पहली बार मैंने देखा कि कोई शंकराचार्य अपने चांदी के सिंहासन को छोड़कर महीनों तक आदिवासी क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रहा है धर्म ईसाई मिशनरियों के कुचक्र को तोड़ रहा है आदिवासी बंधुओं को उनके मूल धर्म में वापस ला रहा है
गुजरात के आदिवासी जिले डांग में जिस पर ईसाई मिशनरियों और इस्लामिक संगठनों की बुरी नजर थी जहां लालच देकर बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का काम हो रहा था वहां अब बड़े पैमाने पर ईसाइयों को मूल धर्म में वापस लाया जा रहा है हिंदू संस्कृति का प्रचार किया जा रहा है
Jun 14, 2023 • 14 tweets • 3 min read
आज जो भारत में रेलवे है.., उसको भारत में कौन लाया ?
आपका उत्तर ब्रिटिश होगा ।
कैसा रहेगा अगर मैं कहूं कि ब्रिटिश सिर्फ विक्रेता थे, यह वास्तव में एक भारतीय का स्वप्न था ।
भारतीय गौरव को छिपाने के लिए हमारे देश की पूर्व सरकारों के समय इतिहास से बड़ी एवं गम्भीर छेड़छाड़ की गई।
रेलवे अंग्रेजों के कारण नहीं बल्कि नाना के कारण भारत आयी । भारत में रेलवे आरम्भ करने का श्रेय हर कोई अंग्रेजों को देता है लेकिन श्रीनाना जगन्नाथ शंकर सेठ मुर्कुटे के योगदान और मेहनत के बारे में कदाचित कम ही लोग जानते हैं ।
Jun 12, 2023 • 8 tweets • 2 min read
संथाल विद्रोह आप जानते होंगे पर आपने कभी पहाड़िया विद्रोह सुना है?
सबसे शुरुआती संघर्षों में एक जो 1772 से 1782 तक चला था
अंग्रेजो ने बंगाल विजय के बाद अपना बड़े स्तर पर विस्तार किया था जिसके कारण बिहार और झारखंड का एक बड़ा हिस्सा अंग्रेजो के अधीन आ गया
झारखंड के उत्तर पूर्वी इलाके पाकुड़, राजमहल में पहाड़िया बड़ी मात्रा में रहते थे, जो बाद में संथाल परगना बन गया, वहां अंग्रेजो ने मनसबदार नियुक्त किए
वैसे तो शुरू में पहाड़ियों से मनसबदारो का व्यवहार अच्छा था किंतु जल्द ही खटास पड़ गई पहाड़ियों के मुखिया की उन्होंने हत्या करवा दी
May 2, 2023 • 19 tweets • 4 min read
गणितज्ञ "लीलावती" का नाम हममें से अधिकांश लोगों ने नहीं सुना है, उनके बारे में कहा जाता है कि वो पेड़ के पत्ते तक गिन लेती थीं 🙏
शायद ही कोई जानता हो कि आज यूरोप सहित विश्व के सैंकड़ो देश जिस गणित की पुस्तक से गणित को पढ़ा रहे हैं, उसकी रचयिता भारत की एक महान गणितज्ञ
महर्षि भास्कराचार्य की पुत्री लीलावती हैं! आज गणितज्ञों को गणित के प्रचार और प्रसार के क्षेत्र में लीलावती पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है!
आइए जानते हैं महान गणितज्ञ लीलावती जी के बारे में जिनके नाम से गणित को पहचाना जाता था :-
Apr 25, 2023 • 10 tweets • 2 min read
महुआ मोइत्रा ओवरस्मार्ट बन रही थी। कहा कि मैं तो यूपी के मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ नहीं बोलूँगी, अजय बिष्ट बोलूँगी, क्योंकि यही उनका असली नाम है और मैं लोगों को उनके असली नाम से बुलाना पसंद करती हूँ।
लोगों ने कहा, अच्छा! तुम लोगों को उनके असली नाम से बुलाना पसंद करती हो? तो ठीक है, हम भी अब तुम्हें तुम्हारे असली नाम से बुलायेंगे और उन्होंने उसे बुलाना शुरू कर दिया 'महुआ लार्स ब्रोरसन'! अब महुआ को समझ आया कि उसने क्या किया है। पर अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
Apr 24, 2023 • 4 tweets • 1 min read
एक बार कभी सोचना कि वह असद कितना बड़ा दरिंदा था
उमेश पाल तो गवाह थे लेकिन उनके साथ जो दो निर्दोष गनर मारे गए उनका क्या कसूर था ??
मारे गए एक सिपाही राघवेंद्र सिंह की कहानी आपको रुला देगी, राघवेंद्र सिंह के दादा भी पुलिस में थे और एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए थे,
राघवेंद्र सिंह के पिताजी भी पुलिस में थे और उन्नाव में चुनावी ड्यूटी के दौरान बूथ कैप्चर करने वाले गुंडों से मुकाबला करते शहीद हुए थे 😨👿😡राघवेंद्र पढ़ने में बहुत होशियार थे लेकिन पिता के शहीद होने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर आई
Apr 22, 2023 • 5 tweets • 2 min read
अंग्रेज - अंग्रेजी के alphabets सुनाओ।
भारतीय बच्चा - D J M K Y S T Q ......
अंग्रेज - अरे मूर्ख ! क्रम से बोलो ABCDEFGH , इस तरह से ।
भारतीय बच्चा - महाशय, पहले इस क्रम का विज्ञान तो बता दीजिए ।
अंग्रेज - मूर्ख बालक !
Alphabets के पीछे भी कोई विज्ञान होता है ?
भारतीय बच्चा - सुनिए ! देवनागरी वर्णक्रम । पहले स्वर अ आ इ ई जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से हो सकता है। फिर व्यंजन जिन्हें स्वर के बिना नहीं उच्चारित किया जा सकता है। शब्द / ध्वनि कंठ, तालु, मूर्धा, दन्त से होती हुई ओष्ठ की ओर आती है।
Apr 21, 2023 • 8 tweets • 2 min read
क्या आपको पता है भारत लोकतंत्र नहीं राजशाही है.
भारत में राज है न्यायालय का....🙏😍
जैसे राजशाही में राजा और उसके परिवार वालों को असीमित अधिकार होते हैं,
उनसे कोई भी अपराध हो जाये उन्हें सजा नहीं होती, भारत में न्यायाधीश रिश्वत लेते पकड़े जायें, देने वाले को सजा हो जायेगी न्यायाधीश अगले दिन भी वैसे ही न्याय की गद्दी पर बैठेंगे.
Apr 20, 2023 • 5 tweets • 2 min read
गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी के क्षेत्र में 75 साल पहले किए गए उनके उस ऐतिहासिक कार्य के लिए 2023 का ‘इंटरनैशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स’ पुरस्कार, उन्हें कनाडा के ओटावा में विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में जुलाई में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
🙏🌹
साठ साल की उम्र में रिटायर हुए कलमपुडी राव, बेटी के साथ अमेरिका में पोते-पोतियों के साथ रहने गए
वहाँ, 62 साल की उम्र में
वह पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में सांख्यिकी के प्रोफेसर बन गए
और 70 की उम्र में
वह पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में विभाग के प्रमुख बन गए
Mar 23, 2023 • 9 tweets • 2 min read
इन्होने IIT Delhi से किया है B Tech ... IIM अहमदाबाद से किया है MBA मतलब कि भारत के २ सबसे प्रमुख संसथान से पढ़े लिखे हैं ... फिर इन्होने विश्व के सबसे उच्च स्तर के संस्थान MIT से किया Ph. D. तो कुल मिलाकर पढाई के मामले में इनका जीवन भारत
और विश्व के सबसे ऊंचे संस्थान में पढ़ कर बीता .. इनके Ph. D. का थीसिस था Essay on Banking .. इन्होने ऐसे ऐसे संस्थानों में पढ़ाया है लोगों को कि हमारे जैसे लोगों को उन संस्थानों का नाम सुनके दिमाग चकरा जाता है ...
Mar 23, 2023 • 6 tweets • 2 min read
न्यायपालिका के भ्रष्टाचार को उजागर करता है राहुल गांधी का केस..... एक ही दिन में जेल व बेल सम्भव ही नही होता...तो फिर कैसे हुआ??? जरा समझिए..
जब किसी इंसान को अदालत सजा सुनाती है तो सबसे पहले तो जजमेंट या निर्णय की कॉपी ही उस व्यक्ति को नही मिलती।
हालांकि निर्णय की कॉपी मुफ्त मिलने का नियम है अपराधी को।। मगर जजो ने कानून को माना ही कब...अतः व्यक्ति को उस कॉपी को निकलवाना पड़ता है, जिसमे 1 दिन से 15 दिन तक का समय लगता है।
Mar 23, 2023 • 5 tweets • 2 min read
अमृतपाल मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भगवंत मान सरकार को जमकर फटकार लगाई और कहा कि जब यह पूरे टीवी चैनलों पर इंटरव्यू दे रहा था जब यह जगह-जगह भड़काऊ भाषण दे रहा था तब आप इतने खतरनाक आदमी के क्रियाकलापों को लेकर चुप क्यों रहे ?
जब यह अपने समर्थकों सहित पुलिस थाने पर तलवारों से हमला कर दिया कई पुलिसवालों को घायल कर दिया तब आपने इसकी सारी मांग मांग कर इसके आदमियों को रिहा क्यों कर दिया ? आपने सीधे-सीधे एक अलगाववादी उदण्ड व्यक्ति के सामने सरेंडर कर दिया
Mar 23, 2023 • 11 tweets • 2 min read
पहले चिदम्बरम ने कहा कि हमारे समय मे महंगाई आज से ज्यादा थी। ज्यादा क्या डबल डिजिट में थी। ये बात उसने इसलिए नही स्वीकारी कि वो सच्चा आदमी है बल्कि इसलिए स्वीकारी कि वो प्रणब मुखर्जी को नीचा दिखाना चाहता था।
वैसे ये ही वो आदमी था जो गृह मंत्री रहते प्रणब दा के ऑफिस की जासूसी भी करता था।
खैर इसने आगे बताया कि हमारी सरकार ने जो राहत पैकेज उस समय दिया था उसकी वजह से महंगाई बढ़ गयी। इसपर जब काउंटर सवाल किया गया कि यही मांग तो तुम मोदी सरकार से भी कर रहे थे कोरोना में?
Mar 22, 2023 • 4 tweets • 1 min read
मास्टरस्ट्रोक और तांडव जैसे शब्दों से लगातार ही इस सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा था..अब जब एक ही दिन में पाकिस्तान में ISI अफसरों से लेके हैंडलर्स तक को अज्ञात लोग मार दे रहे हैं...ब्रिटिश दूतावास को उसकी औकात दिखाई जा रही है...
खालिस्तान का Icon बना चेहरा एक जोकर की तरह मारा मारा
फिर रहा है और कोई पब्लिक सपोर्ट इसके पक्ष में नहीं है...कश्मीर जैसा नासूर हो या यूक्रेन रूस युद्ध के बीच की डेलिकेट डिप्लोमेसी...सब संभलता दिख रहा है न..🙏
ठीक है आपकी शिकायत हो सकती है कि ये काम 26 जनवरी को ही क्यों नहीं हुआ..
Mar 22, 2023 • 7 tweets • 2 min read
किसी भी देश का High Commission या Embassy उस देश का Foreign Land कहलाता है.
उदाहरण के लिए... England में भारतीय Embassy या Consulate भारत की ज़मीन कहलाएंगे... जहाँ भारतीयों के लिए काम किये जाते हैं, उनकी सहायता की जाती है, जरूरत पड़ने पर उन्हें आश्रय भी दिया जाता है.
Embassy में भारत के कानून चलते हैं... और उसे एक तरह से भारतीय ज़मीन ही माना जाता है.
हालांकी Embassy या Consulate की सुरक्षा करने का जिम्मा Host Nation का होता है..... लंदन या San Francisco की Embassy या Consulate की सुरक्षा का जिम्मा ब्रिटिश और अमेरिकी सरकार का है....
Mar 21, 2023 • 4 tweets • 1 min read
अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ ने जो पूरे विश्व में मनी लांड्रिंग और फाइनेंसियल अनियमितताओं पर नजर रखती है उसने प्रियंका ईसाई वाड्रा द्वारा यस बैंक के राणा कपूर को पेंटिंग बेचने के नाम पर की गई money-laundering को अपने केस स्टडी में शामिल किया
🙏👇👇👇👇👇
एफएटीएफ चौक गया कि भारत म
इतने प्रतिभाशाली लोग हैं कि इतनी शानदार तरीके से भी money-laundering की जा सकती है
लेकिन विचार करिएगा 2014 यानी मोदी के सत्ता में आने के बाद इन दोगलो ने कोई पेंटिंग नहीं बेचा.....
सोनिया गांधी स्पेशल विमान से इलाज करवाने अमेरिका नहीं गई ....
Mar 6, 2023 • 7 tweets • 2 min read
"वास्तव" फिल्म में पुलिस अधिकारी बने दीपक तिजोरी, संजय दत्त को समझाते हैं कि : " अपराध की दुनिया को छोड़ दो अन्यथा, किसी दिन पकड़े जाओगे या एनकाउंटर हो जायेगा.... "
पलटकर गैंगस्टर संजय दत्त दीपक तिजोरी से पूछता है : " मुझे पकड़ेगा कौन ?..यह तुम्हारी निकम्मी पुलिस, जो मेरे सामने कुत्तों की तरह दुम हिलाती है! "
Mar 6, 2023 • 15 tweets • 3 min read
मानसिक गुलामी से ग्रस्त व्यक्ति से देशहित की आशा करना बेमानी ही है ।
2005 मे मनमोहनसिंह Doctorate की डिग्री लेने Oxford यूनिवर्सिटी गए !
वह समारोह पूरी दुनिया मे Live चल रहा था, वहाँ उन्होने बहुत ही तकलीफ देने वाला भाषण दिया,
जो शायद किसी भी स्वाभिमानी भारतीय को नीचा दिखाने केलिए ही था !
उन्होंने भाषण का आरम्भ ही ऐसे किया!
⏹हम अंग्रेजों के बहुत ही आभारी है, जो उन्होंने भारत मे आकर अपनी सरकार बनाई !
⏹ हम अंग्रेज़ों के बहुत आभारी है, जो उन्होंने आकर भारत में शिक्षाव्यवस्था दी !
Mar 5, 2023 • 4 tweets • 1 min read
राहुल गांधी को शायद उनके सलाहकारों ने यह बताया कि भारत में वोट देने के लिए कैंब्रिज के लोग आते हैं ⚫️🙏😎
मजे की बात यह कि जब सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले पर कहा कि जिनको जिनको शक है कि उनके फोन में पेगासस स्पाई तरीके से इंस्टॉल किया गया कृपया वह फोन कोर्ट में जमा कराएं
ताकि हम उसकी जांच करा दें तब किसी ने भी अपना फोन सुप्रीम कोर्ट में जमा नहीं करवाया ❗️
फिर अंत में सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि
👇👇👇👇👇👇👇
इसका मतलब यह है कि यह पेगासस से सरकार को बदनाम करने के लिए यदि आप सीरियस होते और जांच करने में मदद करते लेकिन आप सिर्फ आरोप लगाते हैं
Mar 5, 2023 • 6 tweets • 2 min read
भारत का संविधान बनाने में संविधान सभा में २३ सदस्य ऐसे थे जो 1946 में पाकिस्तान बनाने के लिए मुस्लिम लीग के टिकट पर जीते थे
लेकिन
जब इन्होंने पाकिस्तान बना लिया तो उसके बाद यह बड़ी होशियारी से पाकिस्तान नहीं गए और
फिर नेहरू गांधी ने इनको भारत के संविधान बनाने का ही जिम्मा दे दिया है इन सब ने भी अपना संविधान बनाया है
यह सिर्फ भारत में नेहरू और गांधी ही कर सकते थे कि जिनको गद्दारी का चार्ज लगाकर जेल में डालना था उनको सीधे संविधान बनाने की जिम्मेदारी दे दी इनमें से कुछ नाम है
Mar 2, 2023 • 8 tweets • 2 min read
यह कथा नहीं है, यह तो पौराणिक विज्ञान है..
रात्रि के अंतिम प्रहर में एक बुझी हुई चिता की भस्म पर अघोरी ने जैसे ही आसन लगाया,
एक प्रेत ने उसकी गर्दन जकड़ ली और बोला- मैं जीवन भर विज्ञान का छात्र रहा और जीवन के उत्तरार्ध में तुम्हारे पुराणों की विचित्र कथाएं पढ़कर भ्रमित होता रहा।
यदि तुम मुझे पौराणिक कथाओं की सार्थकता नहीं समझा सके तो मैं तुम्हे भी इसी भस्म में मिला दूंगा।
अघोरी बोला-
एक कथा सुनो, रैवतक राजा की पुत्री का नाम रेवती था। वह सामान्य कद के पुरुषों से बहुत लंबी थी, राजा उसके विवाह योग्य वर खोजकर थक गये और चिंतित रहने लगे।