झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन राजस्थान में वैसी ही एक वीरांगना और हुई बाईसा सुजा कवर राजपुरोहित जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।
इनका जन्म 1837 में मारवाड़ राज्य के लाडनूं ठिकाने में हनुवंत सिंह राजपुरोहित जी के घर हुआ।
जैसा कि सदियों से चला आ रहा है राजपुरोहित शास्त्र और शस्त्र दोनों में ही निपुण होता है। इसका परिचय तब मिला जब 1854 में उनका विवाह किशनगढ़ रियासत के अंतर्गत बीली गांव के बैजनाथ सिंह राजपुरोहित के साथ हुआ