Journalist @IBC24News, Formerly with @TV9Bharatvarsh @AajTak @IndiaTVNews @ZeeNews @EenaduTV @Sanskarofficial rkmittal94@gmail.com, Views are personal
Mar 3, 2020 • 10 tweets • 3 min read
कोरोना वायरस से बचने के उपाय:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह के मुताबिक रोजमर्रा के जीवन में हम अगर हम छोटे-छोटे काम करते हैं, तो संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा।
1. नियमित तौर पर हाथ धोएं
दिन में कई बार नियमित तौर पर साबुन और पानी से हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं।
बैक्टीरिया मारने वाला अच्छा सेनेटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से हाथों पर रहने वाले वायरस से छुटकारा मिल जाएगा।
2. उचित दूरी बनाकर रखें
अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट का फासला बनाए रखने की कोशिश करें। खासतौर से उस व्यक्ति से जिसे खांसी या जुकाम हो। 2/n