Pulkit Tyagi Profile picture
काली भेड़
Nov 29, 2023 20 tweets 10 min read
The Railway Men: A Masterpiece

इस सीरीज़ के ट्रेलर में स्टारकास्ट देखकर लगा था कि 'चेर्नोबिल' जैसा बनाने लायक अभिनेता तो ले लिए हैं पर नेटफ्लिक्स का इतिहास देखते हुए मुझे लिखाई पर शक था। चारों एपिसोड देखने के बाद 'चेर्नोबिल' का कट्टर प्रशंसक होने के बाद भी मैं कहूँगा कि मुझे..
Image
Image
..यह सीरीज़ 'चेर्नोबिल' से बढ़िया लगी।

लेखन-निर्देशन:
समान्य कहानियों से अधिक ऐसे विषयों पर काम करते समय इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि संवेनशीलता और फैक्ट्स में संतुलन किस तरह बनाना है। और ऐसे विषय जिनमें राजनीति भी लिप्त हो उसमें एक अच्छा लेखक-निर्देशक वही है जो..
Jul 7, 2023 20 tweets 6 min read
इस विषय पर मैंने एनसीआर समेत देशभर की वीडियो देखीं,बहुत खून जलाया है। इसपर लम्बे समय से ज़हर उगलना चाहता था। ज़हर इसलिए क्योंकि अधिकतर लोग मेरे विचारों से सहमत नहीं होंगे और कुत्ता प्रेमी तो कतई नहीं।
थोड़ा इतिहास:
कुत्ता एक जंगली जानवर है, जितना मैंने पढ़ा-जाना है..
1/20 ..कुत्ता भेड़िए के ब्रीड से आना वाला एक ऐसा जंगली जानवर है जिसकी रचना प्रकृति(ईश्वर) ने शिकार करने,मतलब (शेर की भाँति)अपना भोजन स्वयं मारकर खाने के हिसाब से की थी।
मनुष्य ने जब खेती आरम्भ की तो जाना कि कई घास खाने वाले (Herbivore)शक्तिशाली जानवर खेत-खलिहान को हानि पहुँचाते..
2/20
Jun 2, 2023 5 tweets 2 min read
आदिपुरुष फिल्म में 50 समस्याएँ होंगी परन्तु पठान की 'भगवा बिकनी' की भाँति चर्चा का विषय यह कुतर्क बन रहा है।
रामायण (1987)में माँ सीता का पात्र निभाने वाली दीपिका चिखलिया जब एक अन्य फिल्म में बाथटब में नहाती दिखी थीं तब भी इसी प्रकार के कुतर्क फेंके गए थे।
एक बात समझ लीजिए..
1/5 ..ये लोग अभिनेता/अभिनेत्री हैं। एक्टिंग करके पैसा कमाते है। माँ सीता,रानी पद्मिनी,रानी लक्ष्मीबाई ये हमारा इतिहास,हमारी वीरांगनाएँ हैं।
कृति हों या कंगना ये लोग केवल इनके पात्र परदे पर निभाते हैं,स्वयं वे नहीं हैं। हमारी चर्चा या आलोचना का विषय यह होना चाहिए कि ये लोग परदे..
2/5
May 11, 2023 15 tweets 5 min read
जो समाज अपनी बहन-बेटियों के साथ हुई नृशंसता की चर्चा पीड़िताओं की संख्या देखकर करता हो, ऐसे समाज को तेज़ाब में डूब मरना चाहिए। 32,000 हों 3,200 या 3, अगर एक हिन्दू लड़की के साथ भी इस तरह का अमानवीय कृत्य हुआ है तो फिल्म बनेगी। ये जो आँकड़ों..
#TheKeralaStory
Thread⬇️
1/15 Image ..के खेल में फँसाकर इस कुकृत्य को कालीन के नीचे सरकाने का प्रयास हो रहा है, उसे किसी स्तर पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
इसपर मैं पहले दिन से लिखना चाह रहा था। आखिर क्यों #TheKeralaStoryMovie को लेकर पीड़िताओं की संख्या पर बहस हो रही है? क्या केवल इतना जानना..
2/15
May 8, 2023 19 tweets 5 min read
यह स्कूल-कॉलेज की अल्लहड़ आयु में चलायमान मस्तिष्कों में तथाकथित 'कूल एथीस्ट्सटों' द्वारा ठूँसा गया कुतर्क है। 'तुम्हारे राम ने क्या किया? तुम्हारा कृष्ण गोपियों से रासलीला करता है।'
कुतर्कों से कभी तर्क नहीं करना चाहिए, इनपर बिना डिफेंसिव हुए इतना वैचारिक आक्रमण हो कि..
1/19⬇️ ..ये स्वयं लज्जित होकर भाग जाएँ और पुनः किसी को इस तरह की बकवास में फँसाने से पूर्व दस बार सोचें।
यह एक बड़ा Grey Area है जिसे ये वामपंथी/इस्लामी अपने फायदे के अनुसार प्रयोग करते हैं। वो अलग बात है कि किसी इस्लामिक देश में Communism/Atheism की कोई जगह नहीं और किसी भी..
2/19
May 5, 2023 9 tweets 4 min read
अच्छी बात है कि सिंगल स्क्रीन्स मिली हैं। अभी BMS देखा, यह साफ़ है कि लोग टिकिट खरीद रहे हैं, देखने जा रहे हैं। यह फिल्म बड़े मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स में चलनी अधिक महत्वपूर्ण है। 100-120 रुपए की टिकिट लेकर फिल्म देखने वाले आम लोगों तक कहानी..
#TheKerelaStory
1/9 Image ..पहुँचनी चाहिए। निर्माता विपुल डिस्ट्रीब्यूशन के खेल को अच्छे से समझते हैं ऐसा मेरा अनुमान है। मैं काफी समय से बोलता/लिखता आ रहा हूँ कि सारा खेल डिस्ट्रीब्यूशन का ही है।
RW के पास पटकथाओं की कमी कभी नहीं होगी, जिन क्षेत्रों में पैर जमाने की आवश्यकता है वे हैं प्रोडक्शन..
2/9
Apr 19, 2023 15 tweets 4 min read
कल जब ये समाचार देखा,तभी सोचा था इसपर विस्तार से लिखना पड़ेगा। सबसे महत्वपूर्ण चीज़ यहाँ आपने लिख ही दी कि ये बकैती बच्चे की नहीं बल्कि माँ-बाप की है। अब प्रश्न यह है कि ये हो क्यों रहा है? केवल सोशल मीडिया पर थोड़ी सी सस्ती लोकप्रियता के लिए?
नहीं, समस्या इससे कहीं..
1/15⬇️ ..गंभीर है।
समझ नहीं आ रहा कहाँ से प्रारम्भ करूँ? इसीलिए वहीं से करता हूँ जिस क्षेत्र में मैं अपनी मज़बूत पकड़ मानता हूँ: सिनेमा(पॉप कल्चर)। मेरे विचार में सिनेमा ने इस समस्या की उत्पत्ति एवं इसे बढ़ावा देने में सबसे बड़ा योगदान दिया है। कई लोगों का मानना है कि..
2/15
Apr 19, 2023 6 tweets 2 min read
NO
You've surrounded yourself with peopleजिनकी औकात तुमसे नीचे थी।तुम्हारा पति इसलिए नहीं दूर हटता क्योंकि वह फेमिनिस्ट या कोई अन्य'ist'है,वो कार्पेट इसलिए छोड़ता है क्योंकि उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि तुम उसकी पत्नी हो।देखा जाए तो वह अधिक insecure है।It's not about gender..
1/6 ..it's about gap in your professional level/औकात। तुम ऐसा करनेवाली एकमात्र मनुष्य नहीं हो जिसने अपने स्तर(कौशल के मामले में)से नीचे व्यक्ति को जीवनसाथी चुना। यह गलत भी नहीं है, समस्या यह है कि आप तुम इस चीज़ को भुना रही हो।
प्रेम स्तर देखकर नहीं किया जाता पर जब आप लोगों को..
2/6
Mar 30, 2023 13 tweets 3 min read
You either die a hero or you live long enough to see yourself become the villain.
हर मैच समान पिच पर न खेला जाता है और न खेला जाना चाहिए। पठान के साथ यही भूल की गई। यहाँ भी बहुत से कुतर्क प्रस्तुत किए गए हैं, जिनपर कुछ लिखना चाहता हूँ। संभव है बहुत से लोग सहमत न हों
Thread⬇️
1/13 आगे पढ़ने से पहले दो बातें जान लें कि मैंने भोला(अभी तक) नहीं देखी है,बहुत जल्द देखने वाला हूँ। दूसरी कि मुझे मांस का स्वाद तक नहीं पता है परन्तु मैं मांस ग्रहण करने का पूर्ण समर्थक हूँ।
1>नवरात्रि के समय मांस भक्षण न करना हिन्दुओं का अपना चुनाव होता है, मेरे ज्ञान अनुसार..
2/13
Mar 16, 2023 16 tweets 4 min read
Thread:
सलमान रुश्दी की जगह सलमान खान का चित्र, संजय गाँधी की जगह राजीव गाँधी का। ऐसे उदाहरण लगभग हर दिन बड़ी-बड़ी मीडिया संस्थाओं में दिख जाते हैं। इनमें 10% ही confusion या जल्दबाज़ी में हुई गलतियाँ होती हैं, अधिकतर ये जानकारी के अभाव इत्यादि से हुई गलतियाँ हैं। कारण..⬇️
1/16 मैं इसे जानकारी का अभाव इसलिए भी कह रहा हूँ क्योंकि ऐसे कई कथित मीडिया स्कूल, जर्नलिज्म स्कूलों की डिग्री वाले लोगों के साथ मेरा निजी अनुभव रहा है, जिन्हें अपने ही क्षेत्र की मूलभूत जानकारियाँ तक नहीं हैं और हिंदी/अंग्रेजी पत्रकारिता में डिग्रियाँ लिए बैठे हैं।
2/16