Akshay Profile picture
Nationalist | Here to receive and share insights on Politics & Foreign policy
bubblesmoney Profile picture Chirapriya Sinha Profile picture Mohan Reddy Profile picture Sanjay Laddha Profile picture njain Profile picture 11 subscribed
Feb 5, 2022 5 tweets 1 min read
Mustafa Kemal Pasha Ataturk, the father of modern Turkey, a Muslim himself

• Banned Poligamy
• Banned Arabic Script
• Actively discouraged Hijab
• Gave equal rights to women
• Replaced Skull Caps with hats
• Moved Friday weekend to Sunday
• Changed Hagia Sophia to Museum When he overtook as a President of Turkey after World War 1, he abolished the Ottoman Sultanate first thing, and then implemented this series of reforms in accordance with his vision of transforming Turkey into a Modern Country, and thus left an everlasting imprint on the country
Aug 16, 2021 4 tweets 1 min read
The goodwill created amongst the Afgan public is an asset for India. Though it's of low value right now but we must not let it slip through in testing times. I support Indian govt's endeavours to give refuge to selected Afganis. It isn't same as accepting the Rohingya refugees. Though I am genuinely confused about plans for their rehabilitation in India and also I understand why people are opposing it, but still I would say that long term strategic investments aren't discarded suddenly because they don't seem to be profitable at the moment.
Feb 4, 2021 32 tweets 11 min read
Here is a thread on the timeline of these farmer protest and the events around it. I have tried to connect a few dots to stitch the whole story behind the motive of the protests and the agitation.

Kindly join me on the next 30 tweets while I take you through the chronology. 04 Jun 2020

Union Cabinet cleared 3 ordinances meant for reforms in Agricultural sector.
These proposed reforms came in the backdrop of the speeches made by PM Modi and Nirmala Sitharaman in May 2020, during the announcement of 20 lac crore Covid relief package.
Jan 3, 2021 8 tweets 4 min read
One thing to closely follow around is the list of recent foreign trips made by Army Chief Gen MM Naravane.

As the part of Govt's Military Diplomacy approach, he has already been on high profile trips to Mayanmar, Nepal, Saudi Arabia, UAE & South Korea all during pandemic period. • Oct 4-5 : Myanmar

Gen. Naravane along with foreign secretary, held talks on strengthening "cooperation in areas of mutual interest".
Also to be noted is that the visit came in the backdrop of Bangladesh requesting us to play an active role in the Rohingya Crisis.
Dec 13, 2020 34 tweets 11 min read
इस साल नेपाल में काफी कुछ हुआ, चीन से नजदीकी हुई, भारत से रिश्ते खराब हुए और अभी नेपाल में राजशाही और हिन्दू राष्ट्र वापस लाने के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं।

निकट इतिहास में क्या हुआ यह सब समझे बिना अभी क्या हो रहा है उसका अर्थ समझना तनिक कठिन होगा

आइए चलते है 32 ट्वीटस के सफर पर देखते हैं कि आखिर 250 साल से राजशाही में चल रहा देश आखिर कम्युनिस्ट कैसे बना। दुनिया का अकेला हिन्दू राष्ट्र सेक्युलर कैसे बना। यह देखेंगे कि भारत की किन गलतियों की वजह से भाई समान नेपाल हमसे दूर हुआ और यह भी देखेंगे कि यह गलतियां थी या फिर जानबूझ कर किया गया एक प्रोजेक्ट!
Oct 9, 2020 26 tweets 8 min read
पूर्वी यूरोप के दो पड़ोसी देश आर्मेनिया और अजरबैजान पिछले दिनों आपस में भिड़ गए, जो भिड़ंत अभी तक चल ही रही है। जबकि विश्व मे हर जगह गर्मा गर्मी का माहौल है, ऐसे में सबका ध्यान इस तरफ जाना लाज़मी है।

आइये देखते हैं क्या है यह विवाद और इसके क्या कारण हैं।

(25 tweets) इस विवाद की एक खास बात यह है कि अभी तक कोई शत प्रतिशत नहीं कह सकता है कि कौन किसके साथ है, पर हम लोग मोटा मोटी मुख्य खिलाड़ी गिनने की कोशिश करते हैं

डायरेक्टली इन्वॉल्व - तुर्की, रूस, पाकिस्तान
पास से देख रहे - इजराइल, ईरान, फ्रांस, ब्रिटेन
दूर से देख रहे - यूएस, चीन, भारत
Sep 14, 2020 22 tweets 7 min read
इजराइल और यूएई की ऐतिहासिक डील होने के महीने भर के भीतर ही अब बहरीन ने भी दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। बहुत संभव है कि सूडान और ओमान भी जल्द ही इस राह पर आगे बढ़े।

मिडिल ईस्ट में स्थापित हो रहे नए संबंधों का प्रभाव क्या सिर्फ खाड़ी तक ही सीमित रहेगा या हम भी प्रभावित होंगे? अब तक कट्टर दुश्मन रहे इजराइल के प्रति खाड़ी देशों के लचीली होती सोच की भनक तब लगी थी जब सऊदी ने इजराइल के तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की छूट दी थी। 2018 में हुई इस घटना की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बहुत चर्चा रही थी।
Sep 6, 2020 21 tweets 6 min read
रूस में चीन के साथ हुई मीटिंग के बाद वापस घर लौटने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल अचानक ईरान का दौरा किया।

कुछ वक्त पहले चीन के ईरान में 400B$ के प्रस्तावित निवेश की बाते आयी और ऐसे में भारत के लिए इस वक़्त ईरान को साध के रखने की बड़ी चुनौती है।

आइये कुछ पहलू देखते हैं! Image ईरान भारत के लिए क्यों आवश्यक है?

• ईरान काफी कम कीमत पर हमें तेल की आपूर्ति करता रहा है तथा वो भी डॉलर नही बल्कि रुपये लेकर

• भारत ईरान का चाबहार पोर्ट बना रहा है जोकि स्ट्रेट ऑफ होरमुज़ में भारत की उपस्थिति दर्ज कराएगा तथा चीनी ग्वादर पोर्ट के प्रभाव को कम करेगा। Image
Jul 3, 2020 15 tweets 5 min read
ब्रिटेन ने हॉन्ग कॉन्ग के निवासियों को अपने देश की नागरिकता देने का प्रस्ताव रखा है। ऐसा ब्रिटेन इसलिए कर रहा है क्योंकि 1997 में उसने यह शहर इस शर्त पर चीन को वापस दिया था कि अगले 50 साल तक वहाँ वन कंट्री टू सिस्टम्स चलेगा, लेकिन चीन ने हॉन्ग कॉन्ग की स्वायत्तता छीन ली है।

1/n Image हॉन्ग कॉन्ग के प्रताड़ित लोगो को नागरिकता देने का स्वागत होना चाहिए और हो भी रहा है। किंतु आश्चर्य की बात यह है कि इसका स्वागत वह लोग भी कर रहें है जो खुल कर CAA के विरोध में हैं।

अरे भाई औपनिवेशिक संबंधों के आधार पर ब्रिटेन करे तो सही, खून के संबंधों को मोदी बुलाये तो गलत?

2/n Image
Jun 16, 2020 9 tweets 3 min read
एक एक कड़ी जुड़ते हुए दिखाई दे रही है

■ भारत ने पिछले महीने में LOC पर गतिविधियां बढ़ा दी हैं। @FrontalAssault1 ने रिपोर्ट किया कि इतनी भयंकर गोलीबारी भारत ने पिछले 17 साल में नहीं की है। कराँची, हाजीपीर, नीलम वैली में दवाब बना कर हम गिलगित अधिग्रहण की दिशा में बढ़ चुके है
1/9 @drapr007 ने रिपोर्ट किया कि 2 हफ्ते पहले चीनियों ने बैकडोर से भारत को गिलगित लेने और POK छोड़ देने की पेशकश की। भारत ने साफ इंकार कर दिया। अब चीन की छटपटाहट है कि कैसे भी इन सब के बीच CPEC में लगे उसके 60 बिलियन डॉलर नहीं फँसने चाहिए

2/9

Jun 10, 2020 13 tweets 3 min read
Why does China not settle it's border issue with India?

While China could simply propose to convert the LAC into an international border and settle the issue with India. So why don't they take any initiative on this?

1/n - China is the expansionist force who has acquired more than 50% of its land by expansion and reneging on old contracts. That is how they occupied Tibet and Uyghur province, inner Mongolia and Manchuria. None of these were original China. Communist China simply expanded

2/n
Jun 5, 2020 24 tweets 7 min read
हम भारतीयों में से भी बहुतों ने इजराइल और अरब देशों के बीच 1967 में लड़े गए "सिक्स डे वार" के बारे में अवश्य सुना होगा। इजराइल के उस अप्रत्याशित औऱ आश्चर्यजनक विजय को आज 43 साल हो गए।

आइये आज आपको इस युद्ध की पृष्ठभूमि में महान इसरायली जासूस एली कोहेन की रोचक कहानी बताता हूँ। Image दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तथा उसके बाद भी भीषण प्रताड़ना झेलते हुए दुनिया भर के यहूदी उस जगह जमा होने लगे जिसे आज इजराइल कहते हैं।

एली के माता पिता तथा 3 भाइयों ने 1949 में इजिप्ट छोड़ कर इजराइल आये लेकिन एली के सर पर तो दूसरा जुनून सवार था, इसलिए वह इजिप्ट में ही रुक गया।

2/n
May 30, 2020 41 tweets 12 min read
चाइना की भारत के खिलाफ मोतियों की माला और उस माला का मणि चाइना पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर।

मोदी सरकार का किसी भी कीमत पे CPEC को रोकने का संकल्प और परिणामस्वरूप चीन की बौखलाहट।

आइये वक़्त में ज़रा पीछे चल कर आपको पूरी यात्रा दिखाते हैं।

RT if you find the thread intresting

1/n लगभग सन 2005 का वक़्त

चीन ने दक्षिण चीन सागर से लेकर मलक्का स्ट्रेट, बंगाल की खाड़ी और अरब की खाड़ी तक, यानि की पूरे हिंद महासागर में बंदरगाह, हवाई पट्टी, निगरानी-तंत्र इत्यादि तैयार करने की योजना बनाई।

(चित्र देखें)

2/n