How to get URL link on X (Twitter) App
प्रन्जोय EPW मैगज़ीन के संपादक थे. अडानी ने EPW मैगज़ीन को नोटिस भेजकर मानहानि का केस करने की धमकी दे डाली. डरकर EPW मैगज़ीन ने अपनी खबर डिलीट कर दी. लेकिन प्रन्जोय पीछे नहीं हटे, परिणाम ये हुआ प्रन्जोय ने अपनी नौकरी को लात मार दी. अडानी ने प्रन्जोय को टारगेट करना शुरू कर दिया (2
गुजरात में मुस्लिम नाम के लोगों का अक्सर ये प्रचारित करके एनकाउंटर कर दिया जाता कि वे लश्कर ए तैयबा के आतंकी थे, मोदी को मारने आए थे, ऐसे ही इशरत जहाँ नाम की 19 साल की लड़की समेत 4 लोगों को 15 जून, 2004 के दिन मार दिया गया. और कहा गया कि ये आतंकी थे और CM मोदी को मारने आए थे (2)
कट्टरपंथी ग्रुप कादंबनी के खिलाफ इस कदर कैंपेन चला रहे थे कि एक रूढ़िवादी मैगजीन बंगाबासी ने उन्हें वेश्या ही ठहरा दिया. कादम्बिनी ने मैगजीन के एडिटर मोहेश चंद्र पाल के खिलाफ केस किया. मोहेश को अंग्रेजों ने इस बात के लिए 100 रुपए जुर्माना लगाते हुए 6 महीने के लिए जेल में भेज दिया