Rajneesh Bhardwaj Profile picture
बाग़ी बैंकर from बिहार; बाग़ी है स्वभाव से,बैंकिंग मेरा काम;रहने वाले है बिहार के,यहीं होगा पूर्ण विराम। All the tweets/views r personal,rt is not endorsed.
Aug 30, 2020 7 tweets 4 min read
Thread
चर्चा #नीति_आयोग द्वारा प्रस्तावित #डाक_बैंक पर ।

ग्रामीण बैंक की स्थापना का मूल उद्देश्य भारत की वैसी आबादी जो गाँवों मे या दूरदराज़ इलाक़े मे बस्ती हैं उन्हें बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाना हैं।अपर्याप्त सुविधा ,कम कर्मी,बिना भत्ता और कई कमियों के बावजूद १/n
@bankers_we ग्रामीण बैंक अपने मूल उद्देश्य को पूर्ण करते हुए वृतिये समावेशन मे सफल सहभागिता निभा रहा हैं ।अब बात करते हैं लाभ की 2018-19 के दौरान, अधिकतर बैंक अर्थात् 41 आरआरबी ने 1957.24 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।हालाँकि, 12 आरआरबी को 1637.93 करोड़ का घाटा हुआ।२/n
Aug 22, 2020 6 tweets 4 min read
Thread👇
बहुत पुरानी बात हैं...एक जादूगर हुआ करता था , वो जादूगर कम ठग ज़्यादा था ।एक बार वो एक समृद्ध देश में जाता हैं ,वहाँ जनता का शासन हुआ करता था पर लम्बे अरसे से कोई उपयुक्त प्रतिनिधि के अभाव में देश की प्रगति धीमी पर गयी थी । #PvtLtdSarkar १/n इसी का फ़ायदा उठा कर जादूगर अपनी जुगत में लग गया,और भोली जनता को विभिन्न प्रकार का भय दिखा कर जैसे धार्मिक,राजनीतिक,आर्थिक लोगों को डराने लगा।चुकी जादूगर कई महान गुरुओं के साथ समय गुज़ार चुका था तो लोगों के भाव को समझने में क़ामयाब भी हो गया और राजा भी बन गया २/n

#PvtLtdSarkar
Aug 15, 2020 5 tweets 3 min read
अगर आपको याद न हो तो याद दिला दु ,यही वो #AirIndia है ,जिसने किसी सिविल एयरलाइनर के द्वारा किसी युद्ध क्षेत्र से सर्वाधिक लोगो को निकालने के लिए @GWR गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाया था ।आपको जान के आश्चर्य होगा कि 13 अगस्त से 11 अक्टूबर 1990 तक 488 उड़ानों का संचालन1/n करते हुए, 111,000 से अधिक लोगों को ओमान से 4,117 किलोमीटर (2,558 मील) की दूरी पर मुंबई से निकाला गया। कुवैत और इराक से भारतीय प्रवासियों को निकालने के लिए फारस की खाड़ी युद्ध के दौरान ऑपरेशन किया गया था।
अब लोग कहेंगे हम अतीत की सफलताओ को गिना कर वर्तमान और भविष्य को 2/n