कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन,
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।
social worker🇮🇳
Jan 13, 2024 • 28 tweets • 6 min read
भये प्रकट कृपाला-१
भगवान अवतार क्यों लेते हैं?
प्रलयकालीन,वासनाबद्ध,भगवद्विमुख जीवोंके प्रति करुणावश भगवान् सृष्टिकी इच्छा करते हैं, जिससे वे जीव संसारमें कर्म करते हुए भगवत्सान्निध्य प्राप्त करनेकी चेष्टा करें और वासनाजालसे मुक्त हों।
अनुग्रहाय भूतानां मानुषं देहमास्थितः।
भजते तादृशीः क्रीडा याः श्रुत्वा तत्परो भवेत्॥
(श्रीमद् भागवत१०.३३.३७)
भगवान् जीवोंपर कृपा करनेके लिये ही अपनेको मनुष्यरूपमें प्रकट करते हैं और ऐसी लीलाएँ करते हैं, जिन्हें सुनकर जीव भगवत् परायण हो जायँ ॥
@paramsoul @51tankarv @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @BablieVG @dinkar_n @DineshP777 @TailorBabu श्री सीताराम शरणम् मम, प्रातः कालीन मंगल शुभ दोपहर वंदन मित्रों꧂❀┉┈
दीनाक,०६ ,,,,जनवरी,शनि बार ,२०२४,शुभ शनि बार समस्त भक्तों के ऊपर शनि देव की कृपा बनी रहे, जय श्री सीतारामजी।
दोहा:-जेहि इमि गांवहि बेद बुध जाहि धरहि मुनि ध्यान।
सोई दसरथ सुत भगत हित कौशलपति भगवान।
भावार्थ:-
@paramsoul @51tankarv @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @BablieVG @dinkar_n @DineshP777 @TailorBabu जिसका वेदऔर पंडित इसप्रकार वर्णन करते हैं और मुनि जिसका ध्यान धरते हैं,वही दशरथनंदन,भक्तों के हितकारी,अयोध्या के स्वामी भगवान श्रीरामचंद्र जी हैं॥
चौपाई:-काशी मरत जंतु अवलोकी।जासु नाम बल करऊं बिशोकी।
सोई प्रभु मोर चराचर स्वामी ।रघुबर सब उर अंतरजामी।
भावार्थ:-
Jan 4, 2024 • 27 tweets • 6 min read
@paramsoul @Sabhapa30724463 @BablieVG @TriShool_Achuk #सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है
आप सभी से अनुरोध है कि रामायण के प्रमुख पात्रों की जानकारी अपने बच्चों को अवश्य दें, क्योंकि आजके समय में रामायण का पढ़ना पुराने समय की बात हो गई है।इसलिए बच्चे रामायण की बातें भूलते जा रहे हैं।
ये जानकारी हमने मात्र इसलिए साझा की है जिससे आप रामायण
@paramsoul @Sabhapa30724463 @BablieVG @TriShool_Achuk को आसानी से और अच्छे से समझ सकें।
◆ दशरथ – रघुवंशी राजा इन्द्र के मित्र कोशल प्रदेश के राजा तथा राजधानी एवं निवास अयोध्या।
◆ कौशल्या – दशरथ की बङी रानी, राम की माता।
◆ सुमित्रा - दशरथ की मझली रानी, लक्ष्मण तथा शत्रुधन की माता।
◆ कैकयी - दशरथ की छोटी रानी, भरत की माता।
Dec 31, 2023 • 18 tweets • 6 min read
@paramsoul @mamatarsingh @LostTemple7 @sr7696 @SeemaNature @dinkar_n @DineshP777 @51tankarv @BablieVG @ShashibalaRai12 @Sabhapa30724463 एक अद्भुत विश्लेषण जों श्रीरामचरितमानस जी सहित संत शिरोमणि श्री तुलसीदास जी महाराज को आलोकिक ग्रंथ में समर्पित महर्षि पदोन्नति में परिभाषित करते हैं।
देखिए सनातन धर्म संस्कृति का आलोकिक जीवन-दर्शन विश्लेषण:-
🌹 *मानस में मायापुरी* 🌹
********************
@paramsoul @mamatarsingh @LostTemple7 @sr7696 @SeemaNature @dinkar_n @DineshP777 @51tankarv @BablieVG @ShashibalaRai12 @Sabhapa30724463 🥀 7 पुरी मोक्षदायिनी हैं ,उनमें से तीसरी पुरी मायापुरी है*
अयोध्या मथुरा माया काशी काञ्ची अवन्तिका |
द्वारावती तथा ज्ञेया सप्तपुर्यश्च मोक्षदा ||
🥀 यह सातौं पुरियाँ विष्णु भगवान के अंग हैं | इनमें से तीसरी मायापुरी है |
*विष्णोः पादमवन्तिका गुणवती मध्यं च काञ्चीपुरीं
Dec 28, 2023 • 4 tweets • 2 min read
@dinkar_n @paramsoul @LostTemple7 @SeemaNature @mamatarsingh @sr7696 @DineshP777 @51tankarv @BablieVG @amarlal71 @kbchatterjee1 @ramdeo48 @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @Hanuman65037643 @SimpleDimple05 @Prerak_Agrawal1 @premsinhamit @ajayamar7 @babu_laltailor @TailorBabu @bldesaigner @cEYpvN9v5h63aqG @radhanamdev888 शीश पगा न झगा तन पे,प्रभु जान्हे के आये बसे की ग्रामा।
धोती फटी सी,लटी दुपटी अरु पाये उपनाह को नहीं समां॥
द्वार खड़ो निज दुर्बल एक,रह्यो चकी सो वसुधा अभिरामा!
पूछत दीनदयाल को धाम,बतावत आपनो नाम सुदामा॥
@dinkar_n @paramsoul @LostTemple7 @SeemaNature @mamatarsingh @sr7696 @DineshP777 @51tankarv @BablieVG @amarlal71 @kbchatterjee1 @ramdeo48 @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @Hanuman65037643 @SimpleDimple05 @Prerak_Agrawal1 @premsinhamit @ajayamar7 @babu_laltailor @TailorBabu @bldesaigner @cEYpvN9v5h63aqG @radhanamdev888 ऐसे बेहाल बेमायन सो पग कंटक जाल लगे पुनि जोए!
हाय महादुख पायो सखा तुम आये इते न किते दिन खोये॥
देख सुदामा की दिन दशा करुणा करके करूणानिधि रोये।
पानी परात को हाथ छुयो नहीं नैनं के जल सों पग धोये॥
प्रेम के भूखे प्रेम के तंदूर,प्रेम के भाव से खाने लगे हैं
Dec 24, 2023 • 9 tweets • 2 min read
सनातन धर्म संस्कृति रक्षार्थ में धर्म स्थापित करने के लिए उचित समय पर ईश्वरीय अवतार हुएं और सृष्टि मानव कल्याण केलिए धर्म ग्रंथों का मार्ग-दर्शन प्रेरणा स्त्रोत स्वरुप अब तक
वर्तमानमें समोपलब्ध१०८रामायणों की सूची इसप्रकार है --
@paramsoul
@Prerak_Agrawal1
(1)श्रीवाल्मीकीय रामायण
(2)श्रीरामचरितमानस
(३)अध्यात्मरामायण(४) योग वशिष्ठ रामायण ,
(५)श्रीहनुमद रामायण (६) श्रीनारद रामायण
(७) लघु रामायण (८) वृहद रामायण
(९)अगस्त्य रामायण (१०) सार रामायण
(११) देह रामायण (१२) वृत्त रामायण
(१३) ब्रम्ह रामायण (१४ भारद्वाज रामायण
(१५) शिव रामायण (१६) क्रौंच रामायण
Dec 23, 2023 • 15 tweets • 3 min read
꧂❀┉┈श्रीरामचरितमानस जी मे श्रीबजरंगबली जी का ऐसा अनुपम अद्भुत अद्वितीय आलोकिक विश्लेषण आज़ तक न हुआ हेऔर न ही सुना है꧂❀┉┈
@paramsoul
@Sabhapa30724463
@Radhika_chhoti
@radhanamdev888
@Radhakishandan
꧂❀┉┈देखिए॑꧂❀┉┈;-
ग्रन्थ -श्रीरायचरितमानस जी-चरितावली-१
क्रमांक-२७
संदर्म꧂❀┉┈श्रीहनुमानजी꧂❀┉┈
कवितावली में गोस्वामीजी ने बंदरों के उत्साह का बड़ा ही भाव भरा चित्र प्रस्तुत किया है।फिर भी बार-बार जिज्ञासा करने पर ही उन्हें महावीर की सफलताओं का इतिहास सुनने को मिलता है।आत्म-श्लाघा का उनमें लेश भी नहीं है।सत्य तो यह है कि उनके साथियों ने
Dec 22, 2023 • 9 tweets • 3 min read
@paramsoul @LostTemple7 @mamatarsingh @sr7696 @SeemaNature @51tankarv @BablieVG @kbchatterjee1 @dinkar_n @DineshP777 @Sabhapa30724463 @TailorBabu @ShashibalaRai12 @Prerak_Agrawal1 ❀┉┈जयतु सनातन꧂❀┉┈
❀┉┈ॐ❀┉┈
अद्यतन दिवसःसर्वेषाम् कृते शुभम् भूयात्!
सत्यव्रतं सत्यपरं त्रिसत्यं,
सत्यस्य योनि निहितं च सत्ये!
सत्यस्य सत्यमृतसत्यनेत्रं सत्यात्मकं त्वां शरणं प्रपद्ये॥
सत्य जिनका व्रत है,जो सत्यपरायण,तीनों काल में सत्य,सत्य स्वरूप,संसार के उद्भव स्थान
@paramsoul @LostTemple7 @mamatarsingh @sr7696 @SeemaNature @51tankarv @BablieVG @kbchatterjee1 @dinkar_n @DineshP777 @Sabhapa30724463 @TailorBabu @ShashibalaRai12 @Prerak_Agrawal1 ꧂❀┉┈जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी॥
~जहां आपने जन्म लिया है वह स्वर्ग सेभी बड़ी भूमि है।उसके प्रति वफादारी जरूरी है।
दुर्लभं भारते जन्म मानुष्यं तत्र दुर्लभम्।
~मनुष्यों केलिए भारत में जन्म लेना सबसे दुर्लभ है।भाग्यशाली है जिन्होंने भारत में जन्म लिया!
वंदे मातरम् 🚩
Dec 13, 2023 • 22 tweets • 6 min read
श्री बजरंगबली का श्रीरामचरितमास जी संदर्भित अद्भुत आलोकिक विश्लेषण;-
@paramsoul
@babu_laltailor
@Sabhapa30724463
त्याग की सर्वोत्कृष्ट स्थिति बताते हुए कहा गया है कि;-
#येन_त्यजसि_तत्_त्यज
इसका अर्थ है कि त्याग ही नहीं,बल्कि जिसके द्वारा त्याग किया जाता है,उसेभी त्याग दिया जाय।
ज्ञानयोग से हनुमानजी की लंकायात्रा का श्रीगणेश होता है।ज्ञानयोग में भक्तियोग,भगवान की स्मृति का आश्रय,भगवान के बाण के रूप में निमित्त बनकर वे लंका की ओर प्रस्थान करते हैं।इस यात्रा में जैसे ही वे आगे बढ़े,एक समस्या आ गयी।समुद्र में मैनाक नाम का एक पर्वत छिपा हुआ है।यह सोने का
Dec 11, 2023 • 11 tweets • 3 min read
प्रभु श्री राम-लक्ष्मण,भरतजी,शत्रुघ्न जी ने सारे संसार में एक स्नेहिल बंधुत्व सेवा समर्पित आदर्श स्थापित किया-प्रेरणा दी!मर्यादित जीवन दर्शन संदेश दिया।यही राम-राज्य का अभिन्न अंश प्रासंगिक है
देखिए अद्भुत आलोकिक विश्लेषण श्रीरामचरितमास जी में उद्धरण:-
@paramsoul
@Sabhapa30724463
श्रीभरत का जब प्रसंग आया तो लक्ष्मणजी ने भगवान् श्रीराम से कहा कि भरत ने न तो कभी आपको युद्ध करते देखा और न ही आपकी भौहों को तिरछी होते देखा,पर आज जब आप धनुष बाण लेकर,क्रोध में भरकर,खड़े होंगे,और जब भरत आपके इस वेष को देखेंगे तो वे समझ लेंगे कि आपको समझने में उन्होंने कितनी भूल
Dec 6, 2023 • 13 tweets • 3 min read
@paramsoul @51tankarv @mamatarsingh @LostTemple7 @sr7696 अद्भुत आलोकिक सनातन धर्म संस्कृति विश्लेषण!
सनातन धर्म शाश्वत है। ईश्वर ने ब्रम्हांड की रचना अंतर्गत मानवीय जीवनशैली एवं प्राकृतिक संरचनात्मक शेली के साथ साथ गीत संगीत एवं कलात्मक शेली का भी जीवन-दर्शन संदेश दिया है।
ईश्वरीय शक्ति स्वरूप संचालन लीलाएं आलोकित जीवन-दर्शन संदेश हर
@paramsoul @51tankarv @mamatarsingh @LostTemple7 @sr7696 पौराणिक ग्रंथों में वर्णित है।
यहां प्रभु श्रीराम जिन्होंने मानवीय मूल्यों को स्थापित करने में मर्यादित जीवन शैली समर्पित किया गया है एक छोटे-से ग्रंथ श्री आध्यात्म रामायण में;-
श्रीमहादेव -- श्री आध्यात्म रामायण
(श्रीमदध्यात्म रामायण-बालकांडोक्तं श्रीराम ह्रदयं)
Dec 6, 2023 • 10 tweets • 2 min read
@paramsoul @BablieVG @51tankarv @Sabhapa30724463 एक समय जो गुज़र गया🙏जब भारत एक सोने की चिड़िया कहलाता था।घी दुध की नदियां बहती थी।धर्म सुसज्जित संस्कृति मानवीय आधारित जीवनशैली थी।
हेथाय् आर्य हेथा अनार्य,हेथाय् द्रविड़ चीन!
शक हूण पाठान मोगल,एक देह हलो लीन॥
#समय परिवर्तनशील है 🙏
@paramsoul @BablieVG @51tankarv @Sabhapa30724463 *सोo:-*
*धरी न काहूं धीर सब के मन मंनजिस हरे।*
*,जे राखे रघुबीर तें उबरे तेहि काल महुं।।*
*भावार्थ:-*
किसी ने भी हृदय में धैर्य नहीं धारण किया , कामदेव ने सबके मनहर लिए । श्री रघुनाथ जी ने जिनकी रक्षा की , केवल वे ही उस समय बचे रहे ।।८५।।
*चौपाई:-*
Dec 6, 2023 • 10 tweets • 4 min read
जहां मानस जी में तुलसीदास जी श्रीगणेश जी की वंदन स्तुति करते हैं इसीप्रकार हर पौराणिक ग्रंथों में ऋषि महर्षियों संतो द्वारा श्री गणेश भगवान की प्रारम्भिक वंदना श्लोक मिलते हैं 🙏 ईसी संदर्भित महर्षि वेदव्यास जी द्वारा भी श्री गणेश स्तुति:-
@paramsoul
@Arunesh24797107
अलग-अलग ग्रन्थों में भगवान श्रीगणेश के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है । कहीं पर वे चतुर्भुज हैं, कहीं द्विभुज तो कहीं अष्टभुज या छ:भुजाओं वाला बताया गया है । उनका चार हाथों वाला स्वरूप ही ज्यादातर देखने को मिलता है जिनमें उन्होंने पाश, अंकुश, अभय तथा वरमुद्रा धारण की हैं ।
Nov 22, 2023 • 13 tweets • 4 min read
@Sabhapa30724463 @DamaniN1963 @SimpleDimple05 @Hanuman65037643 @ajayamar7 @ShashibalaRai12 @SathyavathiGuj1 @Heeralal1358756 @SahayRk483098 @Govindmisr @AYUSHSARATHE3 @Prerak_Agrawal1 @MukulWatsayan @amarlal71 महाभारत में ऐसे कई योद्धा थे,जो बेहद ही शक्तिशाली थे।उनका मुकाबला करना मतलब मौत को दावत देने के समान था।ऐसे ही एक योद्धा थे पांडु पुत्र भीम। कहा जाता है कि भीम के अंदर 10 हजार हाथियों का बल था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक साधारण मनुष्य की तरह दिखने वाले भीम के अंदर इतनी शक्ति
@Sabhapa30724463 @DamaniN1963 @SimpleDimple05 @Hanuman65037643 @ajayamar7 @ShashibalaRai12 @SathyavathiGuj1 @Heeralal1358756 @SahayRk483098 @Govindmisr @AYUSHSARATHE3 @Prerak_Agrawal1 @MukulWatsayan @amarlal71 आई कहां से? यकीनन इस रहस्य के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा।
कहते हैं कि 10 हजार हाथियों की शक्ति की बदौलत ही भीम ने एक बार नर्मदा नदी का प्रवाह रोक दिया था। भीम के अंदर इतनी शक्ति आने के पीछे एक रोचक किस्सा है। इसके अनुसार,
Nov 8, 2023 • 14 tweets • 4 min read
@paramsoul @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @Radhika_chhoti @SimpleDimple05 @Prerak_Agrawal1 @bhaktidham_ @BablieVG @SwamiRamsarnac4 @swamidipankar @MYogiDevnath @yogivishalnand6 @Hanuman65037643 @AnnapurnaUpad13 @DohareCa तुलसीदास की जीवनी-सम्बन्धी सामग्री के दो भाग हो सकते हैं।एक तो वह जिसका प्रमाण मौजूद है।दूसरा वह जो प्रचलित किंवदंतियों पर आश्रित हैं।तुलसीदास के जो जीवनचरित अव तक छपे हैं उनका अधिकांश किंवदन्तियों के आधार पर लिखागया है।उनपर कहाँ तक विश्वास किया जा सकता है,यह प्रत्येक मनुष्य की
@paramsoul @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12 @Radhika_chhoti @SimpleDimple05 @Prerak_Agrawal1 @bhaktidham_ @BablieVG @SwamiRamsarnac4 @swamidipankar @MYogiDevnath @yogivishalnand6 @Hanuman65037643 @AnnapurnaUpad13 @DohareCa इच्छा पर निर्भर है।अतःइस सामग्री को छोड़कर हम केवल उसीका उल्लेख यहाँ करेंगे जिसका कुछ न कुछ प्रमाण मिलता है।इसके भी दो भाग हैं—एक अन्तरङ्ग,दूसरा वहिरङ्ग।पहले बहिरङ्ग को लीजिए। उसमें मुख्य ये हैं—
बहिरङ्ग साक्ष्य की समालोचना
(अ) नाभाजी का भक्तमाल और उसपर प्रियादासजी की टीका।
Oct 20, 2023 • 4 tweets • 1 min read
प्रेम मूर्ति प्रभु श्री राम::
पधारे जनकपुर धाम!
(जानकी जी द्वारा गौरी पूजन)
चौपाई:-
बिनय प्रेम बस भई भवानी।खसी माल मूरति मुसुकानी॥
सादर सियँ प्रसादु सिर धरेऊ।बोली गौरि हरषु हियँ भरेऊ॥
भावार्थ:-गिरिजाजी सीताजी के विनय और प्रेमके वश में हो गईं।उनके गले की माला खिसक पड़ीऔर मूर्ति
मुस्कुराई।सीताजी ने आदरपूर्वक उस माला को सिरपर धारण किया।गौरीजी का हृदय हर्षसे भरगया और वे बोलीं-
टिप्पणी:-
स्फुरन्नानारत्नस्फटिकमयभित्तिप्रतिफल-
त्वदाकारं चञ्चच्छशधरकलासौधशिखरम्॥
मुकुन्दत्रह्मेन्द्रप्रभृतिपरिवारं विजयते!
तवागारं रम्यं त्रिभुवन महाराजगृहिणी॥
~हे त्रिभुवन महाराज
Oct 4, 2023 • 14 tweets • 4 min read
@Sabhapa30724463 @DamaniN1963 @Govindmisr @spavitra277 @55cd71ffb56e43a @SimpleDimple05 @Hanuman65037643 @ShashibalaRai12 @Radhika_chhoti @AYUSHSARATHE3 @Prerak_Agrawal1 @AnnapurnaUpad13 @Heeralal1358756 @ajayamar7 पूर्व होने वाली वधु को नगर के बाहर गिरिजा का दर्शन करने के लिए जाना पड़ता है।मैं भी विवाह के वस्त्रों में सज-धज कर दर्शन करने के लिए गिरिजा के मंदिर में जाऊंगी।मैं चाहती हूं,आप गिरिजा मंदिर में पहुंचकर मुझे पत्नी रूप में स्वीकार करें। यदि आप नहीं पहुंचेंगे तो मैं आप अपने प्राणों
@Sabhapa30724463 @DamaniN1963 @Govindmisr @spavitra277 @55cd71ffb56e43a @SimpleDimple05 @Hanuman65037643 @ShashibalaRai12 @Radhika_chhoti @AYUSHSARATHE3 @Prerak_Agrawal1 @AnnapurnaUpad13 @Heeralal1358756 @ajayamar7 का परित्याग कर दूंगी।'
रुकमणी का संदेश पाकर भगवान श्रीकृष्ण रथ पर सवार होकर शीघ्र ही कुण्डिनपुर की ओर चल दिए। उन्होंने रुकमणी के दूत ब्राह्मण को भी रथ पर बिठा लिया था। श्रीकृष्ण के चले जाने पर पूरी घटना बलराम के कानों में पड़ी। वे यह सोचकर चिंतित हो उठे कि श्रीकृष्ण अकेले ही
Sep 3, 2023 • 6 tweets • 2 min read
@ShashibalaRai12 @Prerak_Agrawal1 @ajayamar7 @SathyavathiGuj1 @Radhika_chhoti @DamaniN1963 @DaundKesav @NandiniDurgesh @Ashmit18713095 @amarlal71 नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की ।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥
जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की ॥
@ShashibalaRai12 @Prerak_Agrawal1 @ajayamar7 @SathyavathiGuj1 @Radhika_chhoti @DamaniN1963 @DaundKesav @NandiniDurgesh @Ashmit18713095 @amarlal71 आनंद उमंग भयो,जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की॥
बृज में आनंद भयो,जय यशोदा लाल की।
नन्द के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की॥
आनंद उमंग भयो,जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की॥
कोटि ब्रह्माण्ड के,अधिपति लाल की।
हाथी घोडा पालकी,जय कन्हैया लाल की
Aug 22, 2023 • 19 tweets • 5 min read
यदि हमारे पूर्वज युद्ध हारते ही रहे,
तो हम 1200 साल से जिंदा कैसे हैं?
आजकल लोगों की एक सोच बन गई है कि
राजपूतों ने लड़ाई तो की,
लेकिन वे एक हारे हुए योद्धा थे,
जो कभी अलाउद्दीन से हारे,
कभी बाबर से हारे, कभी अकबर से,
कभी औरंगज़ेब से...
क्या वास्तव में ऐसा ही है?
यहां तक कि
समाज में भी ऐसे कई
दिग्भ्रमित राजपूत हैं,
जो महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान
जैसे कालजयी योद्धाओं को महान तो कहते हैं,
लेकिन उनके मन में ये हारे हुए योद्धा ही हैं!
महाराणा प्रताप के बारे में ऐसी पंक्तियाँ गर्व के साथ सुनाई जाती हैं:-
"जीत हार की बात न करिए,
संघर्षों पर ध्यान करो"
Apr 5, 2023 • 4 tweets • 3 min read
जिन्हें लड्डु बहुत प्रिय है,जो आनन्द और कल्याण को देनेवाले हैं,विद्या के अथाह सागर हैं,बुद्धि के विधाता हैं॥ऐसे श्रीगणेशजी से हाथ जोड़कर केवल यही वर माँगता है कि मेरे मन मन्दिर में श्रीसीतारामजी सदा निवास करें॥ @babu_laltailor @TailorBabu @cEYpvN9v5h63aqG
ॐ ग॑ गणपतये नमो नमः ॐ 🚩
॥श्रीगणेश-स्तुति॥
गाइये गनपति जगबंदन।
संकर-सुवन भवानी नंदन॥
सिद्धि-सदन,गज बदन,बिनायक।
कृपा-सिंधु,सिंधुसुंदर सब-लायक॥
मोदक-प्रिय,मुद-मंगल-दाता।
बिद्या-बारिधि,बुद्धि बिधाता॥
माँगत तुलसिदास कर जोरे।
बसहिं रामसिय मानस मोरे॥
ॐ ग॑ गणपतये नमः ॐ 🔱🏹🙏
सुप्रभात वंदन मित्रों 🙏