Milind Khandekar Profile picture
Managing Editor, Tak Channels,Sulzberger fellow @columbiajourn ,past BBC,@abpnewstv @aajtak @Navbharattimes Views Personal
Jul 23 7 tweets 1 min read
बजट में आपको क्या मिला?🧵 अगर आप सैलरी पाते हैं तो इनकम टैक्स में छूट मिलेगी. ₹6 लाख सैलरी पर हर साल ₹1250 की छूट मिलेगी जबकि ₹16 लाख सैलरी पर ₹17500.
Jul 7 14 tweets 4 min read
24 जनवरी 2023 को अदाणी एंटरप्राइज़ के शेयर का भाव ₹3442

25 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट आयी

22 फ़रवरी भाव था ₹1404 यानी ₹2000 से ज़्यादा गिरा

मार्क किंग्सडन ने ₹183 करोड़ मुनाफ़ा कमाया. हिंडनबर्ग और किंग्सडन में समझौता था. पहले रिपोर्ट दी बदले में मुनाफ़ा शेयर करेंगे🧵 Image हिंडनबर्ग को अब SEBI की नोटिस भेजा है इसकी जड़ में है शॉर्ट सेलिंग. हम समझते आए हैं कि शेयर बाज़ार में पैसे बनाने का एक ही तरीक़ा है कि जब भाव ऊपर जाएँगे तो हम पैसे बना लेंगे. दूसरा तरीक़ा है शॉर्ट सेलिंग यानी जब भाव नीचे जाएँगे तब पैसे बनाएँगे.
Jun 23 7 tweets 2 min read
इनकम टैक्स में कटौती?

बजट से पहले ख़बर आ रही है कि इनकम टैक्स में कटौती होगी. यह कटौती पाँच से 15 लाख रुपये के स्लैब में हो सकती है. ऐसी घोषणा आम तौर पर चुनाव से पहले होती है तो फिर सवाल है कि सरकार चुनाव के बाद ऐसे प्रस्ताव पर विचार क्यों कर रही है?🧵 Image सरकार लगातार डंका बजा रही है कि GDP तेज़ी से बढ़ रही है. इसी GDP ग्रोथ में छिपा है प्राइवेट खपत का आँकड़ा यानी आप और हम जो पैसा खर्च करते हैं. पिछले वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ 7.6% रही लेकिन प्राइवेट खपत 3.6%. लोग खर्च नहीं कर रहे है. महंगाई,आमदनी ना बढ़ना कारण हो सकते हैं.
Nov 19, 2023 8 tweets 3 min read
सहारा का पतन क्यों हुआ?

सहारा श्री का जलवा दुनिया ने देखा है. बेटों की शादी पर लखनऊ में अमिताभ बच्चन ही नहीं पूरा बॉलीवुड नाचा था. उन दिनों में सहारा का जलवा चरम पर था. फ़ाइनेंस कंपनी, मीडिया चैनल,क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर, एयरलाइंस, एंबी वैली होटल था. अब ये सब डूब गया हैं. 🧵 Image सहारा का मूल काम था लोगों के पैसे जमा करना और उसे ब्याज समेत लौटा देना.RNBC रेसिडुल नॉन बैंकिंग कंपनी का लाइसेंस था. ये काम ठीक ही चल रहा था सहारा की मुश्किल बढ़ी जब उसने बाक़ी बिज़नेस खोले. नए बिज़नेस के लिए पैसों का एक सोर्स लोगों के डिपॉजिट थे . सहारा को डिपॉजिट के हर ₹100 में से 80 सरकारी बॉन्ड में लगाने थे बाक़ी ₹20 कंपनी जहां चाहें वहाँ लगा सकती थी. ये नए बिज़नेस पैसे नहीं बना पाएँ चाहे एयरलाइंस हो या होटल या फिर मीडिया का कारोबार. इससे सहारा का नाम तो बड़ा होता चला गया लेकिन पैसा डूबता रहा.
Oct 15, 2023 7 tweets 3 min read
अदाणी ग्रुप पर @FT की रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विदेश से महँगा कोयला ख़रीदा.महँगे कोयले के कारण भारत में लोगों को बिजली महँगी मिल रही है.ये रिपोर्ट छपने से पहले ही अदाणी ने FT पर पुराना मामला उठाने का आरोप लगाया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट उसे क्लीन चिट दे चुका था Image गौतम अदाणी इस साल की शुरुआत में दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर आदमी थे. इस साल नंबर एक पर पहुँचने का चांस था. हुआ उल्टा. अब वो 23वें नंबर पर है. हिंडनबर्ग ने जनवरी में आरोप लगाया कि ग्रुप अपने शेयरों की क़ीमत ख़ुद ही बढ़ाता है. बही खाते में भी गड़बड़ है.फिर शेयरों में गिरावट हुई.
Jul 23, 2023 7 tweets 4 min read
सहारा

सरकार ने संसद को पिछले साल बताया था कि 13 करोड़ लोगों के एक लाख करोड़ रुपये सहारा में फँसे हुए हैं. अब सरकार ने एक अच्छा काम किया है. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस हफ़्ते सहारा रिफंड पोर्टल लाँच किया. इस फंड से दस करोड़ लोगों को 5 हज़ार करोड़ रुपये लौटाए जाएँगे. आज हिसाब… https://t.co/FEGRE9wanutwitter.com/i/web/status/1…
Image सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय ख़ुद ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 1978 में कारोबार शुरू किया. सब्ज़ी वाले , रिक्शे वाले बैंक में खाता खोल नहीं पाते थे. सहारा के एजेंट हर रोज़ इनसे पैसे लेते थे. एक रुपया भी डिपॉजिट में लिया जाता था. देखते देखते 10- 15 साल में सहारा का काम देश भर… https://t.co/lRRubwca5Dtwitter.com/i/web/status/1…
Image
Jul 11, 2023 5 tweets 2 min read
सुप्रीम कोर्ट ने ED डायरेक्टर संजय मिश्रा को हटाने का आदेश दिया है. उनका कार्यकाल 18 नवंबर तक था. कोर्ट ने उन्हें 2021 और 2022 में मिले एक्सटेंशन को ग़ैर क़ानूनी करार दिया है.उन्हें 31 जुलाई तक पद छोड़ना पड़ेगा. याचिकाकर्ताओं एक माँग तो मान ली गई है लेकिन दूसरी माँग सरकार के पक्ष… https://t.co/1dWGvBZzNKtwitter.com/i/web/status/1…
संजय मिश्रा 1984 बैच के IRS अफ़सर हैं . उन्हें नवंबर 2018 में ED का डायरेक्टर दो साल के लिए बनाया गया था. 13 नवंबर 2020 को सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाकर तीन साल कर दिया था. इसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने तीन साल के कार्यकाल को सही ठहराया था लेकिन आइंदा एक्स्टेंशन देने से… twitter.com/i/web/status/1…
Mar 12, 2023 8 tweets 3 min read
‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ’ क्या है?

रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने PTI को इंटरव्यू में कहा कि भारत ‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ’ की कगार पर है. इसके बाद बहस छिड़ गई है कि क्या सचमुच भारत में ग्रोथ कम हो रही है. SBI ने कहा कि ये आकलन ग़लत है.🧵 ‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ’ का इस्तेमाल अर्थशास्त्री राज कृष्ण ने 1978 में इस्तेमाल किया था. भारत 1947 में अंग्रेजों से आज़ाद हुआ. आज़ादी के 30-35 साल तक भारत की GDP 3-3.5% की रफ़्तार से बढ़ती रहीं. राज कृष्ण ने इसे ‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ’ कहा था.
Jan 25, 2023 4 tweets 2 min read
अदाणी के शेयरों की क़ीमत आज ₹50,000 करोड़ गिर गई.गिरावट Hindenburg की रिपोर्ट के कारण हुई.रिपोर्ट के मुताबिक़

- अदाणी ग्रुप ख़ुद अपने शेयर के दाम बढ़वाता है

- अदाणी के शेयर की क़ीमत 85% तक गिर सकती है

- अदाणी ग्रुप पर 2.20 लाख करोड़ का क़र्ज़ है 🧵

अदाणी की 7 कंपनियों के शेयर के दाम 3 साल में 819% बढ़े हैं. Hindenburg का आरोप है कि गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद दाम बढ़ाने का काम करते हैं. वो मॉरीशस के फंड और डिब्बा कंपनियों के ज़रिए अदाणी के शेयरों में पैसे लगाते हैं. रिपोर्ट में ये चार्ट लगाया गया है 👇