Manoj Singh Profile picture
Political, Cultural, Social Activist, Proud Indian, Hindu Nationalist, Retweets are not endorsement
Jan 24 10 tweets 3 min read
X के नए एल्गोरिदम के अनुसार रीच और इम्प्रेशंस कैसे बढ़ाएँ

पूरी जानकारी इस थ्रेड में पढ़िए ⬇️ Image 1/10:

दोस्तों, X ने जनवरी 2026 में अपना नया एल्गोरिदम ओपन सोर्स कर दिया है।

ये बदलाव AI पर आधारित हैं, जहां Grok जैसी टेक्नोलॉजी कंटेंट को पढ़ती है और तय करती है कि क्या दिखाना है।

पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है, लेकिन अब रीच बढ़ाने के लिए स्मार्ट तरीके अपनाने पड़ेंगे। चलिए आसान शब्दों में समझते हैं!

#XAlgorithm #ReachTips
Jun 25, 2025 5 tweets 7 min read
हम सब हनुमान चालीसा पढते हैं, लेकिन रटा रटाया

क्या हमें चालीसा पढते समय पता भी होता है कि हम हनुमानजी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं?

बस रटा रटाया बोलते जाते हैं। आनंद और फल शायद तभी मिलेगा जब हमें इसका मतलब भी पता हो।

तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!

जानिये सम्पूर्ण अर्थ इस थ्रेड में ⬇️Image तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।

📯《अर्थ》→ गुरु महाराज के चरण.कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला हे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।★

📯《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन.करता हूँ। आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे शारीरिक बल, सदबुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥★

📯《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी! आपकी जय हो। आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों,स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥★

📯《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन! आपके समान दूसरा बलवान नही है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥★

📯《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी, सहायक है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥★

📯《अर्थ》→ आप सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।★
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, काँधे मूँज जनेऊ साजै॥5॥★

📯《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★
Jun 20, 2025 15 tweets 5 min read
मोसाद की कातिल हसीना

जिसने मरवा दिए ईरान के सभी टॉप सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक

अगर इजरायल की सेना #Iran में तबाही मचाने में कामयाब रही तो इसमें सबसे बड़ा योगदान #Mosad की महिला जासूस कैथरीन पेरेज़ शेकेड का है

कैथरीन ने कैसे ईरान को तबाह किया, अगले थ्रेड में देखिए
#Israel #TehranImage - कैथरीन पेरेज़ शेकेड है, जो फ्रांसीसी मूल की है
- 2 साल पहले मोसाद ने कैथरीन को 'मिशन ईरान' पर लगाया
- ट्रेनिंग के बाद कैथरीन को ईरान भेजा
- #Iran जाकर कैथरीन ने इस्लाम अपनाने का ढोंग किया और शिया मुस्लिम बन गई

इसके बाद कैथरीन ने शुरू किया ईरान में तबाही का वो मिशन, जो उसे #Israel की खुफिया एजेंसी #Mosad ने दिया था

अगला थ्रेड देखेंImage
Jun 10, 2025 7 tweets 3 min read
20 लाख रुपये दूंगी, मा'रना तो पड़ेगा...

सोनम रघुवंशी पर सुपारी किलर्स का बड़ा खुलासा ऑनलाइन मंगवाई थी कुल्हाड़ी😡

इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं।

राजा के मर्डर के पीछे पत्नी सोनम का हाथ था और इस साजिश में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया। मगर इंदौर से लगभग 2000 किलोमीटर दूर शिलांग में सोनम ने इस हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया?

पूरी कहानी पढ़िए इस थ्रेड में……….Image एप के जरिए मिले परिवार...

सोनम और राजा के परिवार की मुलाकात रघुवंशी एप के जरिए हुई थी। 11 फरवरी को सोनम और राजा का रोका हुआ। इसके बाद ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर साजिश रची कि लूटपाट के बहाने राजा का कत्ल कर देंगे और जब मैं विधवा हो जाऊंगी तो तुम मुझे शादी कर लेना। तब पिता जी भी शादी से मना नहीं करेंगे।