Exx Cricketer Profile picture
parody भूतों के पैर नहीं होते। आपका पुराना एक्स अब ओल्ड है। वही ,क्रिकेट ,कूटनीति और धर्म की बातें । रीच नहीं सोच पर फोकस है https://t.co/0v0bHSe2uv
Jun 15, 2023 9 tweets 2 min read
चलो आज कुछ बातें कर लेते हैं,
नवयुवकों से, जो कैरियर बनाना चाह रहे हैं या करियर की शुरुआत में हैं।
मेरे पास पिछ्ले 3 महीने में 10 से अधिक लड़कों के मैसेज आए कि वो अपना जो काम कर रहे हैं, उसे छोड़ कर यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं, कल फिर एक आया। इसलिए भी ये लिखना चाहता था।
आगे देखो,कहावत पुरानी है लेकिन सही है,
मछली उड़ नहीं सकती और चीलें समंदर में नहीं रहतीं।
हाथी मांस नहीं खा सकता और नीम के पेड़ से आम नहीं निकल सकते।
मैं बिल्कुल सीधी बात करूंगा
आप क्या काम कर रहे हो,आपके परिवार को आपके पैसों की कितनी आवश्यकता है, सबसे पहली चीज यहां से शुरू होती है
Jun 14, 2023 9 tweets 4 min read
बाबू भैया नाम के ट्विटर हैंडल ने ये ट्वीट किया और कॉमेंट सेक्शन में कोहली, रोहित, धोनी की पी आर कंपनी के ट्रोल और चिंटू मिंटू बताने आ गए कि इन लोगों ने कुछ खास जीता ही नहीं, बेकार की हाइप है, वर्तमान टीम, ऑस्ट्रेलिया ने बीजीटी जीती टीम इनसे अच्छी है।
अब मैं भी कुछ बोलूंगा Image Wtc फाइनल में एक संदेहास्पद निर्णय के बाद शुभमन गिल जैसा भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा खिलाड़ी रोता है, बीच मैच में पोस्ट करता है और बड़ा मुद्दा बनता है। ये एक ही निर्णय था न, डीआरएस के बाद?
बकनर याद है?
सचिन?
90s की ऑस्ट्रेलिया टीम?
आगे। Image
Jun 7, 2023 13 tweets 3 min read
बहुत दिनों से इस बारे में बात नहीं की। कल किसी आईपीएस ने आत्महत्या कर ली और फिर वही विषय याद आया।
मेरी पहली पहचान ही ऐसे विषयों पर बात करने से बनी थी और कई युवक मात्र इसी टॉपिक की वजह से जुड़े थे।
केवल उनके लिये लिख रहा हूं। सबको पढ़ने की क्या जरूरत।
तो बात शुरू करें? आप बहरे हो,लंगड़े हो ,लूले हो ,काले हो बदसूरत या अजीब।
आप वैसे ही हो जैसा भगवान ने आपको बना के भेजा और वो इससे संतुष्ट है।
आपको अगर जीवन मिला है,भगवान ने दिया है तो ये आपकी ही जिम्मेदारी है कि जीवन जियो।
मैंने शारीरिक अक्षमता की वजह से खुद अपनी जान देते ज्यादा लोग नहीं देखे।
Jun 6, 2023 11 tweets 5 min read
आज बात कुछ उन पुरानी फिल्मों की जो मुझे अच्छी लगीं और शायद आपको भी अच्छी लगें।
अपने समय की हिट रही हैं और क्लास हैं।
बस ऐसे ही एक छोटी सी पुरानी हिंदी मूवी थ्रेड Image 1 - वक्त
मल्टीस्टार फिल्म थी। गाने अच्छे थे और एक्टर बेहतरीन।
शशि कपूर, सुनील दत्त और राजकुमार।
"चिनॉय सेठ! शीशे के घर में रहने वाले दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते।"
"ये चाकू है। लग जाए तो खून निकल आता है।"
राजकुमार को फुल फॉर्म में देख मजा आ जायेगा आपको। Image
Jun 6, 2023 12 tweets 8 min read
आज सचिन, लारा, पॉन्टिंग, कालिस ,वार्न, मैकग्राथ जैसे खिलाड़ियों की बात नहीं होगी।
मैं उन खिलाड़ियों की बात करूंगा जो इतने ऊंचे स्तर पर नहीं पहुंच पाये लेकिन मुझे बहुत पसंद थे और शायद बहुतों को होंगे।
थ्रेड Image 1- इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने 8000 से ऊपर टेस्ट रन बनाए हैं।4000 से ज्यादा वनडे रन।
2005 एशेज सीरीज जीत के एक हीरो थे और भारत को भारत में हराने वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम के सदस्य।
स्विच हिट इनकी बल्लेबाज़ी का प्रमुख आकर्षण था। ImageImage
Jun 1, 2023 10 tweets 1 min read
और आज मूड है तो एक थ्रेड उन सच्चाइयों पर भी जो आपको बड़े लोग बताते हैं कि झूठ हैं।

1- पेंसिल के छिलके को दूध में भिगोने से रबड़ बन जाती है,इरेजर का काम करती है। 2 - अपने कमरे में गड्ढा खोदना शुरू कर दोगे तो उसका दूसरा सिरा अमेरिका में निकलेगा। उसमें कूद जाओ।
सीधे अमेरिका ऐसे ही पहुंच जाओगे,प्लेन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
Jun 1, 2023 6 tweets 5 min read
आज बात पॉजिटिविटी की करेंगे।
शारीरिक अक्षमता को अपनी मजबूती बना लेने का एक उदाहरण भारत के नामी लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर उर्फ चंद्रा हैं।
इनके दाएं हाथ में बचपन में पोलियो के कारण कुछ कमी आ गई थी, फिर भी भारत के सबसे बड़े लेग स्पिनर में से एक चंद्रा बड़े मैच विनर थे। Image जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट की सोचने लगते हैं, उस उम्र में टीम में वापसी करना और फिर फील्डिंग के दम पर छा जाना।
ये रॉबिन सिंह ही कर सकते थे ।
1989 में पहला चांस मिला था और 1996 में दूसरा।
सचिन, श्रीनाथ, गांगुली द्रविड़ जैसे सितारों के बीच अपना स्थान बनाना।
रॉबिन सिंह
वाह ImageImage
Jun 1, 2023 7 tweets 2 min read
इस दोहे को जरा गौर से पढ़िये।
साँई इतना दीजिए, जामे कुटुंब समाय।
मैं भी भूखा ना रहूँ, साधु न भूखा जाय।
कबीरदास भी प्रैक्टिकल आदमी थे।
उन्होंने पहले अपनी बात की कि मैं भूखा न रहूं और अपना पेट भरने के बाद ही साधु का पेट भरने की सोची और यही मेरी आज की बात है।
अपने आप को महत्व दो आप को सबसे पहले खुद को महत्व देना चाहिये। खुद आप रहेंगे तभी तक दुनिया है।
आपके पहले भी दुनिया चलती रही, आपके जाने के बाद भी वैसे ही चलती रहेगी।
और फिर जनश्रुति ही समझ लीजिये।
रत्नाकर के महर्षि बाल्मीकि बनने से पहले सप्तऋषियों ने उनसे क्या कहा था?
May 31, 2023 17 tweets 7 min read
तो आज बात उस लिस्ट की कर लेते हैं जिसमें केवल क्लास है। केवल एलीट लोग हैं।कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा, लपोड़ी , टिल्लेबाज जिसमें शामिल हो ही नहीं सकता।
आज बात टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की।
गेम ऑन Image 200 टेस्ट
51 शतक
53.78 का औसत और 15921 रन।
सर्वाधिक टेस्ट रन।
लगभग हर देश , हर पिच, हर मौसम में रन बनाये।
लिटिल मास्टर से मास्टर ब्लास्टर।
तेंडल्या से तेंदुलकर और फिर
सचिन
नाम ही काफी है।
सचिन सचिन!
सचिन सचिन!
सुनाई पड़ा?
नहीं?
इंडियन नहीं हो का बे?
😡 Image
May 30, 2023 9 tweets 2 min read
आज बात कुछ गम्भीर सी कर लेते हैं। बचपना बहुत हो गया आईपीएल भर।
देखो,
मुद्दे दो प्रकार के होते हैं।
पहला जिनसे हमारा और आपका सीधा संबंध होता है । हमारी जिन्दगी पर,पैसों पर,सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है। दूसरे वो मुद्दे जिनसे हमारी आम जिन्दगी पर लेशमात्र भी प्रभाव नहीं पड़ता।
आगे+ भारत में जो भी चुनाव जीतता है, पहले प्रकार के मुद्दों पर नहीं जीतता।
दरअसल हम खुद ही उन मुद्दों पर वोट नहीं डालते जिनका हम पर सीधा प्रभाव पड़ता हो।
1984 में इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद सहानुभूति लहर में राजीव गांधी का जीतना।
1991 में राजीव की मृत्यु के बाद कांग्रेस का जीतना
May 29, 2023 18 tweets 9 min read
चलिए आपका मूड ठीक करते हैं।
एक टेस्ट टीम बनाते हैं।
थ्रेड के हर ट्वीट में एक विशिष्ट स्थान के लिए दो खिलाड़ियों में से एक का चुनाव करना है।
कोट ट्वीट करिए, हर ट्वीट का जवाब में या रिप्लाई।
ये विशुद्ध टेस्ट टीम होगी।
एक ट्वीट के दोनों खिलाड़ियों में से एक को ही लेना है।
गेम ऑन ImageImageImageImage टीम का नंबर 1
सहवाग या हेडन? ImageImage
May 28, 2023 12 tweets 7 min read
तो आज बात उन क्रिकेट खिलाड़ियों की कर लेते हैं जिनके आंकड़े आपको बिलकुल भी प्रभावित नहीं करेंगे।
लेकिन अपने समय में वो अपनी टीम के लिये अपरिहार्य थे और उनके बगैर टीम पूरी ही नहीं होती है।
थ्रेड Image 1 - रॉबिन सिंह माइकेल बेवान नहीं थे ,बेस्ट फिनिशर!
रॉबिन सिंह युवराज की तरह सिक्सर किंग भी नहीं थे।
रॉबिन सिंह गांगुली की आकर्षक बल्लेबाज भी नहीं थे ।
पर रॉबिन सिंह रॉबिन सिंह थे।
25 के बल्लेबाजी और 43 के गेंदबाजी एवरेज वाला कोई 34 35 साल का खिलाड़ी।
टेलेंट थोड़ा, जिगरा ज्यादा Image
May 20, 2023 12 tweets 3 min read
जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, अगर आप अपनी इज्ज़त खुद ही नहीं करते तो फिर दूसरों से ये उम्मीद क्यों लगाते हैं कि वो आपकी इज्ज़त करेंगे।
अपनी इज्ज़त खुद करने का मतलब कभी घमंड नहीं होता, आत्मविश्वास होता है और इसकी सबसे ज्यादा जरूरत मध्यवर्गीय परिवार के जवान होते हुए लड़कों को होती है और इसकी शुरुआत बहुत छोटी बातों से होती है जो देखने में छोटी लगती हैं पर ये आपकी पूरी जिन्दगी पर प्रभाव डालने वाली होती हैं।
पहली चीज जो सबसे जरूरी है आपके कपड़े और दूसरी आपकी भाषा।
आप अगर घुटनों पर फटी जींस और सतरंगी टीशर्ट पहन के अपने मोहल्ले में निकलोगे तो छपरी ही लगोगे
May 19, 2023 5 tweets 2 min read
बहुत से लोग इस लिफट वाली बात को हल्के में ले रहे हैं, मजाक कर रहे हैं।
3 सच्ची घटनाएं बताता हूं, जिनमें से एक में मैं भी था।
1-आईआईटी कानपुर से 2017 या 18 में एक दक्षिण भारतीय लड़का गायब हुआ।
बहुत हाय हत्या मची।
एसएसपी, डीआईजी तक पड़े ही रहते थे आईआईटी चौकी में। वहां के दारोगा के पास मेरे कुछ काम से जाना हुआ था। आशंका थी कि वो लड़का किडनैप या समाप्त कर दिया गया। आईआईटी में कैमरे लगे हैं। जाने आने की एंट्री चढ़ती है।
एंट्री रजिस्टर और कैमरे चेक किए गए और आईआईटी छात्रों को लिफट देने वाले लोगों से पूछताछ की गई।
May 19, 2023 11 tweets 2 min read
अभी अभी पुलिस चौकी से लौटा हूं और कुछ बातें सीख कर लौटा हूं जो आपको बताना चाहता हूं।
आपको भी पता ही होंगी, पर आप इन बातों को तब तक सीरियसली नहीं लेते, जब तक आप खुद या आपका कोई प्रिय इन बातों के कारण किसी पचड़े में नहीं पड़ता ।
थ्रेड 1- राह चलते किसी अंजान को छोड़ो, किसी जान पहचान वाले को भी अपने फोन से किसी ऐसे आदमी को कॉल न करने दें, जिसे आप खुद नहीं जानते।
बात छोटी सी है पर बहुत महत्वपूर्ण है।
आपके फोन से किसको कॉल हो रही है और किस संबंध में? ये मैटर करता है।
जब फंसोगे तो जवाब भी न दे पाओगे।
May 17, 2023 10 tweets 3 min read
Image Image
May 17, 2023 11 tweets 3 min read
पीवीआर सिनेमा ने जो 50 से अधिक स्क्रीन बंद कर दीं, अपनी तुच्छ बुद्धि से कुछ विचार रख रहा हूं।
सिनेमा कभी कभी सिनेमा हुआ करता था जब सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल हुआ करते थे। मनोरंजन के साधन बहुत कम थे।
फिल्म देखना स्टूडेंट्स के लिए अच्छी आदतों में नहीं गिना जाता था।
फिर भी फिर भी बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद या किसी और चीज के इनाम के तौर पर अभिभावक बच्चों को सिनेमा हाल में फिल्म दिखाने का इनाम सा देते थे।
छुट्टी में परिवार के परिवार सिनेमा जाते थे।
फिल्में बहुत ज्यादा नहीं बनती थीं।
टीवी में सीरियल रात में आते थे दूरदर्शन पर।
May 15, 2023 22 tweets 7 min read
कल कुछ लड़कों ने कहा था कि इस विषय पर लिखो, तो आज मैं भारतीय क्रिकेट में इस समय हावी सट्टेबाजी एप पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं।
बात शुरू मैं 1994 95 से करना चाहूंगा जब उत्तर प्रदेश में लॉटरी का कारोबार चरम पर था।
1 रुपए,2 रुपए,5 रुपए की लॉटरी आती थीं। और रोज का था ये। Image अंतिम अंक मिलने पर 1 रुपए पर 7 ,2 रुपए पर 14का इनाम था। तीन अंक मिलने पर 1500 रुपए।
सबसे बड़ा इनाम एक लाख।
रोज अलग अलग नामों से लॉटरी निकलती थी। मणिपुर स्टेट,पंजाब,हरियाणा, यूपी, पता नहीं सरकारी थी या नहीं।
पर तब इसका नशा हो चुका था आम लोगों में।
अखबारों में रिजल्ट निकलता था इसका
May 14, 2023 7 tweets 2 min read
लव जिहाद की बात करते हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ,वर्तमान उपमुख्यमंत्री की पत्नी सरकारी आवास में एक बुल्ले को बुला कर रील बनाती है।
भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सारे केस विदड्रा कर लेते हैं।
भाजपा कमाल है राम मंदिर पर कोर्ट के आदेश को ये बता कर श्रेय लेते हैं कि भाजपा सरकार न होती तो ये कैसे होता।
और एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते।
आदेश के खिलाफ जा कर जांच से पहले गिरफ्तारी का कानून बना देते हैं।

भाजपा कमाल है।
May 13, 2023 5 tweets 2 min read
आज फिर वैसी बात करने का मन है जो सबके लिए नहीं होतीं।
जीवन को बहुत कॉम्प्लिकेटेड नहीं बनाना चाहिये।
अगर आप मार्क्सवाद की किताबें, तथाकथित बुद्धि जीवी साहित्य और कला फिल्में देख कर समझते हैं कि जिन्दगी बहुत कठिन है तो भाई, फिर चुल्लू भर पानी लो और फिर जानते ही हो, क्या करना है
आगे अगल बगल देखो अपने भाई।
लंगड़ा मुस्कुराता हुआ जा रहा होगा और अंधा आदमी चुटकुला सुना रहा होगा।
मुश्किल से चार पैसे कमाने वाला आदमी 51 रुपए की रामलीला की रसीद कटवा रहा होगा।
कोई बेरोजगार लड़का पड़ोस के पिंकू के हाईस्कूल के जवाब लगवा रहा होगा, हंसते हंसते
क्या कॉम्प्लिकेटेड है इसमें?
May 12, 2023 21 tweets 17 min read
चलो आज हर देश के क्रिकेट से दो ऐसे खिलाड़ी चुनते हैं जिनका उस देश के क्रिकेट में अविस्मरणीय योगदान रहा है।
डब्ल्यू जी ग्रेस, ब्रैडमैन, एवर्टन वीक्स , फ्रैंक वारेल जैसे बेहद बड़े और पुराने नामों को इस लिस्ट में नहीं शामिल कर रहा।
वो आलरेडी लीजेंड हैं।
इनके अलावा Image भारत की ओर से सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी का नहीं हो सकता।
24 साल का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर।
200 टेस्ट
100 अंतर्राष्ट्रीय शतक
एकदिवसीय विश्वकप में सबसे ज्यादा रन
टेस्ट और एकदिवसीय में इनसे ज्यादा रन किसी के नहीं
और सबसे बड़ी बात
कभी किसी अनावश्यक विवाद में नहीं रहे Image