How to get URL link on X (Twitter) App
सेंगोला में धर्मस्वरूपी #वृषभ शीर्ष में हैं जिसका अर्थ है चोलों की नीति अर्थात राजदंड धर्माधारित था न कि मनमुखि । चोलों के शाषनकाल में गौ वंश का संरक्षण हुआ है जबकि वर्तमान शासनप्रणाली #गौ_तस्कर है । चोल शिवोपासना में लीन रहते थें जबकि वर्तमान सरकार पूजा को पाखंड मानने वाली है।
मेरा जन्म परंपरागत #स्मार्त ब्राह्मण परिवार में हुआ है। कुलपरंपरा अनुसार हम लोग पंचायतन पूजन करते हैं। पंचदेवों में किसका पंचायतन है यह कुलपरंपरा से संबंधित होने के कारण गोपनीय विषय है। हम स्मार्त ब्राह्मण शैव,वैष्णव,शाक्त,गाणपत्य और सौर्य होते भी हैं और नही भी होते हैं।