Voice Of - सनातन धर्म Profile picture
Health is wealth | जयंतु सनातन धर्म | जय श्री राम 🙏🚩
Nov 14 16 tweets 3 min read
सुबह जमीन पर पैर रखने से पहले के 3
रहस्य जो आपके पूरे दिन को बदल सकते हैं

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇

🧵 Thread Starts…👇 Image 1/

हमारी सुबह… हमारा भाग्य तय करती है।
शास्त्र कहते हैं— “जैसी सुबह, वैसा पूरा दिन।”
और विज्ञान भी यही मानता है कि सुबह का पहला 5 मिनट दिमाग को री-प्रोग्राम कर देता है।
Nov 13 13 tweets 2 min read
जो चूना पान में लगता है वही 70 बीमारियों की दवा है

अगर आप जानते कि पान वाला चूना क्या कर सकता है
तो आप इसे अमृत समझकर पूजते!” 🔥

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵 👇 Image 1️⃣ चूना क्या है?

जिस चूने को आप पान में लगाते हैं, वही कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium Hydroxide) है —
जो हड्डियों, दांतों और दिमाग के लिए एक वरदान है।
पर इसका सही और सीमित सेवन ही चमत्कार करता है।
Nov 6 11 tweets 2 min read
बड़ी पैकिंग = बड़ी बचत?” या बड़ा झांसा?
एक ऐसा thread जो आपकी आँखें खोल देगा

आइए जानते हैं कैसे

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵 👇 A THREAD Image
Image
1.

क्या आपने कभी गौर किया है —
हर दुकान, हर विज्ञापन में कहा जाता है —
“बड़ा पैक लो, ज़्यादा बचत करो!”
लेकिन असलियत में होता क्या है?
आप बचत नहीं, ज़्यादा खर्च कर रहे होते हैं! 💭
Nov 4 9 tweets 2 min read
माइग्रेन सिरदर्द नहीं, मस्तिष्क की चेतावनी है!
लोग इसे साधारण दर्द समझते हैं,
पर असल में ये ऊर्जा असंतुलन का संकेत है।

आईए जानते हैं माइग्रेन के असली कारण और देशी समाधान 👇

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇 A THREAD Image 1.

माइग्रेन कब और क्यों होता है?
सुबह सूरज उगते ही सिर में हल्का दर्द शुरू होता है,
दोपहर तक असहनीय बन जाता है,
और शाम होते-होते थोड़ा घटता है।
👉 यही “क्लासिक माइग्रेन साइकल” है।

मुख्य कारण:
• कम नींद 😴
• भूखे रहना 🍽️
• तनाव 😖
• ठंडी चीजें व देर रात तक जागना ❄️🌙
Nov 2 13 tweets 2 min read
समय नहीं है’ — ये बहाना नहीं,
आपके शरीर की धीमी मौत का पहला संकेत है।”

अगर आपको लगता है कि समय नहीं है इसलिए आप Workout नहीं कर पा रहे… तो ये थ्रेड ज़रूर पढ़ें।”

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵 👇 Image 1.

हम सबके पास समय है — लेकिन प्राथमिकताएँ नहीं हैं।
काम, पैसा, जिम्मेदारियाँ सब कुछ संभाल रहे हैं…
बस अपने शरीर को छोड़कर।
Nov 1 11 tweets 3 min read
देवउठनी एकादशी — जब जागते हैं स्वयं भगवान विष्णु!

आज का दिन सिर्फ एक पर्व नहीं, सृष्टि के पुनः जागरण का क्षण है।
चार महीने की योगनिद्रा के बाद जब भगवान विष्णु “जागते” हैं,
तो संपूर्ण सृष्टि फिर से गति में आती है।

पढ़िए इस पवित्र दिन के पीछे छिपे रहस्य🧵 👇 Image 1. देवों का जागरण दिवस

आषाढ़ शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु क्षीरसागर में सो जाते हैं (देवशयनी एकादशी)।
और चार महीने बाद, कार्तिक शुक्ल एकादशी को वे “जागते” हैं।
इस दिन को कहते हैं — देवप्रबोधिनी एकादशी या देवउठनी एकादशी।
Nov 1 12 tweets 3 min read
जायफल और जावित्री: वो दो मसाले जिनमें छिपा है दिमाग, दिल और पाचन का रहस्य!

एक फल से पैदा होते हैं दो मसाले
जायफल और जावित्री, दोनों में छिपा है स्वाद और औषधि का रहस्य 🌰

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇

A THREAD 🧵👇 Image 1.

क्या आप जानते हैं
👉 एक ही फल से दो मसाले पैदा होते हैं — जायफल (Nutmeg) और जावित्री (Mace)।
दोनों एक ही माँ (वृक्ष) मिरिस्टिका फ्रैग्रैंस (Myristica fragrans) की संतान हैं!
Oct 31 12 tweets 2 min read
सिर्फ 1 मिनट रोज़ जीभ को तालू से लगाइए... और देखिए शरीर खुद कैसे ठीक होने लगता है 👅✨"

आइए जानते हैं कैसे

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇

A THREAD 🧵👇 Image 1.

आपको जानकर हैरानी होगी —
सिर्फ अपनी जीभ को तालू (ऊपरी हिस्से) से लगाने से शरीर में ऐसे बदलाव आते हैं,
जिनके लिए लोग महीनों दवा खाते हैं 💊
Oct 29 10 tweets 2 min read
रात भर करवटें बदलने से बेहतर है
ये 3 चीज़ें अपनाना जो बिना दवा के गहरी नींद दिलाती हैं!” 😴

आईए जानते हैं

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇

A THREAD 🧵👇 Image 1️⃣

क्या आप भी रात को करवटें बदलते रहते हैं?
नींद नहीं आती, दिमाग भागता रहता है?
तो ये थ्रेड आपके लिए है 🧠💤
Oct 29 9 tweets 2 min read
अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है, तो समझिए दिक्कतें दरवाज़े पर खड़ी हैं — दर्द, सूजन और जोड़ों का जलना 🚫

लेकिन बचाव आसान है... बस कुछ चीज़ों से सख्त परहेज़ कीजिए आईए जानते हैं

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें। A THREAD 🧵👇 Image 1.

नॉनवेज से दूरी बनाइए
चिकन, मटन या कोई भी मांसाहारी भोजन — यूरिक एसिड का सबसे बड़ा दुश्मन है।
जितना स्वादिष्ट लगे, उतना ही नुकसानदेह है 👀
Oct 26 10 tweets 2 min read
कैंसर कोई बीमारी नहीं, एक चेतावनी है
कि अब सफाई का वक्त आ गया है

कैंसर बीमारी नहीं शरीर का SOS सिग्नल है कि अब सफाई का वक्त है!

आईए जानते हैं इससे कैसे बचे A THREAD 🧵 👇 Image 1.

कैंसर तब नहीं आता जब शरीर कमज़ोर होता है,
बल्कि तब आता है जब शरीर थक चुका होता है —
हर रोज़ ज़हर झेलते-झेलते।

शरीर कहता है:
“अब बस, मुझे साफ़ करो या मैं खुद को खत्म कर दूंगा।”
Oct 25 8 tweets 2 min read
नशा छुड़ाने की सबसे आसान देसी
तरकीब बिना दवा, बिना साइड इफेक्ट

शराब, गुटखा, तम्बाकू... जो भी नशा हो
इसे 4 दिन में छुड़ा सकता है ये देसी नुस्खा

आइए जानते हैं इसके जबरदस्त फायदे
A THREAD🧵👇 Image 1.

हर नशेबाज़ ये सोचता है
"मैं छोड़ना तो चाहता हूँ, पर दिल और शरीर मानते नहीं।"

क्योंकि नशे की लत सिर्फ आदत नहीं होती —
वो बॉडी की केमिकल डिमांड बन जाती है।
Oct 23 7 tweets 2 min read
सर्दियों में रोटी नहीं, औषधि खाइए
बस आटे में मिलाइए ये 5 चीज़ें…” ❄️🔥

हर सर्दी में वही समस्या
ठंड लगना, जोड़ों का दर्द, खांसी-जुकाम, और दिनभर थकान।
लेकिन अगर आप आटे में सिर्फ 5 चीज़ें मिला लें,
तो आपकी रोटियाँ बन जाएँगी एक Natural Winter Medicine 🌿
👇 आइए जानते हैं वो 5 चमत्कारी चीज़ें A THREAD 🧵👇Image 1.

बाजरा + रागी – Natural Winter Coat
दादी-नानी का राज़ यही था…
सर्दियों में ये दो मोटे अनाज शरीर को भीतर से गर्म रखते हैं।
फाइबर, आयरन और कैल्शियम से भरपूर —
👉 1 किलो गेहूं के आटे में 250g बाजरा या रागी मिलाएँ।

✅ फायदा:
• हड्डियाँ मज़बूत
• कब्ज़ और जोड़ों के दर्द में राहत
• दिनभर एनर्जी
Oct 21 7 tweets 2 min read
Your Body is Full of Toxins Here’s How to Clean It Naturally 🧘‍♂️🌿”

Most people clean their house every week…

But forget to clean the real house they live in — their body.

Let’s talk about natural detox of your body’s 5 most important organs 🧵👇 Image 1. L

iver Detox — The Filter of Your Body
Your liver processes every single thing you eat or drink.
🩸 To clean it naturally:
→ Blend 20g black raisins + 1 glass water and drink it every morning empty stomach for 15 days.
Result: A cleaner liver and better digestion.
Oct 17 10 tweets 2 min read
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी
नस बंद हो तो खुल जाएंगी
बिना सर्जरी, बिना दर्द, सिर्फ देसी ज्ञान से!” 🌿💫

पढ़िए पूरा थ्रेड — शरीर की ब्लॉक नसें खोलने का देसी तरीका 👇

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇 Image (1)

आज की सबसे बड़ी समस्या

गलत खानपान, तनाव, और नींद की कमी —
इन तीनों ने हमारे शरीर की नसों को धीरे-धीरे जाम कर दिया है।

👉 हार्ट ब्लॉकेज,
👉 हाई BP,
👉 सिर दर्द और थकान –
सब इसी “ब्लॉक सर्कुलेशन” की निशानी हैं।
Oct 16 11 tweets 3 min read
कभी सोचा है वो क्या है
जो सर्दियों में शरीर को गर्म, मन को शांत और हड्डियों को मजबूत बनाता है?

वो कोई दवा नहीं... काला तिल और गुड़ हैं भारतीय रसोई के वो खजाने, जिनमें छिपा है सेहत का विज्ञान और परंपरा का रहस्य। 🍯🖤

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵 👇Image
Image
1/

शरीर की लोहे जैसी ताकत का राज़ — तिल
काला तिल आयरन, कैल्शियम, और प्रोटीन से भरपूर होता है।
रोज़ 1 चम्मच तिल खाने से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है और हड्डियाँ मजबूत बनती हैं।
👉 महिलाओं के लिए यह वरदान है — माइग्रेन, PMS, और ऑस्टियोपोरोसिस में बेहद लाभकारी।
Oct 14 10 tweets 2 min read
हड्डियों को बना देगा “लोहा” — नारी साग 🌿

जिसे लोग साधारण साग समझते हैं, वो असल में प्रकृति का चमत्कार है — नारी साग!” 🌿

खाइए इसे और महसूस कीजिए देसी ताकत का जादू
आज साइंस उसे “Natural Medicine” कह रही है!

पढ़िए एक ऐसा थ्रेड जो आपको स्वास्थ्य से भर देगा 🧵👇 Image (१)

इम्युनिटी का पावरहाउस
नारी साग में विटामिन A, C, और K की भरपूर मात्रा होती है —
जो शरीर की इम्यून सिस्टम को भीतर से मजबूत बनाता है और बीमारियों से ढाल की तरह बचाता है।
Oct 13 10 tweets 2 min read
ताकत और स्फूर्ति का खज़ाना
उड़द, शतावरी और अश्वगंधा के लड्डू!” 🌿

क्या आप भी दिनभर थकान, कमजोरी या एनर्जी की कमी महसूस करते हैं?

तो ये थ्रेड आपकी शक्ति और स्फूर्ति वापस लाने वाला है! 🧵👇

2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇 Image ( 1 )

यह कोई सामान्य लड्डू नहीं

ये हैं आयुर्वेदिक एनर्जी बूस्टर लड्डू, जो उड़द की दाल, शतावरी और अश्वगंधा से बनते हैं तीनों ही तत्व शरीर को अंदर से मजबूत और संतुलित करते हैं। 🌿
Oct 12 9 tweets 2 min read
क्या आप भी पूरी रात करवटें बदलते रहते हैं, और सुबह उठते हैं थकान के साथ?

हो सकता है वजह तनाव या मोबाइल नहीं, बल्कि आपके शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी हो।

आइए जानते हैं कौन-से विटामिन्स आपकी नींद छीन रहे हैं, और किन चीज़ों को खाकर आप पा सकते हैं Deep & Peaceful Sleep 🌙🧵👇

बहुत ही ज्ञानवर्धक थ्रेड 2 मिनट का समय निकालकर अवश्य पढ़ें 🧵👇Image
Image
1=

विटामिन D – “The Sunshine Vitamin” ☀️

इसकी कमी से मेलाटोनिन हार्मोन कम बनता है वही हार्मोन जो नींद रेगुलेट करता है।
👉 कम विटामिन D = बार-बार नींद टूटना + सुबह थकान।

🟢 Source: सुबह की धूप, साल्मन फिश, दूध।
Oct 11 7 tweets 2 min read
You don't need a doctor, you need the earth."

Just three things—grass, sun, and soil—

and your body will begin to heal itself. 🧵👇

Learn the ancient secrets that science is now understanding!" 🧵👇 Image 1/ 🦶

Walking Barefoot on Green Grass — The Miracle of Grounding

Walk barefoot on the dewy grass in the morning.
Just 10–15 minutes, and you’ll feel a natural current of calm energy flowing through your body.

Why?
🌿 The Earth carries negative ions,
which neutralize your body’s positive ions (stress, fatigue, heat).

👉 The results:

Better eyesight

Healthier heart rhythm

Improved sleep and focus

Balanced blood pressure

Science calls it “Earthing.”
Ayurveda calls it the “Balancing of Prithvi Tatva.”

Morning grass is the cheapest and most powerful therapy you’ll ever find.
Oct 10 11 tweets 2 min read
अगर दिल की नलियों में blockage है,
तो असली दोषी आपका खाना है
वागभट ऋषि ने बताया था कैसे बचें!" 🍃

Heart Attack surgery से नहीं, रसोईघर से ठीक होता है —

जानिए वो प्राचीन रहस्य जो विज्ञान अब समझ रहा है!" 🧵👇 Image 1.

हर साल लाखों लोग heart attack से मरते हैं…
लेकिन एक ऋषि ने 3000 साल पहले ही इसका असली कारण और इलाज बता दिया था!
नाम था — महाऋषि वागभट (Vagbhata)
जिन्होंने “अष्टांग हृदयम” (Astang Hrudayam) नाम की महान पुस्तक लिखी थी। 📜