100% follow Back !! 【केवल हिन्दुत्व के दिवाने जुड़ें 】
Aug 1, 2023 • 15 tweets • 4 min read
महत्वपूर्ण जानकारी.
क्या आपको पता है जिस हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के सौंदर्य प्रशासन आप आज खरीद रहे हो
यह ब्रिटेन के दो भाई लीवर ब्रदर्स की कंपनी है
जिन्होंने 1898 में मेरठ के अंदर पहला कारखाना लगाया था
इस कारखाने में नहाने का साबुन बनाया नही गया बल्कि लीवर ब्रदर्स अन्य देशों1-N)
2-N)
से साबुन लाकर यहां सप्लाई करते थे, आप यूं कह सकते हो कि भारत में साबुन से नहाने का का प्रयोग 1898 में किया था..!
मगर यह साबुन सिर्फ अंग्रेजों को और राजे महाराजाओं को ही दिया जाता था आम जनता को साबुन नहीं दिया जाता, ब्रिटिश सेना में जो हमारे भारतीय सैनिक थे उन्हें हर महीने
May 18, 2023 • 8 tweets • 2 min read
*'ताइवान के लोग भारतीयों से नफरत करते हैं क्यों...?*
*जानना जरूरी है!*
👇🤦♂️👇
*ताइवान में करीब एक वर्ष बिताने पर एक भारतीय महानुभाव की कई लोगों से दोस्ती हो चुकी थी, परंतु फिर भी उन्हें लगा कि वहाँ के लोग उनसे कुछ दूरी बनाकर रखते हैं, वहाँ के किसी दोस्त ने कभी
(1-N)
2-N)
उन्हें अपने घर चाय के लिए तक नहीं बुलाया था...?*
*उन्हें यह बात बहुत अखर रही थी अतः आखिरकार उन्होंने एक करीबी दोस्त से पूछ ही लिया...?*
*थोड़ी टालमटोल करने के बाद उसने जो बताया, उसे सुनकर उस भारतीय महानुभाव के तो होश ही उड़ गए।*
*ताइवान वाले दोस्त ने पूछा-*
*“200 वर्ष
May 18, 2023 • 7 tweets • 5 min read
May 17, 2023 • 9 tweets • 3 min read
*नरसंहार का शिकार होने से बचो।*
एक बार की बात है सिंह को भूख लगी और उसने लोमड़ी से कहा-
मेरे लिए कोई शिकार ढूंढकर लाओ, अन्यथा मैं तुम्हें ही खा जाऊँगा।
लोमड़ी एक गधे के पास गई और बोली-- मेरे साथ सिंह के समीप चलो क्योंकि सिंह तुम्हें जंगल का राजा बनाना चाहता है
(1-N)
2-N)
सिंह ने गधे को देखते ही उस पर हमला करके उसके कान काट लिए,
लेकिन गधा किसी प्रकार भागने में सफल रहा। तब गधे ने लोमड़ी से कहा--
तुमने मुझे धोखा दिया सिंह ने तो मुझे मारने का प्रयास किया और तुम कह रही थी कि वह मुझे जंगल का राजा बनायेगा।
लोमड़ी ने कहा-- मूर्खता भरी बात मत करो।
May 16, 2023 • 5 tweets • 2 min read
जलकुंभी एक ऐसा पौधा होता है जो पहले किसी तालाब पोखर में दिखाई देता है।
फिर धीरे धीरे कुछ हफ्तों में तालाब के सब कोनों में एक-दो पौधे तैरते दिखाई देने लगते हैं,बड़े ही सुंदर दिखते है।
फिर अचानक कुछ महीने या सालों में पानी दिखाई देना बंद हो जाता है...
सारे तालाब के ऊपर सिर्फ (1/5
2/5)
हरा हरा ही दिखाई देता है....
पानी की आक्सीजन खत्म होने लगती है.... अंदर का जीवन, मछलियां मरने लगती हैं।
धीरे धीरे पानी सड़ने लगता है । सड़ांध किलोमीटर दूर से महसूस होनी शुरू हो जाती है।
और बाकी प्राणियों का जीवन मुस्किल होना शुरू हो जाता है।
जिस जिस तालाब में ये जलकुंभी
May 12, 2023 • 4 tweets • 2 min read
#साइकिल की सवारी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए बेहद हानिकारक है....!
सुनने में ये हास्यास्पद लग सकता है , परन्तु सत्य है....
एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि.......
वो गाड़ी नहीं खरीदता,
वो लोन नहीं लेता,
वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता,
1/4)
2/4)
वो तेल नहीं खरीदता,
वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता,
वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता,
वो ट्रैफ़िक फाइन नहीं देता ,
और
तो और
वो मोटा (मोटापा) नहीं होता।
जी हां .....यह सत्य है कि एक स्वस्थ व्यक्ति
अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है, क्योंकि...
वो दवाईयां नहीं खरीदता,
May 5, 2023 • 12 tweets • 4 min read
🤓 मैं मानता हूँ कांग्रेस में कुछ कमियां थी।
🤓 ये सच है कि 24 लाख करोड़ के घोटाले हुए।
🤓 ये सच है कि हिन्दुओ की नही सुनी जाती थी।
🤓 ठीक है मानता हूं कि महँगाई बढ़ते बढ़ते 12% से ऊपर चली गई थी।
🤓 मैं मानता हूं कि आतंकवादी मजबूत थे।
🤓 मैं मानता हूं कि पाकिस्तान और चीन
(1-N)
2-N)
हमारे उपर हावी थे।
🤓 मैं मानता हूं कि अलगाववादियों की चलती थी।
🤓 मैं ये भी मानता हूँ कि विकास दर एक बार को 4% से भी नीचे आ गई थी।
🤓 भगवा आतंकवाद को झूठा प्रचार मिला था।
🤓 चलो ये भी मानता हूं कि विदेशों से परमाणु और सैन्य सौदों में दिक्कत थी।
🤓 10 साल तक कोई बड़े हथियार
मोदी मेरी जात बिरादरी के नहीं हैं,मोदी मेरे गृहक्षेत्र के भी नहीं हैं।
मोदी राज में मैं ठेकेदारी भी नहीं कर रहा हूँ,उनके राज में मुझे यश भारती, पद्मश्री या भारत रत्न भी नहीं मिलेगा इतना तय है...
उल्टा कल को कोई सरकार मुझे गाली फक्कड़ देने
1/7)
2/7)
या किसी मिंयालॉर्ड़ के contempt में उठा के अंदर कर दे तो मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा..
कल को पुलिस मुझे उल्टा टांग दे तो मोदी या अमित शाह मुझे कतई बचाने नहीं आएंगे...
सो कहने का मतलब ये कि मैं किसी लालच में या किसी एजेंडा के तहत मोदी भक्त नहीं हूँ...
मेरा मानना है कि ये
Apr 29, 2023 • 15 tweets • 4 min read
*कुछ तो करना ही होगा"*
मतदाता गलत,
देश की संसद गलत,
प्रधानमंत्री गलत,
मंत्रिमंडल गलत,
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई पूरी सरकार गलत,
कृषि कानून गलत,
370 का हटना गलत,
G S T गलत,
मेक इन इंडिया गलत,
आत्मनिर्भर भारत गलत,
राम मंदिर गलत,
घुसपैठियों को हटाने के लिये कानून गलत
1-N)
2-N)
राफेल गलत,
सर्जिकल स्ट्राइक गलत,
एयर स्ट्राइक गलत,
सर्वोच्च न्यायालय गलत,
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति गलत,
समिति के सदस्य गलत,
जीयो गलत,
जीयो का टॉवर गलत,
पतंजली गलत,
रामदेव गलत,
मीडिया गलत,
वैक्सीन गलत,
*भारत देश ही गलत,*
*बस सही है तो..*
सारे रास्तों पर डेरा जमाये
Apr 27, 2023 • 7 tweets • 2 min read
चार मित्र थे.. Fake ID में नाम हिन्दुओं के -
1 सोहराब - सुनील यादव
2 सरफराज - अमित मिश्रा
3 हामिद कुरैशी - नागेंद्र कुमार पासवान
4 अहमद - सुरेन्द्र सिंह
अब सुनील यादव (सोहराब) पोस्ट डालता हैं कि - "धर्म के नाम पर ब्राह्मणों ने हमेशा हमारा शोषण
(1/6)
2/7)
शोषण किया है कोई देवी देवता नहीं होता हिन्दू धर्म सिर्फ ब्राह्मणों का बकवास है ये सब बीजेपी और आरएसएस वाला है।
अब शुरू होता है इस नाटक के बाकि तीनो किरदारों का तमाशा देखिए कमेंट बॉक्स में।
Comment
सुरेंद्र सिंह उर्फ (अहमद)-
"ऐ सुनील यादव खबरदार जो हिन्दू धर्म के बारे में
Apr 5, 2023 • 4 tweets • 1 min read
"चिदम्बरम"- 10 साल तक, "मंत्री" रहते, -"जिस घर" में रहते थे ?
वह "बंगला" उन्होंने -"अपनी पत्नी" के नाम लिया था l
दोनों उसी में रहते थे l
लेकिन,"भारत सरकार" से- "पत्नी को मकान मालिक" दिखाकर;- "20 लाख रू हर महीना किराया लेते थे"।*
*💪"दूसरा नया संसद भवन" बन रहा है ...l
(1/4)
2/4)
यानि :- "विस्टा",,,,👇*
*🧐👉"भारत सरकार" के 30-40 मंत्रालय, -"किराये की बिल्डिंग" में चलते हैं..l
एक मंत्रालय का "किराया"- "एक साल का 20-25 करोड़" हैं l
और
सारे मंत्रालय के -"मकान मालिक",-" केवल कांग्रेसी व बामपंथी" हैं l 🤔🧐इसीलिए - "नया संसद" बनने का -"विरोध" कर रहे
Apr 4, 2023 • 12 tweets • 4 min read
अपनी मृत्यु और अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है
बाकी तो मौत का आनन्द ही लेता है इंसान
अंत तक पूरा पढ़ना
✍️ मौत के स्वाद का चटखारे लेता मनुष्य
थोड़ा कड़वा लिखा है पर मन का लिखा है
मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है
बकरे का,
गाय का,
भेंस का,
ऊँट का,
सुअर,
हिरण का,
(1-N)
2-N)
पाए का,
तीतर का,
मुर्गे का,
हलाल का,
बिना हलाल का,
ताजा बकरे का,
भुना हुआ,
छोटी मछली,
बड़ी मछली,
हल्की आंच पर सिका हुआ ।
न जाने कितने बल्कि अनगिनत स्वाद हैं मौत के ।
क्योंकि मौत किसी और की, और स्वाद हमारा
स्वाद से व्यवसाय बन गई मौत ।
मुर्गी पालन,
Apr 3, 2023 • 6 tweets • 2 min read
। जातिवादी_हिन्दू_ना_पढें दूर रहे ।
एक गांव में राजपूत, ब्राह्मण, बनिये, तेली, हरिजन आदि जातिके लोग रहते थे, सभी मिलजुल कर शान्ति से रहते थे।
एक दिन गांव के मुखिया के पास एक मुस्लिम अपनी पत्नी और आठ बच्चों के साथ आया और गांव मे रहने की भीख मांगने लगा गांव वालों ने फैसला
1/6)
2/6)
किया ओर उस मुस्लिम को रहने की अनुमति दी ,लेकिन तेली और हरिजनों ने इसका विरोध किया पर राजपूतों और ब्राह्मणों ने नहीं माना ओर मुस्लिम को गांव मे रहने की अनुमति दे दी।
दिन गुजरते गये और मुस्लिम के आठों बच्चे बड़े हो गए जब उनकी शादी की बारी आई तो मुस्लिम पहले राजपूतों के पास
Mar 31, 2023 • 4 tweets • 1 min read
📢 आप पर हमला हो जाता है *इस्लामी भीड़* का! आपके पास बहुत पैसा है, रुपया है।
आप जान बचाकर भागते हो।
आपका मकान तोड़-फोड़ दिया जाता है।
बीवी और
बच्चों की पिटाई हो जाती है।
पुलिस पर जाते हो वोट बैंक के दबाव में मुसलमानों पर कार्यवाही नहीं होती!
आप *संघ* के कार्यालय जाते हो!
1/4)
2/4)
बजरंग दल* के पास जाते हो। अपने *हिन्दू* होने की दुहाई देते हो।
वहाँ आपसे पूछा जाएगा - आप कितने लोग इकट्ठे कर सकते हो DM के पास जाने के लिए?
आप कहते हो - जी, मैं तो कामकाजी आदमी हूँ। मेरा किसी से सम्पर्क नहीं है!
फिर सवाल होगा - हम आपके लिए क्यों जायँ??
तो क्या आपके पास
Mar 29, 2023 • 4 tweets • 1 min read
"एक कांग्रेसी के पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,
आरती की थाली काँग्रेसी के सामने आने पर,
काँग्रेसी ने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।
कांग्रेसी के कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर
1/3)
(2/3)
कांग्रेसी की ओर 2000 रूपये का नोट बढ़ाया ।
कांग्रेसी ने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।
कांग्रेसी को अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।
बाहर निकलते समय ने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब आंटी ने उस कांग्रेसी को बताया कि
Mar 21, 2023 • 5 tweets • 2 min read
एक बार आतंकियों की जमात नें Russian Government के दस Officers उठा लिए और धमकी दी की Russian Jail में बंद उनके आतंकी साथियों को नहीं छोड़ा गया तो वे एक एक को मार देंगे।
Russian Government नें साफ मना कर दिया।
फिर क्या ?
आतंकियों नें उनके एक Officer की गर्दन काटकर Russia को
(1/5)
2/5)
भेज दिया। बदले में Russian Government नें Action का जबरदस्त Reaction देते हुए आतंकियों के सभी परिवार और करीबियों की गर्दनें काट काट कर भेजना शुरू कर दिया कटी फटी अपनें लोगों की गर्दनें देखकर आतंकियों की जान निकल गयी।
बोले:- हम आपके Officers release कर रहे हैं।
आप हमारे लोगों
Mar 20, 2023 • 7 tweets • 2 min read
लड़की हुई है?
पति ने पूछा...
पत्नी को इसी प्रश्न की उम्मीद थी, उसने उम्मीद नहीं की थी कि पति सबसे पहले उसका हाल चाल जानेगा।
पत्नी ने सिर्फ पलके झुका दी, पति इसे हाँ समझे या हाँ से ज्यादा कुछ और,
लेकिन पत्नी के पलकें झुका देने भर में इतनी दृढ़ता थी कि वह कह देना चाहती है
(1-N)
2-N)
कि हाँ लड़की हुई है
और
वह इसे पालेगी, पढ़ाएगी !
अब क्या करेगी तू?
पति ने पूछा...
पालूंगी, और क्या करुँगी....
शादी कैसे करेगी ?
अभी तो पैदा हुई है जी , शादी के नाम पर अभी क्यों सूखने पढ़ गये आप....
तू जैसे जानती नहीं, तीन-तीन बेटियां हो गयी हैं,
हाथ पहले से टाइट है,
Mar 18, 2023 • 4 tweets • 1 min read
जानिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अरबी में, अजान में क्या बोला जाता है!
सर्वप्रथम चार बार 'अल्लाहो अकबर' यानी अल्लाह सबसे बड़ा है !
इसके बाद दो बार 'अशहदो अल ला इलाह इल्लल्लाह' अर्थात मैं गवाही देता हूँ
कि अल्लाह के सिवा कोई पूज्य नहीं है।
फिर दो बार
(1/4)
2/4)
'अशहदु अन-ना मुहम्मदर्रसूलुल्लाह'
जिसका अर्थ है- मैं गवाही देता हूँ कि हजरत मुहम्मद अल्लाह के रसूल (उपदेशक) हैं।
फिर दाहिनी ओर मुँह करके दो बार 'हय-या अललसला' अर्थात आओ नमाज की ओर।
फिर बांई ओर मुँह करके दो बार 'हय-या अलल फलाह' यानी आओ कामयाबी की ओर
इसके बाद सामने (पश्चिम)
Feb 17, 2023 • 8 tweets • 2 min read
एक जमाना था ..
कानपुर की "कपड़ा मिल" विश्व प्रसिद्ध थीं कानपुर को "ईस्ट का मैन्चेस्टर" बोला जाता था।
लाल इमली जैसी फ़ैक्टरी के कपड़े प्रेस्टीज सिम्बल होते थे. वह सब कुछ था जो एक औद्योगिक शहर में होना चाहिए।
मिल का साइरन बजते ही हजारों मज़दूर साइकिल पर सवार टिफ़िन लेकर
(1/7)
2/7)
फ़ैक्टरी की ड्रेस में मिल जाते थे।
बच्चे स्कूल जाते थे। पत्नियाँ घरेलू कार्य करतीं ।
और इन लाखों मज़दूरों के साथ ही लाखों सेल्समैन, मैनेजर, क्लर्क सबकी रोज़ी रोटी चल रही थी।
______
फ़िर "कम्युनिस्टो" की निगाहें कानपुर पर पड़ीं.. तभी से....बेड़ा गर्क हो गया।
"आठ घंटे
Feb 15, 2023 • 9 tweets • 3 min read
।।।।। विदेशी आक्रांता ।।।।।
👉यह दृश्य है कर्नाटक राज्य के एक मंदिर का और इसी प्रकार के दृश्य आपको दक्षिण भारत में
और
भी बहुत मिल जाएंगे जहां नंदी की खंडित प्रतिमा आपको मिलेगी
👉क्योंकि कुछ लोग यहां आए थे जिन्हें यह पसंद नहीं था जब भी उन्हें कोई पसंद नहीं आता था
(1-N)
2-N)
वह उन्हें तोड़ दिया करते थे
और
पसंद आने पर उठा कर ले जाया करते थे
👉पसंद नहीं आने पर नालंदा को आग लगा दी जाती थी और पसंद आने पर औरतें उठा ली जाती थी
👉आपको भारत में लगभग सभी राज्यों में ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जहां पर टूटे हुए मंदिर और धरोहर आज भी मौजूद है
क्योंकि
Dec 31, 2022 • 7 tweets • 2 min read
🔸️नया केवल एक दिन ही नही कुछ दिन तो नई अनुभूति होनी ही चाहिए। आखिर हमारा देश त्योहारों का देश है।🔸️
ईस्वी संवत का नया साल 1 जनवरी को और
🇮🇳भारतीय नववर्ष (विक्रमी संवत) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है।
आईये देखते हैं दोनों का तुलनात्मक अंतर:
🔺️प्रकृति
1/7)
2/7)
एक जनवरी को कोई अंतर नहीं जैसा दिसम्बर वैसी जनवरी..
वही चैत्र मास में चारो तरफ फूल खिल जाते हैं, पेड़ो पर नए पत्ते आ जाते हैं।
चारो तरफ हरियाली मानो प्रकृति नया साल मना रही हो I
🔺️मौसम,वस्त्र-
दिसम्बर और जनवरी में वही वस्त्र, कंबल, रजाई, ठिठुरते हाथ पैर.. लेकिन