चतुर्भुज_चौमुखी ™【The©Banker】 Profile picture
Banker ↔️ Engineer 🚫Tweets/Views are Personal & Retweets not Endorsed. #चतुर्भुज_का_चश्मा👓 https://t.co/TyV3gEWglR -filter:me
Jul 30, 2020 7 tweets 5 min read
#चतुर्भुज_का_चश्मा 【 CKC-1005】

संदर्भ :- मौलिक अधिकार बैंकर की दृष्टिकोण से ।

हमारे वर्तमान संविधान में छः मौलिक अधिकार हैं ।
आइये हम इन्हें एक बैंकर की वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से देखते हैं।

1. समानता का अधिकार - एक सा नियम, और एक ढंग से लागू , पर वेतन में CPC कहाँ है? कर्मचारियों को उनके मेहनत के हिसाब से अन्य विभागों से बहुत ही कम वेतन मिलता है ।
काम के बोझ को अगर वेतन से जोड़ा जाए तो असमानता अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
#WeDemandCPC

2. स्वतंत्रता का अधिकार : बैंकर्स के स्वतंत्र तथा उन्मुक्त विचारो का सदैव हनन ही हुआ है , उनकी बुलंद आवाज़ को
Jul 27, 2020 7 tweets 11 min read
#चतुर्भुज_का_चश्मा

संदर्भ :- बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा ।

बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा अभी भी हासिये पर ही है, बार बार होने वाली अप्रिय तथा हिंसक घटनायें इसका उदाहरण है , जो की लगातार और भी बढ़ती जा रही है ।
हाल ही में यू.पी. ग्रामीण बैंक में अधिकारियों के साथ हुआ अभद्र व्यवहार इसका जीता जागता उदाहरण है , जो सफेद टोपी वाले नेता जी द्वारा किया गया ।
नेता जी का इतना ज्यादा दवाब होता है जैसे की बैंक उनकी है, कर्मचारी उनके है उसका उदाहरण आज की घटना

जहां नेता जी जमाने भर का ज्ञान दे रहे है, पर उस कर्मचारी को अपना काम नहीं करने दे रहे