Vशुद्धि Profile picture
क्षत्राणी हूँ ⚔️ हम Bio नहीं ‘इतिहास’ लिखते, पढ़ लेना! 🙏🏻जय श्री राम 🏹🚩
शिवा Profile picture binodKrath 🇮🇳 Profile picture Manjunath Profile picture Tejas Kashyap Profile picture Darr Ka Mahaul Profile picture 23 subscribed
Sep 27, 2023 30 tweets 7 min read
वात-पित्त और कफ क्या होता है ?
“जठराग्नि” क्या होती और शरीर में क्यूँ है उसकी महत्वपूर्ण भूमिका !!

सबसे पहले आप हमेशा ये बात याद रखें कि शरीर मे सारी बीमारियाँ वात-पित्त और कफ के बिगड़ने से ही होती हैं।

सरलता से अगर इस बात को समझना हो तो ऐसे समझे की सिर से लेकर छाती के बीच Image तक जितने रोग होते हैं वो सब कफ बिगड़ने के कारण होते हैं।

छाती के बीच से लेकर पेट और कमर के अंत तक जितने रोग होते हैं वो पित्त बिगड़ने के कारण होते हैं।

और कमर से लेकर घुटने और पैरों के अंत तक जितने रोग होते हैं वो सब वात बिगड़ने के कारण होते हैं।
Jul 11, 2023 11 tweets 3 min read
विषपान 🙏🏻🔱

सागर से बुदबुदे उठने लगे, देवताओं और दानवों में यह देख कर उत्साह आ गया। कुछ निकलने वाला है, शायद इस बार अमृत निकले!

मंदराचल को लपेटे वासुकी को तेजी से खींचा जाने लगा, कच्छप की पीठ पर घूर्णन से जल का ताप बढ़ने लगा। चारों ओर बुदबुदे फैलने लगे, वासुकी के फूत्कार से हवाओं में भारीपन आ गया। मथानी का वेग चरम पर पहुँच गया, हर हर करते हुए पानी से नीला द्रव्य निकला,साँस खींचने में परेशानी होने लगी। बुदबुदे विशाल होने लगे।

सागर ने जहर उगल दिया। वायु अवरुद्ध हो गयी, जल के जीव जंतु तड़पने लगे। दिग्गज चिक्कारने लगे।
Jul 7, 2023 6 tweets 1 min read
THE AYURVEDIC CLOCK ⏰

Dos and Don’ts during these hrs !

Kapha ( 6am-10 am)
Do this - Wake up, Routine Tasks, Meditation, Self Care, Light Breakfast, Grounding Nurturing,

AVOID THIS: Big heavy breakfasts, staying in bed too long

AGNI: LOW Pitta (10am- 2pm)
DO THIS : Strategic, analytical thinking and planning, Eat biggest meal of the day.

AVOID THIS : High intensity activities and exercise.

AGNI: HIGH
Jul 7, 2023 12 tweets 3 min read
एक ऐसी कहानी जिसे भारतीय इतिहास की किताबों से लगभग मिटा दिया गया

रूसी पनडुब्बियां जिन्होंने 1971 की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की थी ।
50 साल पहले 1971 में अमेरिका ने भारत को 1971 के युद्ध को रोकने की धमकी दी थी। चिंतित भारत ने सोवियत संघ को एक एसओएस भेजा।

जब 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार आसान लग रही थी, तो किसिंजर ने निक्सन को बंगाल की खाड़ी में परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत यूएसएस एंटरप्राइज के नेतृत्व में यूएस 7वीं फ्लीट टास्क फोर्स भेजने के लिए प्रेरित किया।
Jul 6, 2023 5 tweets 2 min read
वीर नागा साधू !

जब अहमद शाह अब्दाली दिल्ली और मथुरा में मारकाट करता गोकुल तक आ गया और लोगों को क्रूरता से काटता जा रहा था महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे और बच्चे देश के बाहर बेचे जा रहे थे, तब गोकुल में अहमदशाह अब्दाली का सामना नागा साधुओं से हो गया, कुछ 5 हजार चिमटाधारी साधु तत्काल सेना में तब्दील होकर लाखों की हबसी, जाहिल जेहादी सेना से भिड गए।
पहले तो अब्दाली साधुओं को मजाक में ले रहा था किन्तु कुछ देर में ही अपने सैनिकों के चिथड़े उड़ते देख अब्दाली को एहसास हो गया कि
Jul 1, 2023 12 tweets 3 min read
अकबर द्वारा माँ ज्वाला देवी जी को भेंट किया गया सोने का क्षत्र का सच !!

हमारे देश के अति विशिष्ट श्रेणी के इतिहासकारों और उनकी मनगढ़ंत कहानियों और मुग़लों की सोची समझी प्रशंसा का एक और उदाहरण

हिमाचल में माँ भगवती ज्वाला जी का प्रसिद्ध मंदिर है जोकि कांगड़ा से लगभग 30 किलो मीटर स्थित है

ये मंदिर अतिप्राचीन और हिन्दुओं की 51 शक्ति पीठ में से एक है। मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है। यहां पर पृथ्वी के गर्भ से 9 अलग अलग जगह से ज्वालाएं निकलती रहती हैं जिसके ऊपर ही मंदिर का निर्माण किया गया।
Jun 27, 2023 8 tweets 2 min read
कमर दर्द, सर्वाइकल और चारपाई ( खाट)

ये समझिए कि हमारे पूर्वज वैज्ञानिक थे
सोने के लिए खाट हमारे पूर्वजों की सर्वोत्तम खोज है क्या हमारे पूर्वजों लकड़ी को चीरना नहीं जानते थे!, वे भी लकड़ी चीरकर उसकी पट्टियाँ बनाकर डबल बेड बना सकते थे डबल बेड बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं था लकड़ी की पट्टियों में कीलें ही ठोंकनी होती हैं चारपाई भी भले कोई सायंस नहीं है , लेकिन एक समझदारी है कि कैसे शरीर को अधिक आराम मिल सके चारपाई बनाना एक कला है उसे रस्सी से बुनना पड़ता है और उसमें दिमाग और श्रम लगता है।
Jun 21, 2023 19 tweets 4 min read
हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण जानकारियां, जो सभी हिंदुओं को पता होनी चाहिए 🚩

हम हिन्दुओं को धर्म की बात होने पर व्रत, त्योहार,परंपरा आदि की ही जानकारी होती है।इस स्थिति में हर हिन्दू को हिन्दू धर्म के संबंध में सामान्य जानकारी पता होना चाहिए

यहाँ उन मुख्य बातें को बताया गया है Image जो हिन्दू व सनातन संस्कृति से संबंधित हैं

1- हिन्दूधर्म का एकमात्र धर्मग्रंथ ‘वेद’ है।वेद के चार विभाग है।ऋग्वेद,यजुर्वेद,सामवेद और अथर्ववेद।वेद केही तत्वज्ञान को उपनिषद कहते हैं जो लगभग 108 हैं वेद के अंग को वेदांग कहते हैं जो 6 हैं- शिक्षा,कल्प, व्याकरण,ज्योतिष,छन्द और निरूक्त
Jun 17, 2023 8 tweets 2 min read
कोपभवन का विज्ञान !

क्या आपको पता है! आपके घर की दीवारें सब सुनती और सोखती हैं

कभी आपने किसी के घर में जाते ही वहाँ एक अजीब सी नकारात्मकता और घुटन महसूस किया है ? या किसी- किसी के घर में जाते ही आपने एकदम से सुकून औऱ सकारात्मकता महसूस किया हो या आपका दिल खुश हुआ हो ? Image मैं कुछ ऐसे घरों में जाती हूँ जहां जाते ही थोड़ी ही देर में वापस आने का मन होने लगता है। एक अलग तरह का नेगेटिविटी उन घरों में महसूस होती है।
ये साफ़ इशारा है कि उन घरों में रोज-रोज की कलह और लड़ाई- झगड़े होते हैं

परिवार में सामंजस्य और प्रेम की कमी है।
Jun 16, 2023 8 tweets 2 min read
Some Blunders of our beloved Chacha, which cost us heavily!

#PicThread Image Image
Jun 15, 2023 13 tweets 3 min read
क्यूँ हो रहे हर घर में डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज़ ?

सन 1980 से पहले कितने लोगों को डायबिटीज़ होता था? कितने लोग हाइपरटेंशन से त्रस्त थे ? नब्बे का दशक आते आते हर घर में एक डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर का रोगी आ गया, क्यूँ ? Image बहुत सारी वजहें होंगी, जिनमें हमारे खानपान में बदलाव को सबसे खास माना जा सकता है।
बदलाव के उस दौर में एक चीज बहुत ख़ास थी जो खो गयी, पता है क्या चीज़ थी वो? दातून !

गाँव देहात में आज भी लोग दातून इस्तमाल करते दिख जाएंगे लेकिन शहरों में दातून पिछड़ेपन का संकेत बन चुका है।
Jun 10, 2023 19 tweets 4 min read
चौरासी लाख (8400000 ) योनियों का रहस्य!!

हिन्दू धर्म में पुराणों में वर्णित 8400000 योनियों के बारे में आपने कभी ना कभी अवश्य सुना होगा। हम जिस मनुष्य योनि में जी रहे हैं वो भी उन चौरासी लाख योनियों में से एक है।

गरुड़ पुराण में योनियों का विस्तार से वर्णन दिया गया है। Image एक जीव, जिसे हम आत्मा भी कहते हैं, इन 8400000 योनियों में भटकती रहती है। अर्थात मृत्यु के पश्चात वो इन्ही चौरासी लाख योनियों में से किसी एक में जन्म लेती है

ये तो हम सब जानते हैं कि आत्मा अजर एवं अमर होती है इसी कारण मृत्यु के पश्चात वो एक दूसरे योनि में दूसरा शरीर धारण करती है।
Jun 8, 2023 8 tweets 3 min read
सिंदूर का पेड़ भी होता है! यह सुन आपको आश्चर्य ही होगा। जी हाँ! कमीला की फली से निकलता है ‘शुद्ध सिंदूर’

यह सत्य है, सनातन धर्म में हमारे धार्मिक संस्कारों से लेकर यज्ञ अनुष्ठानों में प्रयोग होने वाले कपूर घी लकड़ी से लेकर सिंदूर तक सब कुछ प्राकृतिक था पर अधिक लाभ की लालसा में ImageImage लोगों ने कैमिकल युक्त सिंदूर बनाना शुरू कर दिया।
हिमालयन क्षेत्र में मिलने वाला यह दुर्लभ कमीला यानी सिंदूर का पौधा जिसे रोली सिंदूरी, कपीळा, कमु, रैनी, सेरिया और सरस्वती वृक्ष आदि नामो से जाना जाता है, वहीँ संस्कृत में इसे कम्पिल्लत और रक्तंग रेचि भी कहते हैं।
Jun 7, 2023 6 tweets 2 min read
The first ever world map was sketched thousands of years ago by Indian saint
“Ramanujacharya” who simply translated the following verse from Mahabharat and gave the world its real face

In Mahabharat,it is described how 'Maharishi Ved Vyasa' gave away his divine vision to Sanjay Image Dhritarashtra's charioteer so that he could describe him the events of the upcoming war.

But, even before questions of war could begin, Dhritarashtra asked him to describe how the world looks like from space.

This is how he described the face of the world:
Jun 4, 2023 13 tweets 3 min read
क्या आप जानते हैं हमारी रसोईघर में 9 ग्रहों का वास होता हैं

जिनमें मुख्य रूप से 9 प्रकार के मसालों को मान्यता दी गई है. जो अपने गुणों, स्वाद व रंगों के आधार पर भिन्न-भिन्न ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं इसीलिये इन मसालों को रसोईघर की मसालदानी में एक साथ रखने का विधान है। Image इन आवश्यक मसालों के रसोई घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

9 मसाले कौन कौन से है और ये किस प्रकार ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते है

1. नमक – सूर्य
2. सौंफ- शुक्र , चन्द्र
3. लाल मिर्च, दालचीनी, मेथी– मंगल
May 30, 2023 17 tweets 4 min read
भगवान् श्री राम का वनवास चौदह वर्ष का ही क्यूँ? क्यूँ नहीं चौदह से कम या चौदह से ज्यादा ?

माता कैकयी ने महाराज दशरथ से “भरत जी को राजगद्दी” और “राम को चौदह वर्ष का वनवास” माँगा

भगवान् राम ने एक आदर्श पुत्र, भाई, शिष्य, पति, मित्र और गुरु बन कर ये ही दर्शाया की Image व्यक्ति को रिश्तो का निर्वाह किस प्रकार करना चाहिए।

भगवान राम का दर्शन करने पर हम पाते है कि अयोध्या हमारा शरीर है जो की सरयू नदी यानि हमारे *मन* के पास है। अयोध्या का एक नाम अवध भी है। (अ वध) अर्थात जहाँ कोई या अपराध न हों। जब *इस शरीर का चंचल मन सरयू सा शांत हो जाता है
May 28, 2023 22 tweets 5 min read
आज से नकारिए इस झूठ को कि अमरनाथ की पवित्र गुफा की खोज एक muस्लिम ने की थी! और जानिए इस सोचे समझे झूठ के पीछे की साज़िश को ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को आप सच बता सकें!

क्यूँकि sickयूलरिज्म के ठेकेदारों के हिसाब से हिंदुओं के हक़ में होने वाले सारे नेक काम muस्लिमों ने ही किए है Image ताकि उनके लिए हमारे दिल मोम बन सकें जिसे काटने में उन्हें बेहद आसानी हो

उनके हिसाब से इस गुफा को 1850 में एक muस्लिम बूटा मलिक ने खोजा था!

जबकि इतिहास में दर्ज है कि जब Is-lam इस धरती पर मौजूद भी नहीं था, यानी पैगंबर Moहम्मद और Q ran तो छोडि़ए, उनका जन्म भी नहीं हुआ था,
May 27, 2023 18 tweets 4 min read
Why the Ancient Vedic Rishis created the Gotra system, why did they bar marriage between a boy and a girl belonging to the same Gotra and why only son carries the gotra of father why not daughter ?

#LongThread Image The Gotra is a system which associates a person with his most ancient or root ancestor in an unbroken male lineage. So Gotra refers to the root person (मूल पुरुष) in a person's male lineage.

The word Gotra is formed from the two Sanskrit words Gau (Cow) and Trahi (meaning Shed).
May 26, 2023 8 tweets 2 min read
Human Body As A Representation of A Temple🛕

A Hindu temple is a divine and yogic representation of a human being with the Deity in the temple representing the God as indweller in humans and all beings. Image 👆🏼This analogy is shown through the representation of various chakras namely ‘Moolaadhara’ to ‘Sahasraara’ in the body to various locations in the temple.

The yogis' who peered deep into this human instrument, beheld seven important chakras known
May 25, 2023 18 tweets 5 min read
राजदंड #सेंगोल

सेंगोल क्या है !! हर किसी को ये सवाल पूछना चाहिए क्यूँकि आम भारतीय जनता आज तक इसके बारे में “पं नेहरू को भेंट, सुनहरी छड़ी” से ज़्यादा और कुछ नहीं जानती थी ! जो की इसका सच नहीं था

फिर 1947 से आज तक इसके सच को क्यूँ छुपाया गया? ImageImage ये किस परम्परा का प्रतीक थी और बाद में उसका पालन बाद में क्यूँ नहीं किया गया?

महान चोल राजाओं के समय सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक, जिसके शीर्ष पर विराजमान हैं महाराज "नन्दी"। नन्दी अर्थात् वृषभ को शास्त्रों में धर्म का स्वरूप माना गया है। सेंगोल को भगवान शिव के आशीर्वाद का प्रतीक
May 24, 2023 7 tweets 2 min read
और कहते हैं की इन भिखारियों ने भारत निर्माण में सहयोग दिया था!

जिस जौहर कुंड में 16000 क्षत्राणियों और वीरांगनाओं नें अपने धर्म और मर्यादा की रक्षा के लिए धधकते अग्निकुंड में जौहर स्नान किया।

उस जौहरकुंड की राख से अल्लाउद्दीन ख़िलजी ने "सवा चौहत्तर मन सोना" (1 मन= 40kg) लूटा था Image जौहर की गाथाओं से भरे पन्ने, भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं। ऐसे अवसर एक नहीं, कई बार आये हैं जब हिन्दू वीरांगनाओं ने अपनी पवित्रता की रक्षा के लिए “जय हर-जय हर” कहते हुए हजारों की संख्या में सामूहिक अग्नि प्रवेश किया था। यही उद्घोष आगे चलकर ‘जौहर’ बन गया।