सा विद्या या विमुक्तये Profile picture
Researcher : Jyotish | Puran | Herbalist || Scientifically Religious✡️⚛️ Staunch Sanatani || देवभूमि || ब्राह्मणी || 🇮🇳 नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे...🚩
ॐआनंदमॐ Profile picture 1 subscribed
Apr 13 5 tweets 2 min read
माला के बिना कैसे करें जप?

करमाला

#Thread

अगर आपके पास जप माला नही है तब भी आप "करमाला" का प्रयोग करके जप कर सकते हैं। बस इसमें देवी और देवताओं के लिए करमाला करने की विधि अलग है।
जैसे नीचे दिये गए चित्र में देव मंत्रों का जप करने की करमाला दी गयी है

1 Image शक्ति मंत्र या देवी मंत्र की करमाला करने के लिए आपको नीचे दिए गए क्रम में जप करना होता है इसीतरह दस बार जप करने से 100 की संख्या पूरी हो जाएगी, 8 की संख्या पूरी करने के लिए पुनः दूसरे चित्र के अनुसार जप करें।

इस तरह मंत्र की 108 संख्या आप माला के अभाव में भी पूरी कर सकते हैं।

2 Image
Feb 25 9 tweets 3 min read
🔴Mantra & Stotra🔴

9 very powerful Ashtottar Shatnam Stotra

Thread ➕

9 अष्टोत्तरशत नामावली

नौ बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली अष्टोत्तरशत नामावली, इनसे आप अर्चन करें, इनका जप करें, अपनी आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग करें।

1
श्री विष्णु अष्टोत्तरशतनाम Image 2- हनुमान/आंजनेय अष्टोत्तरशत नामवाली Image
Mar 25, 2023 5 tweets 2 min read
🔴Astrology & Remedies🔴

ज्योतिष के कुछ आधारभूत नियमों में संबंधों और समाज के प्रति आपके कर्तव्यों की पूर्ति भी है। हर ग्रह किसी एक संबंध का प्रतिनिधित्व करता है।
सूर्य-पिता
चंद्र-माँ
मंगल-भाई और मित्र
बुध- बहन, बुआ, भतीजी, भांजी आदि बृहस्पति - गुरु, पति
शुक्र - पत्नी
शनि - सेवक, subordinates
राहु - आप पर निर्भर लोग(रोगी भिक्षु), ससुराल पक्ष
केतु- धर्म कार्य से जुड़े लोग, ननिहाल पक्ष
आप अपने इस संबंधियों के प्रति अच्छा व्यवहार करते हैं उनके प्रति अपने संबंधों का निर्वहन करते हैं तो ग्रहों से संबंधित उपाय

+
Mar 17, 2023 4 tweets 1 min read
~एकादशी व्रत~

🔴Remedies🔴

प्रभासे च कुरुक्षेत्रे केदारे बदरिकाश्रमे ।
काश्यां च सूकरक्षेत्रे ग्रहणे चन्द्रसूर्ययोः ॥
सङ्क्रान्तीनां चतुर्लक्षं दानं दत्तं च यन्नरैः ।
एकादश्युपवासस्य कलां नार्हति षोडशीम् ॥
गर्गसंहिता, माधुर्यखण्ड

अर्थात:-
1 प्रभास, कुरूक्षेत्र, केदार, बदरिकाश्रम, काशी तथा सूकरक्षेत्र में चन्‍द्रग्रहण, सूर्यग्रहण तथा चार लाख संक्रान्तियों के अवसर पर मनुष्‍यों द्वारा जो दान दिया गया हो वह, भी एकादशी के उपवास की सोलहवीं कला के बराबर नहीं है।

2
Mar 6, 2023 7 tweets 4 min read
🔴~Astrology&Remedies~ 🔴

~Holi~

Mysterious and Magical Maha-nisha Holika Dahan.

Rahu is called illusion/maya in astrology. And the illusion is removed only by knowledge, Mother Saraswati is the presiding deity of all the knowledge /विद्या.
1 Music songs are also an integral medium of worship. That's why song music has a special role in almost all festivals, Holika also has a tradition of Phagwa/Holi songs, singing and playing the song with great enthusiasm, the confusion/illusion/माया will go away.
2
Feb 27, 2023 5 tweets 2 min read
मंत्र जप का फल क्यों नही मिलता?
~AstroRemedies~

लोगों का प्रश्न होता है कि हमने मंत्र जप किया पर कोई लाभ नही हुआ तो हमे समझना होगा कि मंत्र केवल मन से नही बल्कि भावना से जुड़कर होना चाहिए। जब तक मंत्र से आपके भाव नही जुड़ेंगे तब तक मंत्र सिर्फ शब्दों का एक समूह बनके रह जाएंगे। ImageImage सबसे पहले जरूरी है कि मंत्र अथवा स्तोत्र का मर्म/अर्थ आपको पता हो, जब अर्थ पता होगा तभी भावनात्मक रूप से अपनी कामनाओं के लिए हर शब्द के साथ देवता के लिए आपके मन मे निवेदन और अंतर्नाद होगा।

दूसरा सबसे बड़ा कारण है जप की गुणवत्ता से ज्यादा जप संख्या पर ध्यान देना,
Feb 23, 2023 16 tweets 6 min read
~हवन-यज्ञ~
~Remedies~

सनातन धर्म में हवन/यज्ञ सिर्फ धर्मिक कर्मकांड भर नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक व पर्यावरण में शुद्धता लाने वाली अद्भुत चिकित्सीय प्रणाली है।
देखा जाए तो हवन के विस्तृत वैज्ञानिक पक्ष को कुछ शब्दों में लिख पाना संभव नही फिर भी प्रयास करूँगी

+ कि इसके सभी मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाल सकूँ। हवन में कई प्रकार की समिधा (लकड़ी) का प्रयोग होता है पर आम की लकड़ी के प्रयोग को सभी जानते हैं इस लकड़ी के घी के साथ जलने पर Formic aldehyde नाम का गैसीय तत्व बनाती है।जो खतरनाक जीवाणुओं और बैक्टीरिया के लिए एक प्राकृतिक
+
Feb 21, 2023 8 tweets 3 min read
~Medical-Astrology~

चिकित्सीय_ज्योतिष
चिकित्सीय ज्योतिष के विषय मे बात करती हूँ तो अक्सर लोग हैरान हो जाते हैं कि कैसे बिना जांच के पूर्व में हुए/वर्तमान के/या भविष्य में होने वालें रोगों के विषय मे बिना जाँच के सटीक जानकारी सिर्फ जातक की कुंडली से निकल आती है। हमें समझना होगा कि ज्योतिष गणनाओं पर आधारित एक विशुद्ध विज्ञान है। कुंडली की सटीकता/समय इत्यादि सही होने चाहिए तो व्यक्ति की शारीरिक संरचना से लेकर आंतरिक रोगों भी की कही जाती है।
दुःख ये है कि आजकल इस विद्या में जरूरत से ज्यादा प्रोफेशनल बनकर कुछ लोग इस विद्या को बदनाम करते हैं
Feb 17, 2023 11 tweets 2 min read
What are the 8 Manifestations of Shiva?
Concept,Mantra & Shivlingam.

1-10🧵

Ashtmurthi (अष्टमूर्ति) refers to the eight cosmic forms of Shiva
The Earth (kshitiz), the Waters (apas/ap), the Fire (anala), the Wind (Vayu), the Ether (akasha), the Sun (surya), the moon (soma) and the sacrificer (yajamana).
Sarva, Bhava, Rudra, Ugra, Bhima, Ishaan, Mahadeva and Pashupati are the manifestations of Shiva who shall be worshipped with these cosmic bodies respectively”.
(शर्व, भव, रुद्र, उग्र, भीम, ईशान, महादेव और पशुपति)
Feb 16, 2023 4 tweets 1 min read
शिवार्चन किस दिशा में रहकर करें?

~शिवरात्रि~
~Shivaratri~

रात्रावुदण्मुखः कुर्याद्देवकार्यं सदैव हि।
शिवार्चनं सदाप्येवं शुचिः कुर्यादुदण्मुखः।।
न प्राचीमग्रतः शंभोर्नोदीचीं शक्तिसंहितान्। न प्रतीचीं यतः पृष्ठमतो ग्राह्यं समाश्रयेत् ।। शिवपुराण, वि0सं0 जहाँ शिवलिंग स्थापित हो, उससे पूर्व दिशा का आश्रय लेकर नहीं बैठना या खड़ा होना चाहिये; क्योंकि वह दिशा भगवान् शिव के आगे या सामने पडती हैं | (इष्टदेवका सामना रोकना ठीक नहीं ) |
Feb 15, 2023 13 tweets 4 min read
~Astrology & Remedies~

आज मंगल ग्रह और मांगलिक दोष पर चर्चा करते हैं।

Read🧵1-14

अक्सर मंगल और मांगलिक दोष के नाम पर लोग बहुत डराए जाते हैं। मंगल ग्रह और मांगलिक दोष/योग कैसे हमें प्रभावित करते हैं आज ये देखेंगे।
1 Image मंगल ग्रह ऊर्जा, आत्मविश्वास, निडरता, नेतृत्व के गुण, जल्दबाजी, जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना, जल्दी गुस्सा आना, रक्त, भाई/मित्र, ज़मीन का कारक ग्रह है। ग्रहो में मंगल को सेनापति की संज्ञा दी गयी है अच्छे सेनापति के क्या गुण होने चाहिए ये अब आप सोच लीजिये।
2
Feb 12, 2023 9 tweets 2 min read
Lotus Flower in Hinduism – Significance and Symbolism

🧵

Lotus Flower is one of the holiest symbols in the Hindu religion. It is believed that Lord Brahma emerged from the navel of Lord Vishnu sitting on a lotus. Bhagwati Saraswati, the Goddess of learning is shown sitting on a lotus. The Lotus flower is a symbol of eternity, plenty, and good fortune, and Devi Lakshmi, the goddess of wealth, is usually depicted with a lotus flower.
Feb 11, 2023 22 tweets 3 min read
12 Rashis Related with Dwadas Jyotirlingas.

~Long 🧵~

Shiva can grant life to the dying native – example of this is Markandeya who was supposed to die at age 12, 
In a horoscope if a planet is either neecha or Maraka the best possible remedy is to worship the Jyotirling. associated with the sign of exaltation of the said planet.   By doing this it shall help in canceling the weakness caused by neecha graha.
Feb 9, 2023 4 tweets 1 min read
"Shri Ram Raksha Stotram" is a
powerful protective Chant.

~RamRakshaStotram~

~Thread~

आदिष्टवान् यथा स्वप्ने रामरक्षांमिमां हरः ।
तथा लिखितवान् प्रातः प्रबुद्धो बुधकौशिकः ।।

1 This protective chant of shri Ram was told by Mahadev in the dream,
And was written down by Budha
Koushika without leaving a letter the next morning.

2
Nov 14, 2022 9 tweets 3 min read
#भस्म #राख का महत्व

#Thread जो बनती थी लकड़ी तथा गोबर के कण्डों के जलाये जाने से। चूल्हे की राख का रासायनिक संगठन है ही कुछ ऐसा ।
आइये चूल्हे की राख का वैज्ञानिक विश्लेषण करें। इस राख में वो सभी तत्व पाए जाते हैं, वे पौधों में भी उपलब्ध होते हैं।
Nov 11, 2022 17 tweets 4 min read
Why is it forbidden in the scriptures to see the back of Krishna/Deities?

#Long_thread

In the Vedic and Puranic scriptures of Sanatan Dharma, many instructions related to worship have been given.

1 In the scriptures, instructions have been given from daily karma to the worship-system and Dev-darshan. Some instructions are also mentioned in the scriptures regarding going to the Devasthan. Some general instructions like going to the temple only after taking a bath,

2
Oct 18, 2022 5 tweets 2 min read
दीपावली पूजा के लिए लक्ष्मी प्रतिमा कैसी होनी चाहिए?
#long_thread

इन्द्रकृत महालक्ष्मी स्तोत्र के अनुसार

नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्तेमहालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥

श्रीपीठ पर विराजित व शंख चक्र और गदायुक्त हों।

नमस्ते गरुड़ारूढे - गरूड़ पर बैठी हई हों। Image पद्मासनस्थिते देवि- कमल आसान पर विराजित हों।

श्वेताम्बरधरे देविनानालङ्कार भूषिते।
जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥

सुन्दर श्वेतवस्त्रों और विभिन्न अलंकार आभूषण आदि से सुसज्जित हों। Image
Sep 22, 2022 5 tweets 1 min read
Navdha Bhakti?

This process is best for devotees who want to maximize their devotion. It is described in the Bhagavad Purana.
1.Shravan Bhakti:- Listening, reading the leelas, Guna & Names. Reading scriptures like Ramayan, Ramcharitmanas, Bhagavad Puran, Bhagavad Gita, etc. 2.Keertan Bhakti:- After listening you should sing the glories and Names of god...another way to meditate on Prabhu.

3.Smaran Bhakti:- Remember the names, gunas, and leelas of God. And think how he had done this Leela and like this.
Sep 20, 2022 4 tweets 1 min read
Meaning of Karpur Gauram Karunavtaram Mantra-

karpūragauraṁ – The one who is as pure/white as camphor (Karpur).

karuṇāvatāraṁ – The personification of compassion.

sansārsāram – The one who is the essence of the world.

1 bhujagendrahāram – The one with the serpent king as his garland.

sadāvasantaṁ hṛdayāravinde – Always residing in the lotus-like heart. Where, Hridaya aravinde means, ‘in the heart, that is (as pure as) lotus’.

2
Sep 6, 2022 13 tweets 3 min read
Story of a British officer who claimed he was saved by Lord Shiva!

#Long_Thread

Hinduism abounds with legends of miracles; superhuman deeds of gods born as humans; and mortals claiming to have been visited by one of the various Hindu deities. But the following story is unique.

A Hindu sights a Hindu god in his dream or has a vision of a god in real life, that’s believable because the person reveres that god. But a Christian claiming to see a Hindu god who ends up saving the man’s life…that’s unheard of.
Aug 19, 2022 11 tweets 2 min read
Kleem mantra significance

#long_thread

ॐ क्लीं कृष्णाय नमः

Kleem is a very popular Beej mantra endowed with miraculous powers. Beej mantras are otherwise known as seed sounds or keys to unlock subtle forces. Beej mantras represent and correspond to universal energies. Chanting them helps open up the spiritual planes and tap the mighty energies to attain some incredible benefits.
The Kleem mantra consists of four syllables namely ka, la, ee and m. These sounds represent the cause, external body, causal body and perfection respectively.