सौ गुलाबों के बीच से भी मैं हाथ में उठा लेता हूं पीले कनेर के फूल...
Jul 28, 2023 • 6 tweets • 2 min read
पता है कि आप लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन देश में इतने बड़े बड़े मजाक चल रहे हैं कि लिखना जरूरी हो जाता है ताकि सनद रहे....
मजाक नंबर 1-
भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका में जाकर कहते हैं कि आज भारत में हर साल एक नया IIT और एक नया IIM बन रहा है।
और भारत सरकार संसद में कहती है कि
भारत में पिछले 5 साल में एक भी नया IIT और IIM नहीं बना है।
मजाक नंबर - 2
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में जिसमें अधिकतम 2 साल सजा हो सकती थी तो 2 साल की सजा सुनाई जाती है।
बीजेपी सांसद के पुलिस पर हमला करने के मामले में 1 साल की
Jul 9, 2023 • 9 tweets • 2 min read
व्हाट इज योर क्रेडिट वर्थ??
याने कितना कर्ज मिल सकता है आपको?? क्रेडिट, जिसे हिंदी में साख कहते है। विशुद्ध हिंदी में औकात कहते हैं। जो कोई वित्तीय संस्थान आपकी नापता है।
व्यक्ति और बैंक के बीच ऋण के लिए कोई फिक्स रूल नही, क्योकि बहुत से पैरामीटर होते है। मगर
एक "रूल ऑफ थम्ब" है- अधिकतम, आपकी सैलरी का 60 गुना.. ●●
याने आपके टोटल 5 साल की कमाई। यह भी देखा जाता है कि आपके क़िस्त आपके कमाई की चौथाई के आसपास ही हो। आखिर भूखे रहकर आप क़िस्त भरोगे नहीं। तो 5 साल की कमाई लोन में लीजिए, 20 साल में पटाइये। इससे ज्यादा कर्ज ले
Jun 21, 2023 • 9 tweets • 3 min read
कुछ पैसे SBI अकाउंट में ट्रांसफर करवाने थे तो छोटे भाई को बोला कि "ग्राहक सेवा केंद्र" पर जाकर ट्रांसफर कर देना वहां कोई चार्ज नहीं लगता।लेकिन पैसे ट्रांसफर करने के बाद ग्राहक सेवा केन्द्र वाले ने 30 हजार के 300 मांग लिए...जब छोटे भाई ने पूछा, किस बात के पैसे तो उसने कहा कि SBI
का सर्वर डाउन था इसलिए फोन से डाले हैं तो 1 हजार पर 10 रुपये के हिसाब से 300 रूपये हुए।मैंने फोन पर बात की तब भी उसने यही कहा और फोन रख दिया।थोड़ी देर बाद मेरे फोन पर SBI की तरफ से मैसेज आया फीडबैक के लिए हमारे ग्राहक सेवा केंद्र से आप कितने खुश हैं रेटिंग दीजिए...मैं समझ गया कि
May 11, 2023 • 6 tweets • 2 min read
रशिया से 2500 लोग ISIS में गए
जर्मनी से 1,700 लोग ISIS में गए
फ्रांस से 700 लोग ISIS में गए
और भारत से सिर्फ 60 लोग ISIS में गए...जबकि मुस्लिम आबादी के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है फिर भी भारत के मुसलमानों की ISIS में शामिल होने की संख्या सबसे कम है। इसके लिए
भारत की मिली-जुली संस्कृति यहां के भाईचारे यहां की एजेंसियां के मिशन, मुस्लिम धर्मगुरूओं के फतवे और अपील को जिम्मेदार माना जाता है और ये कितना शर्मनाक और खतरनाक है कि सत्ता और मीडिया द्वारा इसी मिली-जुली संस्कृति और भाईचारे पर लगातार हमला किया जा रहा है।जिस चीज पर हमें गर्व करना
Mar 29, 2023 • 5 tweets • 2 min read
राजस्थान में डॉक्टर गहलोत सरकार के लाए "राइट टू हेल्थ" बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं इस बिल के मुताबिक कोई भी गरीब आदमी इमरजेंसी में किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा सकता है अस्पताल उसे पहले पैसा जमा करने या इलाज के लिए मना नहीं कर सकता ये पैसा अस्पताल को सरकार ही
देगी लेकिन डॉक्टर बिल वापिस लेने के लिए सड़क पर हैं।
राजस्थान में इन प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को देखकर लगता है कि एक राजस्थान है जहां सही चीज के खिलाफ विरोध हो रहा है और एक यूपी है जहां डॉक्टर्स अपनी जायज मांगों के लिए प्रदर्शन करने से पहले हजार बार सोचेंगे। हाल ही में बिजली
Mar 28, 2023 • 4 tweets • 2 min read
कोई फिल्म देखने से पहले इन लोगों के रिव्यू देख लेते थे फिर जब इन लोगों ने कश्मीर फाइल के रिव्यू किए तब इनसे बेहद निराशा हुई किसी ने क्राफ्ट पर बात ही नहीं की किसी ने कलाकारों की एक्टिंग पर बात नहीं की। जिसमें अनुपम खेर जैसे मझे हुए कलाकार अजीब सी एक्टिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था
कि ये एक्टिंग से कुछ अलग करना चाह रहे हैं जो बचकाना लग रहा था कोई अनुपम खेर के रोने के सीन पर गौर करेगा तो समझ जाएगा लेकिन रिव्यू करने वालों ने एक्टिंग पर या फिल्म की कमियों पर बात नहीं की। कोई निर्देशक को सैल्यूट कर रहा था कोई 5 स्टार दे रहा था तो कोई कह रहा था आपकी पॉलिटिकल
Mar 26, 2023 • 9 tweets • 2 min read
स्तरहीन भाषा और झूठ का समर्थन ही आपको भक्त बनाता है-
उन्होंने कहा 50 करोड़ की गर्लफ्रैंड,आपने उन्हें फिर भी डिफेंड किया
लड़की अचार बेचेगी तो ज़्यादा बिकेगा,आपने फ़िर डिफेंड किया
उन्होंने बिहारियों के DNA पर कहा आपने डिफेंड किया
उन्होंने कांग्रेस की विधवा कहा आपने डिफेंड किया
उन्होंने एक महिला नेता की हँसी की सूर्पणखा से तुलना की आपने डिफेंड किया
उन्होंने चार्टड अकाउंटेंट को चोर कहा आपने फिर डिफेंड किया
उन्होंने गाड़ी के नीचे कुत्ते का पिल्ला बोला आपने डिफेंड किया
उन्होंने फार्मा कम्पनियों को डॉक्टर के लिए लड़की सप्लाई की बात कही आपने डिफेंड किया
Mar 24, 2023 • 4 tweets • 1 min read
लॉरेंस फ़र्लिंगहेटी के जन्मदिन पर उनकी एक कविता-
तरस आता है उस देश पर
————————
तरस आता है उस देश पर जहाँ लोग भेड़ें हैं
और जिन्हें उनका गड़ेरिया भटकाता है.
तरस आता है उस देश पर जिसके नेता झूठे हैं
जिसके मनीषियों को चुप करा दिया गया है
और जिसके धर्मांध वायुतरंगों पर प्रेतों की
तरह मंडराते हैं
तरस आता है उस देश पर
जो विजेताओं की प्रशंसा करने
और दबंग को नायक मानने
और ताक़त व यातना के ज़रिये
दुनिया पर राज करने की कोशिश के अलावा
कभी भी अपनी आवाज़ नहीं उठाता
तरस आता है उस देश पर जिसे
अपनी भाषा के अलावा कोई और भाषा नहीं आती
और जिसे अपनी संस्कृति को छोड़कर
Mar 17, 2023 • 4 tweets • 1 min read
डॉ राही मासूम रज़ा को बी आर चोपड़ा ने महाभारत टीवी सीरियल का स्क्रिप्ट लिखने को कहा तो,पहले तो राही मासूम रजा ने इनकार कर दिया था।पर दूसरे दिन यह खबर न्यूज़ पेपर में छप गयी.......हज़ारों लोगों ने चोपड़ा को खत लिखा कि एक मुसलमान ही मिला है महाभारत लिखवाने के लिए।चोपड़ा ने सारे खत
राही मासूम रजा के पास भेज दिया।सारे खत देखने के बाद राही मासूम रजा ने चोपड़ा से कहा कि अब मैं ही लिखूंगा महाभारत, क्योंकि मैं गंगा का पुत्र हूँ।
राही मासूम रजा ने जब टीवी सीरियल "महाभारत" लिखा तो उनके घर ख़तों के अंबार लग गए....लोगों ने ख़ूब तारीफें की ख़ूब दुआऐं दी... इतने ख़त
Feb 2, 2023 • 11 tweets • 3 min read
मेरा नाम होशियारचंद है।
मेरे पास ये 100 चिप हैं। नियम के अनुसार मैं 75 से ज्यादा चिप नही रख सकता, तो मैनें 73 रखे हुए हैं।
●●
27 बाजार में बिक रहे हैं। बाजार चलता है, डिमांड सप्लाई पर। मुझे सप्लाई कंट्रोल करनी है।
मेरे मामा, काका, ताऊ सबने आम आदमी बनकर मेरे लिए 15 चिप
खरीदकर छुपा लिए। ये इल्लीगल तो है, पर मुझे पकड़ेगा कौन??
तो मार्किट में बचे 12 चिप।
इसमें 9 चिप को थोक में LIC ने खरीद लिया। खुले बाजार में बचे 4 चिप.. अब ये 4 चिप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
●●
मेरा मीडिया, पोलिटिकल और पीआर मैमेजमेंट शानदार है। खूब हल्ला है कि मेरी राजा से
Jan 31, 2023 • 5 tweets • 1 min read
बड़ा अफसोस होता है जब कोई 20-22 साल का लड़का या लड़की कहती है कि मुझे बहुत पैसा कमाना है। बड़ा अफसोस होता है जब नई उम्र का कोई बड़े शहर में बड़ा सा फ्लैट और लंबी गाड़ी का सपना देखता है फिर ईएमआई नाम की कैद पर ये दोनों चीजें ले भी लेता है और अपनी पूरी जिंदगी EMI चुकाने के लिए
पैसा कमाने में गुजार देता है जिसके लिए उसे अक्सर बेमन का काम और नौकरी करनी पड़ती है। फिर वो उस महंगे फ्लैट की बालकनी से अपनी आजादी को देखता है वो उसे फिर से पाना चाहता है लेकिन तभी फोन पर EMI का मैसेज आ जाता है और वो फिर से काम में जुट जाता है।ऐसे कई लोग मिलते हैं जो कहते हैं कि
Jan 13, 2023 • 12 tweets • 3 min read
अयोध्या एक तहज़ीब के मर जाने की कहानी है
कहते हैं अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले कूदे बड़े हुए, बनवास भेजे गए, लौट कर आए तो वहां राज भी किया, उनकी जिंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया, जहां खेले, वहां गुलेला मंदिर है, जहां पढ़ाई की वहां वशिष्ठ मंदिर हैं. जहां
बैठकर राज किया वहां मंदिर है.जहां खाना खाया वहां सीता रसोई है. जहां भरत रहे वहां मंदिर है.हनुमान मंदिर है.कोप भवन है. सुमित्रा मंदिर है. दशरथ भवन है.ऐसे बीसीयों मंदिर हैं और इन सबकी उम्र 400-500 साल है.यानी ये मंदिर तब बने जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा
अजीब है न!
Jan 9, 2023 • 12 tweets • 3 min read
अपना निशान, हलधर किसान !!!
नाम जनता पार्टी था।नारा "सिंहासन खाली करो,जनता आती है" का गूंज रहा था। मगर सिंहासन जनता के लिए नही,"जनता पार्टी" के लिए खाली कराया जाना था।
ये 1977 था। जयप्रकाश हिंदुस्तान की सबसे ताकतवर लीडर और सबसे ताकतवर पार्टी का सामना कर रहे थे। छात्र उनके साथ थे
किसान साथ थे,बुद्धिजीवी उनके साथ थे। वो जहां जाते, जनसमुद्र उमड़ आता। क्या इस ताकत से वो सर्वशक्तिमान इंदिरा को हिला पाए?? नहीं।
उन्होंने कोशिश की थी।चार साल "सम्पूर्ण क्रांति" छेड़ी थी। यूनियन्स की हड़तालें हुई,विधानसभाओं,विधायकों,सांसदों का घेराव हुआ। काम,फैक्ट्री,रेल संसद
Jan 7, 2023 • 5 tweets • 2 min read
दुनिया के सबसे पहले विश्वविद्यालय की जब बात होती है तो यूरोप के बोलोना के एक विश्वविद्यालय का नाम लिया जाता है। इसकी स्थापना 1088 में की गई थी और तब भारत का नालंदा विश्वविद्यालय 600 साल से भी ज्यादा पुराना हो चुका था। मतलब यह कि नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना करीब चौथी सदी में
हुई होगी और मतलब ये भी कि दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालय का खिताब भी भारत के ही पास है।नालंदा उच्च शिक्षा का प्राचीन केंद्र था जहां चीन कोरिया जापान थाईलैंड के बच्चे पढ़ते थे।उस दौर में ये आवासीय यूनिवर्सिटी थी जहां करीब 10 हजार छात्र रहते थे।ये सारी बातें हमें कुछ बचे हुए
Nov 16, 2022 • 7 tweets • 2 min read
हमारे घरों पर हमारे अपनों पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है जिसका अभी हमें एहसास नहीं है अगर हमने ध्यान नहीं दिया तो हम किसी अपने को खो देंगे कई लोगों ने खोया भी है...परसों ही सुना था कि मध्यप्रदेश के भिंड में बागेश्वर धाम में एक 25-30 साल का लड़का जिसे बाबा कहा जाता है और जिसे सुनने
के लिए लाखों लोग जमा होते हैं और ये वो शख्स हैं जिनके उल्टी-सीधी बातों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन फिर भी इन्हें सुनने देखने वालों की भीड़ कम नहीं होती.परसों भी लाखों की भीड़ जुटी थी जिसमें भगदड़ मचगई कई लोग कुचल गए एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई कई बुजुर्ग घायल हुए हैं
Nov 15, 2022 • 4 tweets • 2 min read
हिन्दू होना और हिंदुत्ववादी होना दोनों अलग अलग वैचारिकी है | राहुल ने बैल को सींग से पकड़ा है | मुझे नही लगता कि आज़ाद हिंदुस्तान की वोटबैंक आधारित पॉलिटिक्स के इतिहास में किसी भी दूसरे नेता में इतनी हिम्मत होती कि वह majoritarianism के चरम उत्कर्ष पर उसकी वैचारिकी को सीधे
चुनौती दे ..... बड़बोल नही होना चाहिए कि नेहरू ने हिन्दू कोड बिल लाकर ऐसा करके दिखाया था परंतु तब उनके साथ एक विशाल बहुमत था और स्वतंत्रता संग्राम से उपजे मूल्यों की विरासत .... राहुल इन सब मामलों में बिल्कुल विपन्न है परंतु फिर भी यदि वह ऐसा कर रहे है और सोच समझ कर ,जानबूझ कर,
Jun 15, 2022 • 7 tweets • 2 min read
क्या आप जानते हैं कि 1938 में शुरू किया गया "नेशनल हेराल्ड" जब बंद हुआ तब केन्द्र में कांग्रेस की ही सरकार थी?
साल था 2008.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ऐतिहासिक न्यूज़पेपर को आर्थिक कारणों से बंद किया गया था जबकि उस वक्त देश की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी.
पी पीचिदंबरण वित्त मंत्री थे. 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर यूपीए सरकार ने शिक्षा का बजट 35 हज़ार करोड़ कर दिया था. हम सब खुश थे.
ध्यान दीजिए इधर सिर्फ शिक्षा का बज़ट बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने 35 हज़ार करोड़ रुपये किया था, उधर "नेशनल हेराल्ड" बंद हो रहा था.
कांग्रेस की मुट्ठी में
Jun 6, 2022 • 15 tweets • 3 min read
यह वाकया 1994 का है।सिंगापुर की यात्रा पर गए पी.वी.नरसिंहराव वहाँ के पीएम के साथ साझा प्रेस काँफ्रेंस कर रहे थे।जिन लोगों की पैदाइश या यादाश्त 2014 के बाद की है,उनके लिए बता देना आवश्यक है,प्रेस काँफ्रेंस सामान्य परंपरा रही है,जो बताती है कि लोकतंत्र जिंदा है।तो प्रेस काँफ्रेंस
चल रही थी और दुनिया भर के पत्रकार सवाल पूछ रहे थे। अचानक एक आदमी उठा और उसने अपना परिचय दिया-- मैं सिंगापुर की पाकिस्तानी एंबेसी का फर्स्ट सेक्रेटरी हूँ और मेरा सवाल कश्मीर पर है।
नरसिंहराव ने पूरा सवाल ध्यान से सुना और जवाब दिया--आप जो कुछ कह रहे हैं, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है
May 19, 2022 • 7 tweets • 2 min read
इस समय हिन्दुत्ववादियों के निशाने पर देश के कुछ विख्यात दलित बुद्धिजीवी हैं.ऐसा क्यों?आखिर वे कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ रहे किसी सत्ताधारी,किसी हिन्दुत्ववादी या किसी मनुवादी संगठन को चुनाव में चुनौती नहीं दे रहे फिर उन्हें क्यों निशाने पर लिया जा रहा है? सिर्फ उनके लिखने पढ़ने
और विचार प्रकट करने पर ऐसे हमले क्यों हो रहे हैं?
ताजा प्रसंग:प्रोफेसर रतनलाल का जो डीयू के सुप्रसिद्ध हिन्दू कालेज में इतिहास के योग्य शिक्षक हैं.कई किताबें लिखी हैं,अम्बेडकरनामा नामक एक चर्चित यूट्यूब चैनलके जरिये अपने विचारों को प्रकट करते रहते हैं अगर किसी व्यक्ति या संस्था
May 18, 2022 • 7 tweets • 3 min read
मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं।
बड़ा मंगल, यानी कुछ ऐसा जो सिर्फ़ लखनऊ वालों का गुरूर है...
कहते हैं कि लखनऊ में अलीगंज का हनुमान मंदिर नवाब सआदत अली खाँ द्वितीय(कुछ के अनुसार नवाब शुजाउद्दौला लेकिन मंदिर 1798 में बना और शुजाउद्दौला का देहांत 1775 में हो चुका था) ने आलिया बेग़म
(बेग़म नवाब शुजाउद्दौला) की किसी मन्नत के पूरा होने पर बनवाया था...तब से ये हनुमान मंदिर अवध के लोगों की श्रद्धा का केंद्र बन गया। लखनऊ में छोटे-बड़े सब मिलाकर क़रीब आठ हज़ार हनुमान मंदिर हैं, अलीगंज के हनुमान मंदिर के साथ साथ इन सभी मंदिरों के किवाड़ जेठ महीने के मंगलवारों को
May 1, 2022 • 7 tweets • 2 min read
मेरी चिंता मेरे बच्चे हैं।
मेरी चिंता मुसलमान नहीं है, मेरी चिंता पाकिस्तान भी नहीं है। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि कहीं मेरे बच्चे, मूर्ख-धार्मिक, दूसरों से नफरत करने वाले, पिछड़ी सोच वाले तो नहीं बन रहे ? मैं कोशिश करता हूं कि मेरे बच्चे, सारी दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने
वाले, बुद्धिमान तर्कवान खुले दिमाग के और वैज्ञानिक सोच वाले बनें।
खुद हमेशा उदारता, खुले दिल और विज्ञान की बात फैलाता हूं। कहीं मुझे, प्रकारांतर में भी एक भी शब्द जातीय धार्मिक नफरत का बोलते या बताते न सुन सकें। वही बातें सीधे अपने बच्चों को बताता हूं । मैं हमेशा कट्टरता का