Sanjeev Paliwal/संजीव पालीवाल Profile picture
Author, Journalist, #Naina (नैना), #Pishach (पिशाच), #YeIshqNahinAasaan https://t.co/JoDZsRIiQA
Oct 21, 2021 10 tweets 3 min read
करीब 10 साल पुरानी बात है। एक बड़े नेटवर्क के कान्क्लेव में शाहरुख खान आये थे। उनके साथ उनकी फिल्म की हीरोईन भी थीं। मैं उस वक्त IBN7 में काम करता था। शाहरुख और उनकी हीरोईन का सेशन हमारे चैनल पर लाइव दिखाया गया । हमेशा की तरह शाहरुख की हाज़िर जवाबी देखने लायक थी। #ShahRukhKhan सेशन लाईव होने के बाद मुझे मैसेज दिया गया कि इस लाईव इंटरव्यू से एक खास हिस्सा अगले टेलीकास्ट में नहीं लगाना है। शाहरुख की ये रिक्वेस्ट की मुझ तक पहुंचायी गयी। ये बात एक ऐसे शख्स ने कही जिसकी बात टालने की हिम्मत कंपनी में कोई नहीं कर सकता था।क्यूंकिवो प्रमोटर थे। #ShahRukhKhan