Shyam Meera Singh Profile picture
1M+ Community | Now on YouTube- https://t.co/Xf0Zm75Vcb, Previously- @Aajtak, Economic times। 🎓-IIMC| Email~ShyamMeeraSingh@Gmail.Com
Jan 28, 2023 5 tweets 3 min read
Thread: हिंडनबर्ग से बहुत पहले 2017 में पत्रकार- @paranjoygt ने अडानी को एक्सपोज किया, प्रन्जोय ने सबसे पहले स्टोरी की थी कि कैसे सरकार ने अडानी को 500 करोड़ का फायदा पहुंचाया. लेकिन प्रन्जोय पर इतने केस डाल दिए गए कि उन्हें कोर्ट के माध्यम चुप करा दिया गया, उनकी नौकरी छीन ली गई Image प्रन्जोय EPW मैगज़ीन के संपादक थे. अडानी ने EPW मैगज़ीन को नोटिस भेजकर मानहानि का केस करने की धमकी दे डाली. डरकर EPW मैगज़ीन ने अपनी खबर डिलीट कर दी. लेकिन प्रन्जोय पीछे नहीं हटे, परिणाम ये हुआ प्रन्जोय ने अपनी नौकरी को लात मार दी. अडानी ने प्रन्जोय को टारगेट करना शुरू कर दिया (2 Image
Jan 27, 2023 7 tweets 2 min read
THREAD: कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड
-
हिंडनबर्ग रिपोर्ट कहती है कि अडानी ग्रुप में टॉप रैंक्स के 22 लोगों में अडानी के ही परिवार के 8 लोग हैं. परिवारीजनों ने टैक्स हेवन कंट्रीज में फर्जी शेल कंपनियां खोली हुईं हैं. इनका पैसा भारत की अडानी कंपनियों में मूव किया जाता है(1) Hindenburg के अनुसार, अडानी के परिवार के सदस्य इन शेल कंपनियों के माध्यम से एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के फर्जी documentat बनाते हैं, ताकि फेक turnover दिखाया जा सके, इनका संबंध होता है भारत के शेयर मार्किट में लिस्टेड अडानी की कंपनियों से; ताकि अडानी की बैलेंस शीट की हेल्थ सही दिखे(2)
Sep 18, 2022 5 tweets 3 min read
कल NDTV पर केजरीवाल का एक बड़ा सा भव्य प्रोग्राम हुआ। लास्ट में कुछ छात्रों ने पूछा कि सर कॉलेजों में फंड नहीं, टीचर दो महीने से स्ट्राइक पर हैं, क्लासें बंद पड़ी हैं। केजरीवाल बोले मुझे इसकी खबर नहीं थी। पूरी बात होने से पहले ही एंकर ने शो एंड कर दिया। अब नीचे का थ्रेड पढ़िए… DU में क़रीब 91 कॉलेज हैं। क़रीब 12 दिल्ली सरकार के अंदर आते हैं बाक़ी केंद्र सरकार के। लेकिन दिल्ली सरकार के कॉलेजों को फंड की रेगुलर समस्या रहती है। सेलरी ना मिलने पर टीचर पढ़ाना बंद कर देते हैं। जिस NDTV पर केजरीवाल ने ये बात कही कि उन्हें ये खबर ही नहीं है। उसपर भी ये खबर है
Sep 18, 2022 4 tweets 2 min read
CM @ArvindKejriwal कह रहे हैं PMO में हिरेन जोशी हैं जो पत्रकारों को धमकाता है। केजरीवाल जी आपकी ऑफ़िस में सुधीर यादव और आदिल नाम के दो लोग हैं। जो मीडिया को विज्ञापन देते हैं। और आपकी कौन सी ख़बर चले, कौन सी ना चले, ये सम्पादकों को बोलते हैं। क्या ये सच है? आदिल और सुधीर यादव। नाम लेके बता रहा हूँ। आपको क्या लगता है किसी को पता नहीं? सिर्फ़ आपके सोर्स हैं। आप मंच से बोल रहे हैं- मीडिया को धमकाना बंद करो। और खुद की ऑफ़िस के लोग सम्पादकों के पीछे छोड़ रखे हैं कि कोई अस्पतालों, स्कूलों की ख़बर ना दिखाएं। वाह ग़ज़ब। आप तो कम से कम ये बोलने लायक़ नहीं हैं।
Sep 14, 2022 11 tweets 6 min read
IPS सतीश चन्द्र वर्मा: Thread
---
गुजरात कैडर के IPS सतीश चन्द्र वर्मा को IPS संजीव भट्ट की तरह ही उनकी नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. वे इसी 30 सितंबर को रिटायर होने जा रहे थे. केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने, यानी मोदी-शाह ने ऐसा क्यों किया है? जानना है?.. तो आगे पढ़िए..(1) गुजरात में मुस्लिम नाम के लोगों का अक्सर ये प्रचारित करके एनकाउंटर कर दिया जाता कि वे लश्कर ए तैयबा के आतंकी थे, मोदी को मारने आए थे, ऐसे ही इशरत जहाँ नाम की 19 साल की लड़की समेत 4 लोगों को 15 जून, 2004 के दिन मार दिया गया. और कहा गया कि ये आतंकी थे और CM मोदी को मारने आए थे (2)
Sep 12, 2022 10 tweets 3 min read
युगांडा के एक गाँव की कहानी:
2013 में टाइम्स ऑफ़ युगांडा अख़बार में एक खबर छपी। कि एक ज़मींदार के खेत देश में सबसे बेस्ट हैं। जिसमें सबसे अच्छी फसलें होती हैं। लेकिन साल- 2015 में ज़मींदार के बेटे को वो खेत करने के लिए मिल गए। उसने पहले से बने खेतों की मेढ़ पर फूल लगवा दिए (1) कई साल खेती की लेकिन अपने पूर्वजों के बनाए खेतों के अलावा एक बीघा ज़मीन ना ख़रीदी। उसने टाइम्स ऑफ़ युगांडा के अलावा, कल तक टीवी, कुदर्शन टीवी और युगांडा रिपब्लिक के पत्रकारों को बुलाया। अपने खेतों में लगाए फूलों की क्यारियों के फ़ोटो खिंचाए। बोला देखो ये खेत कितने सुंदर हैं (2)
Sep 11, 2022 4 tweets 2 min read
केजरीवाल ने 20 कॉलेज बनाने का वायदा किया था। 7 अस्पताल बनाने का वायदा किया था। काम कितना हुआ?
कॉलेज कितने बनाए- 0
कितने नए स्कूल बनाए? 0
कितने नए अस्पताल बनाए- 0
नए फ़्लाइओवर कितने बनाए- 0
कितनी नई बसें ट्रांसपोर्ट में जोड़ीं- 0 DTC बसों में सर जी ने कितनी बसें जोड़ी हैं उसका RTI, बढ़ाने की जगह बसों की संख्या घट गई।
Aug 21, 2022 4 tweets 1 min read
सोहराबुद्दीन शेख़ को गुजरात में ये बताकर मार दिया गया कि ये लश्कर ए तैयबा का आतंकी था जो मोदी को मारने आया है। इसके बारे में CBI ने चार्जशीट में खुलासा किया था कि ये अमित शाह का ही आदमी था जिसका उपयोग वो सालों से गुजरात के व्यापारियों-उद्योगपतियों से पैसे ऐंठने के लिए करते थे। सोहराबुद्दीन की हत्या को ऐसे प्रदर्शित किया गया कि ये मोदी को इसलिए मारने आया है क्योंकि वो हिंदुओं की रक्षा करता है। जबकि CBI की चार्जशीट कहती है कि हिंदू व्यापारियों, मार्बल व्यापारियों से लाखों रुपए चौथ ऐंठने के लिए इसका उपयोग अमित शाह और DG बंजारा द्वारा किया जा रहा था।
Jul 19, 2021 13 tweets 3 min read
7 महीने पहले जब मैंने आजतक Join किया, तब भी मुझे इस बात का भान था कि मुझे क्या लिखना है, किन लोगों के लिए बोलना है. तब ही से सत्ताधारी दल के समर्थकों द्वारा कंपनी को टैग कर-कर के लिखा जाने लगा था कि 'इस आदमी (मुझे) को आजतक से निकाला जाए, क्योंकि ये मोदी विरोध में लिखता है. (1) बीते कुछ दिनों से भी कंपनी पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्ग के द्वारा ये दवाब बनाया जा रहा था. अंततः मोदी पर लिखे दो ट्वीट के बाद मुझे आजतक से निकाल दिया गया है. मुझे किसी से शिकायत नहीं है. (2)
Jul 19, 2021 4 tweets 2 min read
I am terminated from my channel Aaj Tak (India Today Group) for writing these two tweets on Prime minister Modi. I want to reiterate again and again and again

'Yes! Modi is a shameless prime minister"
Jul 18, 2021 4 tweets 1 min read
आज गूगल कादम्बिनी गांगुली को याद कर रहा है. कादंबनी गांगुली भारत की पहली महिला ग्रेजुएट थीं, पहली महिला डॉक्टर भी, पहली वर्किंग वीमेन भी. कादंबनी जब डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थीं तब कट्टरपंथी हिंदू ग्रुप उनकी पढ़ाई-लिखाई के खिलाफ थे और बदनाम करने के लिए जो बन पड़ता था, करते थे. कट्टरपंथी ग्रुप कादंबनी के खिलाफ इस कदर कैंपेन चला रहे थे कि एक रूढ़िवादी मैगजीन बंगाबासी ने उन्हें वेश्या ही ठहरा दिया. कादम्बिनी ने मैगजीन के एडिटर मोहेश चंद्र पाल के खिलाफ केस किया. मोहेश को अंग्रेजों ने इस बात के लिए 100 रुपए जुर्माना लगाते हुए 6 महीने के लिए जेल में भेज दिया