CPI (ML) Liberation (@cpimlliberation), Central Committee Member & State Secretary, Uttarakhand
Jun 3, 2023 • 7 tweets • 3 min read
बालासोर में भयावह ट्रेन दुर्घटना ने एक बार फिर भारत में रेलवे सुरक्षा की त्रासद स्थितियों का खुलासा कर दिया है. जब एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा मंहगी ट्रेनों को झंडी दिखाने में करोड़ों खर्च किये जा रहे हैं, रेल सुरक्षा को तब जर्जर हाल में छोड़ दिया गया है... #TrainAccident
न केवल अलग से रेल बजट की परिपाटी बंद कर दी गयी, बल्कि शक्तियां कतर कर रेलवे सुरक्षा के स्वतंत्र निकाय- रेलवे सुरक्षा आयोग (सी आर एस) को भी निष्प्रभावी कर दिया गया है.