Banker By Profession, “views are my own” and “RTs not endorsements”
Dec 6, 2020 • 15 tweets • 4 min read
किसान आंदोलन के मुद्दे :
जून में जब केंद्र सरकार ने कृषि संबंधी तीन अध्यादेश पास किए ( जिन्हें सितंबर में संसद से पारित करवाया गया) उसके कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका - भारत बिज़नेस कॉउन्सिल (USIBC) द्वारा आयोजित IDEA Summit में बोलते हुए 1/n
अमेरिकी कंपनियों को आत्मनिर्भर भारत में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया, इस आमंत्रण में प्रधानमंत्री महोदय ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार यानि ये तीन कानून बिज़नेस को आसान बनाएंगे साथ ही उन्होंने यह घोषणा की कि 2025 तक खाद्य प्रसंकरण उद्योग (Food Processing Industry) 2/n
Sep 3, 2020 • 13 tweets • 3 min read
जीडीपी में गिरावट के मायने!
(थ्रेड लम्बा है ज़रूर पढ़े)
इस वितीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े सामने आए है जिसमे भारी गिरावट दर्ज हुई है।इस समय भारत मे लॉक डाउन था और दुनियाँ के ज्यादातर देशों की जीडीपी इस दौरान गिरी है। @Bankers_United
भारत की जीडीपी सबसे ज्यादा गिरी है इसका मतलब लॉक डाउन झेलने के लिए देश सक्षम बिल्कुल भी नहीं था।इस बड़ी गिरावट से साफ हो गया कि देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही चौपट हो गई थी मगर मीडिया के सहयोग से लिपाई-पुताई करके काम चलाया जा रहा था।