सम्पूर्ण महालक्ष्मी पूजा विधि
🧵
दीपावली
मैं "नित्य कर्म पूजा प्रकाश" पुस्तक के बारे में पहले भी कई बार बता चुकी हूं पर बहुत सारे लोगों का कहना है कि वे अभी पुस्तक नही ले पा रहें हैं। लोगों ने ऑनलाइन आर्डर भी किया है पर पुस्तक दीपावली के बाद उन तक पहुंचेगी।
1
इसलिए इस पुस्तक के महालक्ष्मी पूजा खंड की स्क्रीनशॉट शेयर कर रही हूँ। पर ये खंड केवल एक अंश है अगर आप इस पुस्तक को मगाएँगे तो रोज की जाने वाली तथा ऐसी विशेष पूजा की बहुत ही सरल विधि आपको मिल जाएंगी।
2
Oct 28, 2024 • 7 tweets • 3 min read
दीपावली पूजा के लिए लक्ष्मी मूर्ति/चित्र कैसी होनी चाहिए?
🧵
I'm sharing some powerful remedies for the challenges caused by Shani transit. These are highly effective, but it's important to remember that Shani is the planet of karma and justice.
1
Whatever actions—good or bad—you take, you will surely face the consequences, as Shani never leaves any debt unpaid. To fully benefit from these remedies, first understand and follow the law of karma. Only then will you receive the complete blessings of Shani's grace.
2
Sep 5, 2024 • 21 tweets • 5 min read
🔴गणेश चतुर्थी🔴
Thread
भाद्रपद विनायकी चतुर्थी में गणेश भगवान को को 21 प्रकार के पत्रों को विशेष मंत्रों से अर्पित करने का विधान कहा गया है। मंत्र, पौधों के नाम और पौधों के चित्र इस थ्रेड में दिये गए हैं।
'सुमुखाय नमः' - शमीपत्र
'गणाधीशाय नमः' भृंगराज का पत्ता,
Jul 22, 2024 • 7 tweets • 1 min read
🔴विशेष नक्षत्रों में करें ग्रहों के उपाय🔴
श्रावण मास में किये गए ज्योतिष उपाय बहुत जल्दी और प्रभावशाली परिवर्तन लाने वाले होते हैं।
#Thread
1-सूर्य के नक्षत्र
कृतिका
उत्तराफाल्गुनी
उत्तराषाढा
1 2- चंद्रमा के नक्षत्र
रोहिणी
हस्त
श्रवण
3- मंगल के नक्षत्र
मृगशिरा
चित्रा
धनिष्ठा
2
Jul 19, 2024 • 10 tweets • 5 min read
🔴Shravan Remedies🔴
सावन में अपनी महादशा के अनुसार करें उपाय
सूर्य की महादशा
सूर्य की महादशा चल रही है तो सफेद आक के फूलों से करें महादेव का अर्चन, सूर्य अर्घ दें और शिवप्रोक्त सूर्याष्टक का नित्य पाठ करें।
1
चंद्रमा की महादशा
अगर चंद्रमा की महादशा चल रही है तो मिश्री मिश्रित गाय के कच्चे दूध से विशेष कर संध्या में अभिषेक करें महादेव का, सफेद अपराजिता के फूल चढ़ाएं।
शिव मंदिर में रोज़ पिसे चावल की रंगोली बनाएं।
2
Jul 7, 2024 • 5 tweets • 2 min read
🔴Gupt / Varahi Navratra🔴
Maha Vaarahi Ambal
On the auspicious occasion of Ashadiya Navratri, have a glimpse of the various forms of Bhagwati Maha Varahi.
1
She emerged from the Ankusham (weapon) of Devi Sri Lalitha Parameshwari.
She is referred to as the "Dand-Naayika" the punishing Goddess.
2
Jul 1, 2024 • 13 tweets • 5 min read
क्या आप जानते हैं महादेव के ये चमत्कारिक 10 नमस्कार मंत्र❓❓❓
#Thread
🔻Save this Post 🔻
ॐ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नम: शङ्कराय च मयस्कराय च नमः शिव च शिवतराय च।
1
कल्याण एवं सुख के मूल स्रोत भगवन शिव को नमस्कार है। कल्याण के विस्तार करने वाले तथा सुख के विस्तार करने वाले भगवन शिव को नमस्कार है। मङ्गलस्वरूप और मङ्गलमयता की सीमा भगवन शिव को नमस्कार है।
2
Jun 9, 2024 • 10 tweets • 4 min read
🔴Astrology & Remedies 🔴
नवग्रह के देवताओं का दान
🧵
ज्योतिष शास्त्र में दान एक ऐसा साधन है जो भयंकर से भयंकर कष्टकारी ग्रह की पीड़ा को शांत करने में काम आता है।
बस दान किस ग्रह का कारण है ये देखना जरूरी होता है कि कहीं आप कुंडली मे शुभ ग्रहों का दान तो नही कर रहे हैं।
1
सूर्य की दान सामग्री
गुड़, लाल गेहूँ, लाल कपड़ा, सोना, ताँबा, लाल चन्दन, लाल फूल, घृत, केशर, मूंगा, लाल गौ, माणिक यानी मणि कुसुम्भ ।
2
May 30, 2024 • 10 tweets • 3 min read
🔴Astrology & Remedies 🔴
ग्रहों के अधिदेवता प्रत्यधिदेवता
ग्रहों के अधिदेवता पुष्टिकारक होते हैं, चीजों को सुव्यवस्थित करते हैं और आशीष और कृपा प्रदान करते हैं, प्रत्यधिदेवता विघ्नहर्ता होते हैं और दोषों का निवारण करते हैं।
1
इसलिए विशेष परिस्थितियों में, विशेष ग्रहों के अधि और प्रत्यधिदेवता दोनों का जप पूजन करवाना चाहिए।
सूर्य
अधिदेवता-शिव
प्रत्यधिदेवता-अग्नि
2
May 7, 2024 • 9 tweets • 3 min read
हनुमान जी की 9 सिद्ध चौपाइयाँ/ मंत्र
सफलता प्राप्ति के लिए
कवन सो काज कठिन जग माहीं।
जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥
1
रोग नाश के लिए
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बल बीरा।।
2
Apr 13, 2024 • 5 tweets • 2 min read
माला के बिना कैसे करें जप?
करमाला
#Thread
अगर आपके पास जप माला नही है तब भी आप "करमाला" का प्रयोग करके जप कर सकते हैं। बस इसमें देवी और देवताओं के लिए करमाला करने की विधि अलग है।
जैसे नीचे दिये गए चित्र में देव मंत्रों का जप करने की करमाला दी गयी है
1
शक्ति मंत्र या देवी मंत्र की करमाला करने के लिए आपको नीचे दिए गए क्रम में जप करना होता है इसीतरह दस बार जप करने से 100 की संख्या पूरी हो जाएगी, 8 की संख्या पूरी करने के लिए पुनः दूसरे चित्र के अनुसार जप करें।
इस तरह मंत्र की 108 संख्या आप माला के अभाव में भी पूरी कर सकते हैं।
2
Feb 25, 2024 • 9 tweets • 3 min read
🔴Mantra & Stotra🔴
9 very powerful Ashtottar Shatnam Stotra
Thread ➕
9 अष्टोत्तरशत नामावली
नौ बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली अष्टोत्तरशत नामावली, इनसे आप अर्चन करें, इनका जप करें, अपनी आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग करें।
1
श्री विष्णु अष्टोत्तरशतनाम 2- हनुमान/आंजनेय अष्टोत्तरशत नामवाली
Mar 25, 2023 • 5 tweets • 2 min read
🔴Astrology & Remedies🔴
ज्योतिष के कुछ आधारभूत नियमों में संबंधों और समाज के प्रति आपके कर्तव्यों की पूर्ति भी है। हर ग्रह किसी एक संबंध का प्रतिनिधित्व करता है।
सूर्य-पिता
चंद्र-माँ
मंगल-भाई और मित्र
बुध- बहन, बुआ, भतीजी, भांजी आदि
बृहस्पति - गुरु, पति
शुक्र - पत्नी
शनि - सेवक, subordinates
राहु - आप पर निर्भर लोग(रोगी भिक्षु), ससुराल पक्ष
केतु- धर्म कार्य से जुड़े लोग, ननिहाल पक्ष
आप अपने इस संबंधियों के प्रति अच्छा व्यवहार करते हैं उनके प्रति अपने संबंधों का निर्वहन करते हैं तो ग्रहों से संबंधित उपाय
+
Mar 17, 2023 • 4 tweets • 1 min read
~एकादशी व्रत~
🔴Remedies🔴
प्रभासे च कुरुक्षेत्रे केदारे बदरिकाश्रमे ।
काश्यां च सूकरक्षेत्रे ग्रहणे चन्द्रसूर्ययोः ॥
सङ्क्रान्तीनां चतुर्लक्षं दानं दत्तं च यन्नरैः ।
एकादश्युपवासस्य कलां नार्हति षोडशीम् ॥
गर्गसंहिता, माधुर्यखण्ड
अर्थात:-
1
प्रभास, कुरूक्षेत्र, केदार, बदरिकाश्रम, काशी तथा सूकरक्षेत्र में चन्द्रग्रहण, सूर्यग्रहण तथा चार लाख संक्रान्तियों के अवसर पर मनुष्यों द्वारा जो दान दिया गया हो वह, भी एकादशी के उपवास की सोलहवीं कला के बराबर नहीं है।
2
Mar 6, 2023 • 7 tweets • 4 min read
🔴~Astrology&Remedies~ 🔴
~Holi~
Mysterious and Magical Maha-nisha Holika Dahan.
Rahu is called illusion/maya in astrology. And the illusion is removed only by knowledge, Mother Saraswati is the presiding deity of all the knowledge /विद्या.
1
Music songs are also an integral medium of worship. That's why song music has a special role in almost all festivals, Holika also has a tradition of Phagwa/Holi songs, singing and playing the song with great enthusiasm, the confusion/illusion/माया will go away.
2
Feb 27, 2023 • 5 tweets • 2 min read
मंत्र जप का फल क्यों नही मिलता?
~AstroRemedies~
लोगों का प्रश्न होता है कि हमने मंत्र जप किया पर कोई लाभ नही हुआ तो हमे समझना होगा कि मंत्र केवल मन से नही बल्कि भावना से जुड़कर होना चाहिए। जब तक मंत्र से आपके भाव नही जुड़ेंगे तब तक मंत्र सिर्फ शब्दों का एक समूह बनके रह जाएंगे।
सबसे पहले जरूरी है कि मंत्र अथवा स्तोत्र का मर्म/अर्थ आपको पता हो, जब अर्थ पता होगा तभी भावनात्मक रूप से अपनी कामनाओं के लिए हर शब्द के साथ देवता के लिए आपके मन मे निवेदन और अंतर्नाद होगा।
दूसरा सबसे बड़ा कारण है जप की गुणवत्ता से ज्यादा जप संख्या पर ध्यान देना,
Feb 23, 2023 • 16 tweets • 6 min read
~हवन-यज्ञ~
~Remedies~
सनातन धर्म में हवन/यज्ञ सिर्फ धर्मिक कर्मकांड भर नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक व पर्यावरण में शुद्धता लाने वाली अद्भुत चिकित्सीय प्रणाली है।
देखा जाए तो हवन के विस्तृत वैज्ञानिक पक्ष को कुछ शब्दों में लिख पाना संभव नही फिर भी प्रयास करूँगी
+
कि इसके सभी मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाल सकूँ। हवन में कई प्रकार की समिधा (लकड़ी) का प्रयोग होता है पर आम की लकड़ी के प्रयोग को सभी जानते हैं इस लकड़ी के घी के साथ जलने पर Formic aldehyde नाम का गैसीय तत्व बनाती है।जो खतरनाक जीवाणुओं और बैक्टीरिया के लिए एक प्राकृतिक
+
Feb 21, 2023 • 8 tweets • 3 min read
~Medical-Astrology~
चिकित्सीय_ज्योतिष
चिकित्सीय ज्योतिष के विषय मे बात करती हूँ तो अक्सर लोग हैरान हो जाते हैं कि कैसे बिना जांच के पूर्व में हुए/वर्तमान के/या भविष्य में होने वालें रोगों के विषय मे बिना जाँच के सटीक जानकारी सिर्फ जातक की कुंडली से निकल आती है।
हमें समझना होगा कि ज्योतिष गणनाओं पर आधारित एक विशुद्ध विज्ञान है। कुंडली की सटीकता/समय इत्यादि सही होने चाहिए तो व्यक्ति की शारीरिक संरचना से लेकर आंतरिक रोगों भी की कही जाती है।
दुःख ये है कि आजकल इस विद्या में जरूरत से ज्यादा प्रोफेशनल बनकर कुछ लोग इस विद्या को बदनाम करते हैं
Feb 17, 2023 • 11 tweets • 2 min read
What are the 8 Manifestations of Shiva?
Concept,Mantra & Shivlingam.
1-10🧵
Ashtmurthi (अष्टमूर्ति) refers to the eight cosmic forms of Shiva
The Earth (kshitiz), the Waters (apas/ap), the Fire (anala), the Wind (Vayu), the Ether (akasha), the Sun (surya), the moon (soma) and
the sacrificer (yajamana).
Sarva, Bhava, Rudra, Ugra, Bhima, Ishaan, Mahadeva and Pashupati are the manifestations of Shiva who shall be worshipped with these cosmic bodies respectively”.
(शर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, ईशान, महादेव और पशुपति)
Feb 16, 2023 • 4 tweets • 1 min read
शिवार्चन किस दिशा में रहकर करें?
~शिवरात्रि~
~Shivaratri~
रात्रावुदण्मुखः कुर्याद्देवकार्यं सदैव हि।
शिवार्चनं सदाप्येवं शुचिः कुर्यादुदण्मुखः।।
न प्राचीमग्रतः शंभोर्नोदीचीं शक्तिसंहितान्। न प्रतीचीं यतः पृष्ठमतो ग्राह्यं समाश्रयेत् ।। शिवपुराण, वि0सं0
जहाँ शिवलिंग स्थापित हो, उससे पूर्व दिशा का आश्रय लेकर नहीं बैठना या खड़ा होना चाहिये; क्योंकि वह दिशा भगवान् शिव के आगे या सामने पडती हैं | (इष्टदेवका सामना रोकना ठीक नहीं ) |