वन्दे मातरम्🚩🚩🚩
RT का अर्थ केवल सहमति नहीं।
मेरे ट्वीट्स Likes में ...
Aug 1, 2020 • 4 tweets • 5 min read
संसार के सात आश्चर्य की सूची बनाने वालों का संभवतः इतना सामर्थ्य ही नहीं था कि वो भारत के सभी मंदिरों को देख सकते, अन्यथा आज सातों आश्चर्य में केवल और केवल हमारे मंदिरों के नाम होते। इन मंदिरों को देखकर कोई भी कह सकता है कि हमारी विरासत कितनी समृद्ध हुआ करती थी।
रोमिला थापर, डीएन झा, आर सी गुहा जैसे लोग इतिहासकार बना दिए गए।फिर उसी दौर में वामपंथियों द्वारा पूरे विश्व में ताज महल और कुतुब मीनार का महिमामंडन किया गया, परन्तु भारत के हजारों हिंदू मंदिरों को इतिहास के पृष्ठों में अनदेखा कर दिया गया।
मुरुदेश्वर मंदिर,कर्णाटक
अघोरी श्मशान में चला जा रहा था कि एक शव ने उस घनघोर रात्रि में चिता से ऊठकर उसे पाँव से खींचकर पटक दिया और छाती पर चढकर ठहाका लगाया- "अघोरी! #राजनीति और #राष्ट्रनीति में अंतर बताओ नहीं तो छाती फाड़कर तेरा रक्त पी जाऊँगा"
अघोरी बिना झिझक के गहरी सांस लेते बोला, “हे शव, कल की बात सुनो! एक मंदबुद्धि बालक ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री झूठा है...भारत की भूमि पर चीन कब्जा कर चुका है और ये बात वहाँ के स्थानीय आम लद्दाखी कह रहे हैं।
उसने नाम समेत चंद लद्दाखीयों के विडीयो प्रस्तुत किया।