हमारे मंदिर Profile picture
मंदिर भारत के संस्कार केंद्र हैं
Jun 10, 2021 4 tweets 1 min read
28450 वर्ष पुरानी भगवान शिव के कल्पविग्रह मूर्ति का रहस्य 🙏🏻

यह बात सन 1959 की है , जब चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कर दिया था । उस समय वहाँ कई बौद्ध भिक्षुओं को पकड़कर जेल में डाल दिया गया था। परंतु वहाँ के एक बौद्ध हाम्पा साधु ने , जो कि हम्पा रक्षक साधु होते हैं , उन्होंने कुछ गुप्तचरों के सहयोग से भगवान शिव की एक छोटी-सी मूर्ति को अमेरिका की गुप्तचर संस्था में भिजवा दिया था।
Jun 9, 2021 4 tweets 1 min read
चित्रदुर्ग किला, कर्नाटक 🛕

चित्रदुर्ग क़िला, कर्नाटक के चित्रदुर्ग ज़िले में पहाड़ी की चोटी पर एक विशालकाय पत्थरों से बना किला है। इस किले को चित्त्तलदूर्ग भी कहा जाता हैं। चित्रदुर्ग क़िला की संरचना बचाव की मुद्रा में है। क़िले का निर्माण 10वीं से 18वीं शताब्दी के मध्य में हुआ था, इस क़िले में निर्माण में मुख्य योगदान चालुक्य, होयसला और विजयनगर साम्राज्य का था।

किले के ऊपरी हिस्से में 18 मंदिर हैं, और निचले किले मे एक विशाल मंदिर भी हैं जो देवी को समर्पित है।