NDTV के रवीश पांडे उर्फ #RavishKumar को नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्हें मोदी राज में ही रेमन मैग्सेसे अवार्ड मिल सकता था। रवीश पांडे के लिए लहालोट होने से पहले इस रैकेट को समझ लीजिए। ये समझ लीजिए कि ये रेमन मैग्सेसे मिलता कैसे है? 👇
इस अवार्ड को हासिल करने में अरविंद केजरीवाल जैसे पूर्व विजेताओं की "सिफारिश" का "परसेंटेज" क्या है? जब रेमन मैग्सेसे कमेटी भारत के दौरे पर आई थी तो उसकी अगवानी किन किन लोगों ने की? उसको एक खास प्रकृति के समूह ने क्या क्या फीडबैक दिए?