Ritesh Pandey Profile picture
Member of Parliament from Ambedkar Nagar, UP | Bahujan Samaj Party | Member, JPC on Biological Diversity
Nov 5, 2022 8 tweets 2 min read
वर्ष 2021-22 में देश में स्कूली शिक्षा की स्थिति के बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट बेहद चिंताजनक है. इस रिपोर्ट की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं- 1/8 #Education #शिक्षा देश के कम-से-कम 55.5% स्कूलों में कंप्यूटर सुविधा नहीं. पिछले साल कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था में 66% छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. 2/8
Nov 1, 2020 6 tweets 2 min read
कोरोनावायरस महामारी का एक बड़ा प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र पर हुआ है - प्रथम नामक संस्था द्वारा जारी की गयी असर (ASER) रिपोर्ट इस बात की पृष्टि करती है | सर्वेक्षण में पाया गया कि ग्रामीण भारत में केवल एक-तिहाई बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा के लिए संसाधन थे; केवल 11 प्रतिशत बच्चे लाइव ऑनलाइन क्लासेस से जुड़ पा रहे थे। 24.3 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्हें स्कूल से कोई सीखने की सामग्री नहीं मिली हैं | यह साफ़ है कि स्कूली शिक्षा प्रणाली के डिजिटल रूपांतरण से देश के गरीब बच्चे विषमता और बहिष्कार के शिकार होते जा रहे हैं |