Badal Saraswat (मोदी का परिवार) Profile picture
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं बाज़ की उडान में आवाज़ नहीं होती तजुर्बों ने सिखाया है शेरो को शिकार करना यूं बेवजह दहाड़ मारकर शिकार किया नहीं जाता..
4 subscribers
Apr 28 14 tweets 3 min read
“पहले राजा महाराजाओं(क्षत्रियों) का राज था,जो भी चाहे करते थे। लोगो की जमीनें हड़प लेते थे। हमने उनको हटाया–:-राहुल गांधी🐕
इसने तो हमारे राजपूत राजाओं-महाराजाओं को लुटेरा, निर्दयी,अत्याचारी घोषित कर दिया😡

#RahulGandhi को सिर्फ़ मुगल ही महान नजर आते है राजपूत कहाँ हैं!🤔

1/2
मैं बताता हूँ जब 1400 साल पहले मक्का से इंसानी खून की प्यासी इस्लाम😠 की तलवार लपलपाते हुए निकली तो एक झटके में ही ईरान, इराक,सीरिया,मिस्र,दमिश्, अफगानिस्तान,कतर, ब्लूचिस्तान से लेकर मंगोलिया और रूस तक ध्वस्त होते चले गए
स्थानीय धर्मों परम्पराओं का तलवार के बल पर लोप कर दिया

2/3
Jan 18 8 tweets 3 min read
#IWA 🚨🚨🚨

☝️लपेटे में लूंगा तो फिर सबको लूंगा एक-एक करके😡
☝️इसलिए शांत ही रहने दो मुझे🤐🤐🤐
☝️क्योंकि मैं लिखूंगा तो फिर कड़वा सच ही लिखूंगा और फिर ये अच्छे-अच्छों से पचेगा नहीं😡😡😡

☝️ये 4 शंकराचार्य अपनी गद्दी पर हमेशा विराजमान रहे***

1/2
☝️इनकी नाक के नीचे ही धड़ल्ले से करोड़ो धर्म परिवर्तन हुए और हो रहे हैं...
☝️लव जिहाद होता रहा😡😡😡
☝️हमारे सनातन धर्म पर अनगिनत षड्यंत्र हुए हैं😡😡😡
☝️और इनके शिकन तक न आई❓❓❓

☝️कह दूंगा तो सिर्फ आग लगेगी कुछ लोगों के😡😡😡

2/3
Oct 5, 2023 7 tweets 2 min read
☝️एक मछली होती है,जब तालाब सूख जाता है तो अपने आपके कीचड़ में गहरे धंसा लेती है,सांस की गति धीमी और एनर्जी यूज बिल्कुल कम,
इंतजार करती है कि कब बारिश आए और तालाब में पानी भरे और वो फिर तालाब पर राज करे👁️👁️

☝️अगर आप को लग रहा कि कोई शांत है तो आप गलतफहमी में हैं...

Read👇👇👇 Image ☝️क्योंकि वो इंतजार में हैं कि कब समय उनके अनुकूल हो🚨

☝️जिस दिन समय अनुकूल होगा, उस दिन पूरी कोशिश होगी तालाब पर राज करने की...

☝️क्योंकि आप खुद स्वयं सोचिए कि ये सब संयोग है या फिर प्रयोग❔

👉बस स्टैंड के पास अवैध कब्जा!*

👉एयरपोर्ट के पास अवैध कब्जा!*
Jun 7, 2023 10 tweets 3 min read
#धर्मयुद्ध #कृष्णनीति #समय -⏳

☝️जयद्रथ वध पर एक पहले ही लेख लिख चुका हूँ। वह जगतगुरु कि शिक्षा पर था।
☝️आज उस घटना पर अपना विचार रखना चाहता हूँ। जो बहुत गहरा संदेश रखती है।
☝️जब ईश्वर ने सूर्य को थोड़ी देर के लिये अस्त कर दिया।
☝️प्रश्न यह है कि वह अर्जुन का सहयोग ही

Read👇 Image करना चाहते थे तो अन्य मार्ग थे। सूर्य को ही क्यों थोड़े समय के लिये ढक दिया🤔🤔🤔

☝️सूर्य का ढकना,अर्जुन ही नहीं समस्त ब्रह्मांड के लिये संदेश था।

☝️अर्जुन के पराक्रम पर कोई संदेह नहीं हो सकता है। वह जयद्रथ का वध सूर्यास्त होने के पूर्व कर सकते थे। इसलिये प्रतिज्ञा भी किये थे।
Jun 7, 2023 5 tweets 3 min read
@hqwaciaf
CC:- @IAF_MCC @DefenceMinIndia

NH 48 पर "Western Air Command" का HQ ऑफिस है और "रक्षा मंत्रालय" से जुड़ा हुए होने का कारण ये पूरा एरिया #RestrictedZone" (प्रतिबंधित क्षेत्र⚠️)है...

🚨इसमें किसी भी अवैध घुसपैठियों को सीधे गोली मारने के आदेश हैं...

लेकिन🤔🤔🤔

1/2👇 Image 🚨अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद🚨

यहां किसी "नूर अली शाह की मजार"🤔 बनी हुई है😱😱😱

क्या ये एक लापरवाही की वजह नहीं है❓❓❓

कहाँ तो आर्मी एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र कर रखा है और वहीं दूसरी तरफ एक परमानेंट स्थायी निवास क्या नजर रखने के लिए किसी ने बनाया हुआ है❓

2/3 ImageImage
Jun 6, 2023 4 tweets 1 min read
☝️बाबर का बेटा हुमांयू

☝️हुमांयू का बेटा अकबर

☝️अकबर का बेटा जहाँगीर

☝️जहाँगीर का बेटा शाहजहाँ

☝️शाहजहाँ का बेटा औरंगजेब

👉पैटर्न सही है या गलत...

☝️लेकिन पैटर्न जानने से पहले🤔🤔🤔

1/2
☝️क्या हमें वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के पिताजी का नाम पता है❓

☝️क्या हमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के पिताजी का नाम पता है❓

☝️क्या हमें वीर सावरकरजी के पिताजी का नाम पता है❓

☝️क्या हमें शहीद भगतसिंहजी के पिताजी का नाम पता है❓

2/3
Mar 27, 2023 9 tweets 3 min read
#धर्मयुद्ध में एक दूसरे की पूरक #रामनीति एवं #कृष्णनीति

*एक थी बेहद शरीफ भाजपा!!!
जिसे केवल 1 वोट से संसद भवन में गिरा दिया गया था!* और इटली की चतुर महिला गुलाबी होठों से मंद-मंद मुस्करा रही थी,
वाजपेयीजी हाथ हिला-हिला कर अपनी शैली में व्यस्त थे!

Read👇👇👇 Image जब तक भाजपा वाजपेयी जी की विचारधारा पर चलती रही,
☝️वो प्रभु श्रीराम के बताये मार्ग पर चलती रही।
मर्यादा, नैतिकता, और शुचिता, इनके लिये कड़े मापदंड तय किये गये थे।
☝️परन्तु कभी भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी...

☝️फिर होता है नरेन्द्र मोदीजी का पदार्पण! ........
Mar 16, 2023 4 tweets 3 min read
RePost

#इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

#धर्मयुद्ध Vs #रणछोड़

☝️रणछोड़, भगवान श्रीकृष्ण की एक अद्भुत लीला 🛡️ है...

☝️भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा छोड़ने के पूर्व मथुरा के लोगों को यही कहा था की युद्घ केवल दो कारणों से किया जा सकता है ।

☝️पहला, जब सद्संप्रदाय पर आक्रमण हो,

1/2 Image अर्थात गौ, धर्म इत्यादि पर हमला हो और

✌️ दूसरा जब एक राजा, किसी दूसरे देश को अपने अधीन करना चाहता हो...

☝️जरासंध न तो सत् संप्रदाय का नाश कर रहा था और न ही मथुरा को अपने अधीन करना चाहता था*

👉उसकी व्यक्तिगत शत्रुता, भगवान श्रीकृष्ण से थी👈

2/3
Mar 16, 2023 4 tweets 2 min read
☝️जटायु को पता था कि रावण को वह हरा नहीं सकता,
परन्तु मां सीता की लाज बचाने के लिए जटायु ने युद्ध चुना...

✌️भीष्म पितामह को पता था कि दुर्योधन और दुशासन उनके सामने तिनके के समान है,
फिर भी द्रोपदी की लाज बचाने के बजाय मौन रह गए...

1/2
👉जटायु की मृत्यु प्रभु श्रीराम के गोद में हुई,
👉जबकि भीष्म की बाणों की शैय्या पर हुई...

☝️इसलिए "धर्म और अधर्म" में भेद करना सीख लीजिये
👉हर जगह मौन रहना ठीक नहीं है👈

☝️यदि आप "सही" या "गलत" में से किसी की तरफ नहीं हैं
☝️तो याद रखें आप अपने आप को उदासीन नहीं कह सकते...

2/3