How to get URL link on X (Twitter) App
04 Jun 2020
• Oct 4-5 : Myanmar
देखते हैं कि आखिर 250 साल से राजशाही में चल रहा देश आखिर कम्युनिस्ट कैसे बना। दुनिया का अकेला हिन्दू राष्ट्र सेक्युलर कैसे बना। यह देखेंगे कि भारत की किन गलतियों की वजह से भाई समान नेपाल हमसे दूर हुआ और यह भी देखेंगे कि यह गलतियां थी या फिर जानबूझ कर किया गया एक प्रोजेक्ट!
इस विवाद की एक खास बात यह है कि अभी तक कोई शत प्रतिशत नहीं कह सकता है कि कौन किसके साथ है, पर हम लोग मोटा मोटी मुख्य खिलाड़ी गिनने की कोशिश करते हैं
अब तक कट्टर दुश्मन रहे इजराइल के प्रति खाड़ी देशों के लचीली होती सोच की भनक तब लगी थी जब सऊदी ने इजराइल के तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की छूट दी थी। 2018 में हुई इस घटना की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बहुत चर्चा रही थी।
ईरान भारत के लिए क्यों आवश्यक है?
हॉन्ग कॉन्ग के प्रताड़ित लोगो को नागरिकता देने का स्वागत होना चाहिए और हो भी रहा है। किंतु आश्चर्य की बात यह है कि इसका स्वागत वह लोग भी कर रहें है जो खुल कर CAA के विरोध में हैं।
https://twitter.com/avinash_akshay/status/1266745075305811968■ @drapr007 ने रिपोर्ट किया कि 2 हफ्ते पहले चीनियों ने बैकडोर से भारत को गिलगित लेने और POK छोड़ देने की पेशकश की। भारत ने साफ इंकार कर दिया। अब चीन की छटपटाहट है कि कैसे भी इन सब के बीच CPEC में लगे उसके 60 बिलियन डॉलर नहीं फँसने चाहिए
https://twitter.com/drapr007/status/1267851936134336513?s=19
- China is the expansionist force who has acquired more than 50% of its land by expansion and reneging on old contracts. That is how they occupied Tibet and Uyghur province, inner Mongolia and Manchuria. None of these were original China. Communist China simply expanded
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तथा उसके बाद भी भीषण प्रताड़ना झेलते हुए दुनिया भर के यहूदी उस जगह जमा होने लगे जिसे आज इजराइल कहते हैं।
लगभग सन 2005 का वक़्त