अर्पित भार्गव Profile picture
देहाती // अंग्रेज़ी नहीं आती// उपाध्यक्ष #गत्ता_पार्टी
4 subscribers
Aug 22, 2020 5 tweets 2 min read
अबुल फजल लिखता है "मेवाड़ी फौज मैदान में जंग के मुताबिक सही नहीं जमाई गई थी, पर राणा और हकीम खां सूर ने गज़ब की तेजी दिखाते हुए अपनी फौज को जंग के मुताबिक जमा दी ,सर झुकाने या जान देने का बाज़ार खुल गया, यहाँ जान सस्ती और मान महंगा था ।।
और कांग्रेस पढ़ा रही थी राणा में ... युद्ध मे उनकी डिसीजन मेकिंग कम थी उनमें चपलता कम थी, आप कल्पना कीजिये कांग्रेस क्या पढ़ाने का प्रयास कर रही थी,आपको पता है हकीम खाँ सूर को कुरान की आयतों की कसमें, गाजी की उपाधि मिलेगी न जाने क्या क्या प्रलोभन मिला था ,पर सूर ने अपना धर्म ही मेवाड़ मान लिया था ।
Aug 16, 2020 7 tweets 2 min read
सभा मे नारा लगा.. पाकिस्तान से कम पर उसे कुछ भी मंजूर नहीं...पाकिस्तान हक है हमारा अब उसे छीन के लेना पड़ेगा ।बस ये नारे काफी थे ..उस भीड़ को हिंदुओ के खिलाफ भड़काने के लिए ।
16 अगस्त,1946 डायरेक्ट एक्शन डे
स्थान था कलकत्ता ... ।। 29 जुलाई 1946 को जिन्ना ने बम्बई में मुस्लिम लीग की बैठक बुलाई जाती है। इसमें पाकिस्तान की मांग करते हुए जिन्ना ने 16 अगस्त 1946 को ‘सीधी कार्रवाई’ यानी direct action day की घोषणा की। बैठकों के जरिए मुस्लिम लीग के नेताओं ने हिंदुओं के नरसंहार की योजनाएं बनाई।
Aug 1, 2020 12 tweets 3 min read
एक प्रेम कहानी
कंवल-केहर की ।
महमूद शाह का दिल मारवाड़ से आई जवाहर पातुर की बेटी कंवल पर आ गया। उस पर कंवल की खूबसूरती का भूत सवार था। उसने कंवल को समझाने की कोशिश की और कहा, ” मेरी बात मान ले, मेरे पास आजा। मैं तुझे दो लाख रुपये सालाना की जागीर दे दूंगा ... ये सारे सोना जेवरात भी तेरे और एक हीरे का हार तोहफे रूप में देकर इतना कहकर ये प्रस्ताव कंवल तक भिजवाया ,कंवल ने उस हार तो तोड़ कर प्रस्ताव ठुकरा दिया ,और जवाब दिया "माना मैं एक वैश्या की पुत्री हूँ पर मेरा भी मान हैं अब महमूद शाह बाकी तुझे जवाब "केहर सिंह चौहान" देगा ।
Jul 15, 2020 6 tweets 2 min read
अच्छा सुनिए ..
जिन अंडोलो वर्ग को सचिन पायलट में छोटे पापा नजर आने लगे है और RW नारी वर्ग को सचिन पायलट क्यूट लग रहे और "आन मिलो सजना" के गीत गा रहे हैं की बस आ जाए भाजपा में ..वो सचिन के कांड माफ कर देंगे ..माफ कर देंगे उस टोंक की गुर्जर लड़की के बलात्कार को जो ... मुस्लिमो ने किया ..बताइये सचिन ने मुँह खोला था अपने वोटबैंक के चक्कर में ?
कितने अंडोलो और RW क्यूट नारियों ने उस लड़की के लिए न्याय की गुहार लगाई थी?
अच्छा दोनो एक ही तरह के है तो चलेगा ..
वो कोरोना काल मे तबलीगी जमात वाला ऑप्शन भी इन्होंने हटाया था लिस्ट में से बता रहे हैं बस ।
Jul 10, 2020 6 tweets 3 min read
सिस्टम और एक कहानी
गाजी फकीर भांगू जैसलमेर का वो गुंडा जिसने थार की मिट्टी पे कब्जा करना सीख लिया था गहलोत का सिर पे हाथ था थार के इधर से लेकर उधर(बॉर्डर पार) पूरा सिस्टम चलता हैं ।
ज़िले में 1 SP आता नाम पंकज चौधरी जिसने गाज़ी फकीर को सलटाने का पूरा कार्यक्रम बना लिया था । SP पंकज चौधरी गाजी फकीर के अपराधों का चिट्ठा खोला ही था कि 48 घण्टे में ट्रांसफर कर दिए गए ।
गाज़ी फकीर का एक बेटा कॉग्रेस की टिकट पे पोखरण से विधायक हैं ...जबकि दूसरा बेटा जैसलमेर ज़िला प्रमुख ।।
थार के जो सिंधी कन्वर्टेड मुस्लिम है उनकी नजर में गाजी फकीर धर्मगुरु है ।
Jun 10, 2020 9 tweets 3 min read
एक समाज के तौर पे हम क्या कर सकते है पिपलांत्री गाँव उसका उदाहरण हैं ..यहां के लोगो को कोई सरकारी मदद नहीं मिली ,लेकिन गाँव ऐसा की आपको लगे कि 5 स्टार होटल में कदम रख रहे है ।
ज़िला राजसमंद से महज 20 KM की दूरी पे बसा एक छोटा सा गाँव ..एक ऐसा गाँव जिसका विकास मॉडल डेनमार्क
.... के स्कूलों में पढ़ाया जाता हैं ..वाह बताया जाता हैं कि अपने गाँवो को इस गाँव की तरह विकसित करें।
न जाने कितने विदेशी इस गाँव के विकास मॉडल को पढ़ने आ चुके हैं ... ।।
एक उज्जड बेहूदा अशिक्षित गाँव से इतना विकसित कैसे बना पिपलांत्री इसकी कहानी रोचक है :-
Jun 2, 2020 10 tweets 3 min read
कहानी शुरू करते है फ़िल्म बन जाए ऐसी कहानी हैं :-
थोड़े समय पहले मेरठ के निकल छोटे से गांव में एक मुस्लिम के खेत मे एक कुत्ता मुँह में इंसानी अंग दबाए इधर उधर भाग रहा था ...खेत के समीप के लोगो ने कुत्ते को इंसानी हड्डी मुँह में दबोचे देखा तो पुलिस को सूचना दी ।।
.... पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उस मुस्लिम के खेत को खुदवाया तो एक इंसानी लाश बरामद हुई ..पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लाश भिजवा दी ..शरीर के इतने सैकड़ो टुकड़े थे जो खेत के अलग अकग स्थानों पे मिले ।
पोस्टमार्टम ने बताया की लाश लड़की की है और कत्ल हैं।
Jun 1, 2020 5 tweets 2 min read
केजरीवाल बहुत बड़े वाले धूर्त व्यक्ति हैं ...वो इतने शातिर किस्म के नेता है जिनकी तोड़ अभी दिल्ली भाजपा के पास नहीं हैं ।
चुनाव के वक़्त जो आदमी बिजली और पानी के बिल माफ कर बैठा था ..और लोगो को बताए फिरता था पैसे की कोई कमी नहीं है ..सोचिए क्या उस व्यक्ति के पास तन्खवाह... देने के पैसे नहीं होगे ।
वो दिल्ली के बॉर्डर इसलिए सील कर बैठा है क्योंकि मोस्टली देश के सारे अच्छे असपताल दिल्ली में हैं एयर अन्य राज्य के लोगो को उन अस्पतालों की सुविधा लेने से वंचित कर दिया ..ये व्यक्ति इस विपदा घड़ी में भी देश के अन्य लोगो का हित नहीं चाह रहा ।।।
May 26, 2020 5 tweets 2 min read
थोड़े समय पहले की तस्वीर है ये ..भावी भारत सम्राट की गोदी में अनन्तकोटि ब्रह्माण्डाधिपति श्री रामलला सरकार खेल रहे हैं ..और आज उसी सन्त के राज मन्दिर निर्माण की पहली ईंट रख दी गयी ।
तारीख याद रखिए आज बस 26 मई ,2020 ।
इस विपदा में एक सुखद खबर तो मिली हमें । हिन्दू का इससे ज्यादा सहिष्णु होने का क्या प्रमाण मिलेगा की अपने ही देश मे ..अपने ही देवता के मंदिर निर्माण के लिए उसे कितना समय लग गया ।
सब्र की भी सीमा होती है न....एक ज़मीन ..एक मन्दिर ..और राम लल्ला के लिए फिर भी हिन्दू ने अपना सब्र नहीं खोया ..।।
May 21, 2020 7 tweets 2 min read
संजय तिवारी जी लिखते हैं :-
राजीव गांधी जब सत्ता में आये तो परंपरागत नीति में बदलाव करते हुए नेपाल के कम्युनिस्ट नेताओं को समर्थन देना शुरु कर दिया। उस वक्त राजीव गांधी संभवत: ये चाहते थे कि नेपाल में अगर संवैधानिक लोकतंत्र की स्थापना करनी है तो नेपाल के जीर्ण अवस्था में... पड़े कम्युनिस्ट नेताओं को समर्थन देकर ही यह संभव होगा।
उसमें पशुपति नाथ मंदिर में सोनिया गांधी का प्रवेश रोके जाने के बाद तो उन्होंने इसे व्यक्तिगत ले लिया। लौटकर दिल्ली आये तो राजीव गांधी सरकार ने रॉ को जिम्मेवारी दिया कि वह नेपाल से राजशाही को समाप्त करने का अभियान चलाये।
May 11, 2020 5 tweets 2 min read
आज के दिन देश मे एक शिवलिंग की स्थापना हुई थी ।
डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने शिवलिंग की स्थापना अपने हाथों से करी ।
नेहरू नही चाहते थे इस आयोजन पे राजेन्द्र प्रसाद जाए .।
लेकिन देश के राष्ट्रपति और शिव भक्तों को कहा नेहरू नजर आता हैं। नेहरू ने डाॅ.राजेंद्र प्रसाद को लिखा जिसमें उनको सूचित किया कि अगर वो सोमनाथ जाते हैं तो यह उनका दौरा निजी होगा इस पर जो भी धनराशि खर्च होगी वह उनके वेतन से काटी जाएगी इसके साथ ही पंडित नेहरू ने आॅल इंडिया रेडियो के महानिर्देशक को लिखित रूप से यह आदेश दिया कि सोमनाथ मंदिर से ..
May 7, 2020 4 tweets 1 min read
बुद्ध मेरी नजर में महान थे ..और रहेंगे ..लेकिन एक इतिहास का क्रूर सत्य ये भी है ...बौद्ध धर्म ने राजाओं पे प्रभाव डालकर उनको शस्त्रों के मार्ग से हटाकर अहिंसा के मार्ग पे ले जाना ...बौद्ध धर्म ने विदेशी आक्रान्ताओ के लिए मार्ग सुगम कर दिया ..ये कड़वा सच है पर सत्य हैं । पुण्यमित्र शुंग ...और शुंग वंश का इस राष्ट्र को वरदान भी शायद बौद्ध धर्म की देन मानता हूँ ..जब राष्ट्र पे विपदा हो ..दुश्मन नजर गड़ाए बैठा हो और राजा सत्य अहिंसा की बात करे तो मैं इसे मेरी नजर में मूर्खता ही माना जायेगा ।
पुण्यमित्र शुंग उसी सत्य ...अहिंसा के मार्ग से निकला...
May 6, 2020 6 tweets 2 min read
उन्हें आतकंवादी में गणित का टीचर नजर आ गया ...लेकिन उन्होंने पता करने का प्रयास किया कर्नल आशुतोष शर्मा अपने 13वे अटेम्प्ट में सेना में भर्ती हुए ...8 -10 बार इंटरव्यू में रिजेक्ट होकर ..कर्नल बनना इतना आसान होता है क्या..
मिसेज शर्मा बताती है .. बचपन से राष्ट्रसेवा का जज्बा था ....वो 12 बार रिजेक्ट होकर भी हताश नहीं हुए..हर बार कहते थे ...शायद अभी बहुत कुछ सीखना है ...जब 13वे अटेम्प्ट में क्लियर हुए तो बोले अभी तो कुछ नही ...असली चीज़े तो अब सीखनी है मुझे ।
Apr 18, 2020 5 tweets 2 min read
हम महान क्यों हैं ?
हम ही सब्स सभ्य क्यों है ।
हमारे यहां कब कोई नई बात कहने पर किसी कोपरनिकस को जिंदा जला दिया गया। हमारे यहां कब किसी गैलीलियो को सड़ा कर मारा गया।
हमारे यहां तो इंसान के कटे हुए सिरों की इमारतें नहीं बनाई गई । हमारे यहां तो किसी ने खूबसूरत इमारात बनाई तो उसके हाथ नहीं काटे गए ...हमने जब युद्ध जीते तब किसी दुश्मन राजा की रानी का भोग नहीं किया ।

हम तो किसी का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करते ।।
जब दुनिया कबीलों में रहती थी ..तब हमारे देश के एक विद्वान ने प्लास्टिक सर्जरी कर दी थी।
Apr 17, 2020 9 tweets 2 min read
राजमाता आप और मेवाड़ की वीरांगनायें सतीत्व और सम्मान की रक्षार्थ सहर्ष अग्नि का वरण कीजिए किले में..और आपका भाई बाघ सिंह किले के दरवाज़े पे युद्ध करेगा ..भाई का वचन है किले में जब तक सतीत्व की अग्नि ठंडी नही हो जाएगी ..जब तक शरीर मे आखिरी साथ देगा किसी को अंदर घुसने नही दूँगा .. Image नाम:- बाघ सिंह देवलिया ...हालांकि ये रानी कर्णवती के सगे भाई नही थे ..लेकिन रानी और बाघ सिंह देवलिया हाड़ा कुल से आते थे और बूंदी राज्य से थे तो बाघ सिंह जी रानी कर्णवती को बड़ी बहन जैसा आदर सत्कार देते थे ।

अब तक राणा सांगा युद्ध मे चल बसे थे ..मेवाड़ कमजोर होने लगा था...
Apr 16, 2020 6 tweets 2 min read
अपने स्वामी के पुत्र को राज्य दिलवाने के लिए, 30 वर्ष तक संघर्ष किया।
बाकी सब लडे अपने राज्यों के लिए पर ये लडे अपने मारवाड के लिए, मारवाड अनाथ ना हो इसलिए इस वीर ने सबकुछ त्याग दिया।
नियति देखिए अंतिम समय मे मारवाड की वह धरा नसीब ना हुई।
ये तस्वीर देह त्यागते हुए है । नाम:- वीरवर दुर्गादास जी राठौड़ ।
इनकी देह ने जब उज्जैन की धरती पर प्राण त्यागे, तब भी वे घोड़े पर सवार थे, लगाम हाथ में थी और भाले की नोक ज़मीन पर जैसा इस चित्रकार ने अपनी इस कला में दिखाया हैं ।
ये कोई मारवाड़ के सेनापति नहीं थे...ये थे तो सिर्फ अपने स्वामी के भक्त ।
Apr 14, 2020 10 tweets 3 min read
जगदीश मन्दिर (मेवाड़ )
जब तक नरु बारहठ के धड़ पर शीष रहेगा तब तक ठाकुर जी (जगदीश मन्दिर) की सीढ़िया कोई मुगलाई नहीं चढ़ सकेगा। एकलिंग विजयते नमः ।
सादुल्ला खां व इक्का ताज खां मुगलाई फौज समेत उदयपुर के जगदीश मंदिर के सामने पहुँच गए थे । इस मंदिर की रक्षा के लिए नरू बारहठ सहित कुल 20 योद्धा तैनात थे,नरू बारहठ मेवाड़ के योद्धा थे और मन्दिर की रखवाली करते थे ।
दूर से आती फौज को देखकर नरू बारहठ ने अपने साथियों के साथ मन्दिर की पूजा करी ।
कई शंख ऐसे बजे जैसे ये मुगलिया फौज को इशारा था कि हम युद्ध करेंगे ।
Apr 9, 2020 8 tweets 2 min read
राजन आप जहां रहेंगे ..हम आपके साथ रहेंगे ..जब तक दुर्ग पे आप वापस कदम नहीं रखेंगे ..ये "गाड़िया लुहार" समाज आपके साथ रहेगा ।
जब तक आप घर नही लौटेंगे ..हम अपना घर नहीं बनाएंगे ।
ये वचन आज भी चल रहा है पीढ़ी दर पीढ़ी ।
इस समाज की बात कोई नही करता ..ये राष्ट्र नायक हैं । आपको पता है महाराणा प्रताप के शाषन काल मे "रस्सी सिर्फ स्त्रियों के केश बांधने के काम आती थी ..न कि चोर" ..महाराणा प्रताप ने ऐसा शाषन स्थापित कर दिया था कि मेवाड़ में चोर नही थे ।
ऐसे राजा के लिए प्रजा क्यों न जान न्योछावर करे ।
Apr 8, 2020 12 tweets 3 min read
कोई बात नही होगी लुटेरे से ..कह दो बाबर से हम युद्ध करेंगे ।।
महाराज मेदनीराय परिहार बाबर से युद्ध की घोषणा करते है ।।
बाहर शंखध्वनी तथा रणतूर्य बज उठते हैं भारतीय शूरवीरों की भुजायें फड़क उठती हैं।
अब तक राणा सांगा चल बसे थे ..इस युद्ध में मेदनीराय परिहार को ही सेनापति बनना था । ये कहानी असल मे दो योद्धाओ की एक राजा मेदनीराय परिहार और दूसरा उनकी पत्नी मणिमाला ।
युद्ध मैदान में जाकर एक मेदनीराय परिहार अपनी सेना को कहते है:-
इस युद्ध के लिए मैंने और राणा सांगा में निश्चय किया था बाबर को चंदेरी और बेतवा के बीच रोक देगे ...लेकिन छल से राणा सांगा चल बसे..
Apr 7, 2020 7 tweets 3 min read
क्या लगता है इस व्यक्ति के लिए ये सब आसान रहा होगा? ....आपको पता है कुछ जगह राशन लोगो के घर सरलता से पहुँच जाए इसके लिए इन्होंने अपनी जेब से पेमेंट करी हैं।
अभी भी येही बोल रहे हैं .. आखिरी संवाद 14 को करुगा मेरी जनता से ..कितना भावुक होगा ये सब इनके लिए । आपको बता दू कुछ समय के लिए भीलवाड़ा स्टेज 3 पे चला गया था ..वो कुछ घण्टे इनके लिए उदासी भरे थे ...लोकल पत्रकार बताते है वो कुछ घण्टे साहब उदास चेहरा लेकर अपने केबिन में चले गए थे और जयपुर फोन लगाकर गहलोत साहब से हेल्प मांगने वाले थे ..लेकिन फिर अचानक से बाहर आए और बोले ...
Apr 1, 2020 8 tweets 2 min read
ये कहानी कही नहीं लिखी गयी ...इनको इतिहास के पन्नो में कभी शामिल नहीं किया गया ।
येही वो दुर्ग है जहां ठाकुर खुशाल सिंह ने 1857 की क्रांति के एक युद्ध मे मेजर मेसन का सिर कटाकर लटका दिया था ।
अंग्रेज़ो की हिम्मत न हुई वापस सर ले जाए .... ये युद्ध जरूरी था अपनी अस्मिता के लिए ...अपने गौरव के लिए ।

मारवाड़ जंक्शन तहसील के इसी गांव के ठाकुर खुशाल सिंह की अगुवाई में राजस्थान के वीर सपूतों ने अदम्य वीरता का परिचय देकर अंग्रेजों का मान-मर्दन करते हुए आजादी के महायज्ञ में अपनी आहूति दी थी।