Ajayendra Urmila Tripathi Profile picture
Programmer ❘ Veg Biryani Lover ❘ Artificially Intelligent ❘ Politically biased ❘ हिंदी/भोजपुरी भाषी ❘ Balliatic
Aug 5, 2023 6 tweets 2 min read
मुझे आज किसी ने गद्दार बोला,उसके बायो में लिखा है "धर्मो रक्षति रक्षितः"

चलिए इस श्लोक पर बात कर लें।

यह लाइन युधिष्ठिर-यक्ष संवाद से है।

महाभारत के एक प्रसंग जब युधिष्ठिर अपने चारो भाइयों को ढूंढते झील के किनारे गए तो देखा सभी मृत हैं।

इसके बाद यक्ष युधिष्ठिर संवाद हुआ... यक्ष के सभी प्रश्नों का उत्तर युधिष्ठिर ने दिया जिससे यक्ष खुश हुआ और एक भाई को जीवित कर देने का वरदान दिया।

युधिष्ठिर ने नकुल को चुना जिससे यक्ष आश्चर्यचकित हो गया, पूछा कि नकुल क्यों? जबकि आपको तो अर्जुन और भीम में से किसी को चुनना चाहिए था...