S Pratap Sinh Jadaun Profile picture
।ॐ।धर्मो रक्षति रक्षितः।१०८ ध्वज-पीताम्बरा।SKYS। यदुकुल Trying to be Politically Correct but Fringe Element भीड़तंत्र ➡️लोकतंत्र ➡️राजतंत्र🔝 ।।Tweets in❤️।।
Sep 17, 2022 6 tweets 2 min read
चीतों के आने के समाचार की आग से चीनी चमचों की दुकानें अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और दहकता कारनामा मोदीजी ने कर दिया।

अटलजी का स्वप्न,
16,610 हेक्टेयर भूमि,
एक बहुत बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
एक बहुत बड़ा डीप सी कंटेनर टर्मिनल,
एक विश्व स्तरीय वृहद टाउनशिप

जानते हैं कहाँ?

1/N
अटल जी चाहते थे कि यह सब बने निकोबार द्वीप में

केंद्र ने इसके लिए तमाम मजूरियाँ प्रदान कर दी हैं

कुल खर्च होगा 75 हजार करोड़ रुपए

In this project construction of a greenfield international port,an international container transshipment terminal, a township and power plants
2/N
Sep 17, 2022 5 tweets 2 min read
बहुतों को शायद ये पता न हो कि दरगाहों (जहाँ कुत्ते/गधे दबे हैं) में एक बेड़ी बाँधने और काटने की रस्म होती है, दरगाह में जाकर मन्नत माँगने वाली लड़की के पैर में काले धागे की बेड़ी बाँध दी जाती है।

ये बेड़ी कथित मन्नत के पूरा होने पर दरगाह मे जाकर खादिम से कटवाई जाती है,

1/5 तब जाकर वो लड़की बेड़ी कटवाकर मुक्त होती है। ये मजारों के खादिमों का नया टंटा है, जिसमें कामांध बेवकूफ हिन्दू लड़कियां दरगाहों पर बेड़ी बँधवा रही हैं, फिर उन खादिमों के बिस्तर गरम करके वीडियो बनवाकर, फिर दरगाह के सारे खादिमों के सामूहिक बिस्तर गरम करने का साधन बन जाती हैं।

2/5
Sep 16, 2022 5 tweets 2 min read
#PlacesOfWorshipAct 1991 में पास हुआ, जिसके अनुसार हिंदू अपने छीने गए मंदिरों पर दावा करके वापिस नहीं ले सकते!

उसी देश में, उसी संसद ने, उसी सत्ता ने, 1995 में #WaqfAct पास किया जिसके अनुसार #WaqfBoard/मुसलमान मस्जिद, दरगाह या कब्रिस्तान की दावे की भूमि को ही नहीं,

1/5
किसी भी भूमि को अपना घोषित कर सकते हैं, इसके बाद अपील भी उन्हीं से करनी होगी, निर्णय भी उन्हीं का होगा।

उस समय देश में 80% हिंदू थे, संसद में 95% सांसद हिंदू थे, कानून मंत्रालय जो नए ऐक्ट तैयार करता है उसमें 95% प्रतिशत हिंदू थे, फिर भी ये दोनों राक्षसी कानून पास हुए।

2/5
May 8, 2020 8 tweets 3 min read
Monoclonal antibody

#RNA_Virus के विरुद्ध कितनी वैक्सीन बनी है?
वायरस में RNA होगा या DNA
विशुद्ध जेनेटिक मटीरियल तो DNA ही है, DNA से RNA बन जाता है और RNA से प्रोटीन! प्रोटीन ही सारी क्रिया और सरंचना में भागीदार है। यह सामान्य सा नहीं सभी पर लागू होता है।

1/N कोई DNA वायरस हो तो हम वैक्सीन आसानी से बना लेते है।

जब बात RNA वायरस कि आती है तो यह उल्टा चलने लगता है। जैविक अणु विकास की यह विचित्र घटना है जब RNA वायरस हमारा पानी एंजाइम का उपयोग कर DNA भी बनाता है अपना विकास करता है। तो क्या हम अपने ही विरुद्ध वैक्सीन बना दे।

2/N
Feb 11, 2020 16 tweets 11 min read
#LieBuster
1-मिथक- #अंबेडकर बहुत मेधावी थे।

सच्चाई - #अंबेडकर पूरी जिंदगी में सदैव थर्ड डिग्री में पास हुए।

2-मिथक - #अंबेडकर बहुत गरीब थे!

सच्चाई -जिस जमाने में लोग फोटो नहीं खींचा पाते थे उस जमाने में #अंबेडकर की बचपन की बहुत सी फोटो है वह भी कोट पैंट में!

1/N 3-मिथक- #अंबेडकर ने शूद्रों को पढ़ने का अधिकार दिया।
सच्चाई - #अंबेडकर के पिता जी खुद उस ज़माने में आर्मी में सूबेदार मेजर थे!

4-मिथक- #अंबेडकर को पढ़ने नहीं दिया गया।

सच्चाई -उस जमाने में #अंबेडकर को गुजरात, बढ़ोदरा के क्षत्रिय राजा सीयाजी गायकवाड़ ने स्कॉलरशिप दी

2/N
Oct 1, 2019 31 tweets 5 min read
कौन थे वीर सावरकर?

सिर्फ 25 बातें पढ़कर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो उठेगा। इसको पढ़े बिना आज़ादी का ज्ञान अधूरा है!
आइए जानते हैं एक ऐसे महान क्रांतिकारी के बारे में जिनका नाम इतिहास के पन्नों से मिटा दिया गया। जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा इतनी यातनाएं झेलीं कि वीर सावरकर के बारे में कल्पना करके ही कायरों में सिहरन पैदा हो जायेगी......

जिनका नाम लेने मात्र से आज भी हमारे देश के राजनेता भयभीत होते हैं क्योंकि उन्होंने माँ भारती की निस्वार्थ सेवा की थी।
वो थे हमारे परमवीर सावरकर
Sep 4, 2019 4 tweets 2 min read
Unbelievable!!!
The 13th century poet saint #Gyandev created a children's game called #MokshaPatam. The British later named it #Snakes_And_Ladders & diluted the entire knowledge - instead of the original #MokshaPatam.
In the original one hundred square game board,

1/4 the 12th square was faith, the 51st square was reliability, the 57th square was generosity, the 76th square was knowledge, and the 78th square was asceticism. These were the squares where the ladders were found and one could move ahead faster.

2/4