sharmass27@yahoo.in Profile picture
आम आदमी हालात से परेशान न्याय और अधिकार की खोज में
Oct 13, 2023 7 tweets 2 min read
*एक वरिष्ठ आदमी की व्यथा*
मैं अपने महान देश भारत का एक वरिष्ठ नागरिक हूं, जहां अपने से बड़ों का सम्मान और सम्मान करना निश्चित रूप से एक परंपरा और संस्कृति है।
हाल ही में मैंने ट्रेन का टिकट खरीदा। ट्रेन टिकट की लागत पर वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली लागू रियायत दी गई थी। मुझे बहुत निराशा हुई जब मैंने टिकट पर एक टिप्पणी देखी: *''क्या आप जानते हैं कि आपका 43% किराया देश के आम नागरिकों द्वारा वहन किया जाता है?*
यह एक रियायत देने और फिर वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर जूता मारकर जलील करने जैसा है।
मेरा सुझाव है कि भारत सरकार इस रियायत को वापस ले ले,
Oct 13, 2023 5 tweets 1 min read
BOSS :-अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे हो और मैं
एक नीचे फ़ेंक दूं तो कितने बचेंगे ?

Employee :- 49

BOSS :-तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?

Employee :-
(1) फ्रीज़ खोलिए,
(2) हाथी को उसमे रखिये और
(3) फ्रीज़ बंद कर
दीजिये ! BOSS :-अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
Employee :-
(1) फ्रीज़ खोलिए
(2) हाथी को बाहर निकालिए
(3) हिरन को अन्दर रखिये
(4)फ्रीज़ ..बंद कर दीजिये!
BOSS :-आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है,वहां एक को छोड़ कर सब जानवर मौजूद है,बताओ कौन गैरमौजूद है?
Oct 9, 2023 4 tweets 2 min read
मोदी गिरोह इसराइल के साथ खड़ा है..इसराइल से लाखों किलोमीटर दूर "आई स्टैंड विथ इसराइल" केवल जोकर ही लिख सकते हैं..
जब हज़रत इमाम हुसैन (R.A.) कर्बला में जंग लड़ रहे थे तब भारत से ब्राह्मणों का एक जत्था इमाम हुसैन (R.A.) की तरफ़ से लड़ने कर्बला पहुंच गया था.. उन ब्राह्मणों ने "आई स्टैंड विथ इमाम हुसैन" लिखने का नाटक नहीं किया था..
इन ब्राह्मणों को पूरी दुनिया मे "हुसैनी ब्राह्मण" नाम से 'इज़्ज़त मिलती है..ये ब्राह्मण बड़े फ़क़्र से हज़रत इमाम हुसैन (R.A.) के साथ अपना नाम लेते है..संघी जी. डी. बख्शी भी "हुसैनी ब्राह्मण" है
Oct 7, 2023 6 tweets 2 min read
रामू जिस घर में काम करता था, उस घर के मालिक की व्हिस्की की बोतल से एक दो पैग चुराकर पी लेना, और फिर उतना ही पानी बोतल में मिला देना, उसकी आदत थी।
मालिक को उसपर शक था, लेकिन फिर भी उसने कुछ नहीं कहा।
.
लेकिन जब ये रोज की ही बात हो गई, तो एक दिन जब मालिक अपनी पत्नी के साथ ड्राइंग रूम में बैठा था, उसने वहीं से अपने नौकर रामू को जोर से आवाज लगाई जो किचन में खाना बना रहा था।
.
😠 मालिक (चिल्लाकर) : "रामू !"
.
👴 रामू (किचन से) : "हाँ मालिक ?"
😖 मालिक : "मेरी बोतल से किसने व्हिस्की निकालकर पी, और फिर पानी मिला दिया है ?
😶 किचन से कोई जवाब नहीं मिला।
Oct 3, 2023 6 tweets 2 min read
*एक कदम गीता ग्रन्थ की ओर------*

पिता : ओ बेवकूफ़।
मैंने तुमको *गीता* दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने *गीता* पढ़ी?
कुछ। *दिमाग* मे घुसा?

पुत्र : हाँ *पिताजी* पढ़ ली।
और अब आप --
*मरने के लिए* तैयार हो जाओ (कनपटी पर तमंचा🔫रख देता है) । पिता : *बेटा* ये क्या कर रहे हो ? *मैं तुम्हारा बाप* हूँ ।

पुत्र : *पिताजी,* ना कोई किसी का *बाप* है और ना कोई किसी का *बेटा* । ऐसा *गीता* में लिखा है ।

पिता : *बेटा मैं मर जाऊंगा-*

पुत्र : *पिताजी शरीर मरता है*
*आत्मा कभी नही मरती!*
*आत्मा अजर है, अमर है*
Oct 2, 2023 6 tweets 2 min read
दो चोर कहीं जा रहे थे तभी उनके सामने से एक शख़्स हाथ में अपने गधे की लगाम थामे गुज़रा ।
😉
एक चोर ने दूसरे से कहा, "मैं इस शख़्स का गधा चुरा सकता हूँ और उसको ख़बर भी नहीं होगी।"
🙄
दूसरे चोर ने कहा, "ये कैसे हो सकता है, जबकि लगाम उसके हाथ में है।"
😉 पहले चोर ने कहा, "ये देखने में बेवकूफ दिख रहा है जो अपनी सोचों और ख़यालात में गुम होने की वजह से इर्द गिर्द के खबर से बेखबर मालूम होता है।
🙄
वह चोर उस गधे वाले के पीछे गया और गधे की गर्दन से रस्सी खोलकर अपने गले में डाल दी और अपने साथी दूसरे चोर को इशारा किया कि
Oct 1, 2023 12 tweets 3 min read
तुम में जहर नहीं है,इसलिए तुम कमजोर हो!' सांप ने चूहे से कहा।
'जिसके अंदर जहर होता है दुनिया उसकी इज्जत करती है..उनका सिक्का चलता है।'
'आज तुम्हारा जहर ही तुम्हारे लिए अमृत है!'
चूहा ध्यान से सब सुनता रहा।
'जब तुम्हारे पास जहर होगा,तभी लोग तुमसे डरेंगे!'सांप शांत स्वर में बोला। चूहे को बात समझ में आयी।
'फिर मुझे क्या करना चाहिए!' चूहे ने पूछा।
'सीधी-सी बात है...तुम्हें अपने अंदर जहर पैदा करना चाहिए!'
'वह सब तो ठीक है, मगर अपने अंदर जहर कैसे पैदा करूँ!'
स्पष्ट था कि चूहा हर हाल में समाधान चाहता था।
'तुम चाहो तो मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ!'
Oct 1, 2023 7 tweets 2 min read
90 के दशक की शुरुआत का वह दौर चेतक स्कूटर से कार की ओर बढ़ने की हसरतों का था।

1989 में वीपी सिंह सत्ता पर विराजमान हुए। वीपी सिंह देश के इकलौते उदारवादी और समाजवादी नेता थे।

वे मंडल आयोग की गाड़ी पर सवार थे। कमंडल पार्टी, यानी बीजेपी उन्हें बाहर से समर्थन दे रही थी। बीजेपी तब भी और आज भी सवर्णवादी पार्टी है। उसे आरक्षण, यानी इस देश के सिस्टम और सरकारी ढांचे में दलित, आदिवासी और पिछड़ों को जगह देने में ऐतराज है।

इस सामंती व्यवस्था को वीपी सिंह ने 11 महीने में तोड़ दिया।

देश भर में मंडल आयोग के खिलाफ विरोध में खुद को आग लगाने की
Oct 1, 2023 7 tweets 2 min read
"द वाशिंगटन पोस्ट" में "बीजेपी के पाप" पर एक आर्टिकल छपा है : "राइजिंग इंडिया, टॉक्सिक टेक" ..इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सोशल मीडिया से नफ़रत फैलाई..पर कांग्रेस कर्नाटक जीत गई.. आर्टिकल में जो भी लिखा है वो बीजेपी मेम्बर्स और समर्थकों ने सुबूत के साथ बताया है..सारे सुबूत दिए गए हैं..मैं सिर्फ़ अहम पॉइंट लिख रहा हूँ..

1. बताया गया है कि 1.5 लाख सोशल मीडिया कार्यकताओं को केवल एक काम दिया गया था :
Oct 1, 2023 4 tweets 1 min read
सवाल पूछा जाता है : जब 2011 में जातीय जनगणना करवा ली गई थी तो कांग्रेस ने उसे 'अवाम के सामने क्यों नहीं रखा?
जवाब बहुत सीधा है : 100 करोड़ लोगों की गिनती और जाती के डेटा को बनाने में 2-3 साल का वक़्त लगता है.तो 2011 में जो जनगणना हुई उसका नतीजा 2013 के आख़िरी और 2014 की शुरू'आत में मिला..तब तक लोकसभा चुनाव आ गए थे और ये डेटा 'अवाम को नहीं बताया जा सका..जाती जनगणना के डेटा कई लाख पन्नों में आज भी सरकार के पास है..
आप भारत की कोई भी जनगणना उठाइए, नतीजा आते आते 2-3 साल लगना मा'मूली वक़्त है..डेटा एनालिसिस और डेटा एंट्री करना कोई मा'मूली काम है?
Sep 30, 2023 12 tweets 3 min read
यजमान- पंडितजी, बेटे ने 10 पास कर ली हैं बताए कौन सा क्षेत्र इसके लिए अच्छा रहेगा।

पंडित जी- इसकी पत्रिका मे सी ए बनने के योग हैं इसे सी ए बनाए।
*पंडित जी की दक्षिणा 200/ परंतु दक्षिणा केवल 51/रु दी गयी।*

सन् 2010 –
यजमान - पंडित जी , आपकी कृपा से बेटा सी ए बन गया हैं आपने बताया भी था। अब ज़रा नौकरी के विषय मे भी बता देते।

पंडितजी – इसे आगामी माह मे नौकरी मिल जानी चाहिए बस ये एक छोटा सा उपाय करवा दीजिएगा।
*पंडितजी की दक्षिणा -500/परंतु दक्षिणा 101 रु दी गयी ???*
अगले माह 30,000 रु प्रति माह की नौकरी भी प्राप्त हो गयी।
Sep 30, 2023 4 tweets 1 min read
कुछ नहीं मालूम !

―कालाधन कहां गया?
―पीएमकेअर फंड का पैसा कहां गया?
―पुलवामा के गुनहगारों का क्या हुआ?
―बर्खास्तशुदा आतंकवादी देविन्दर सिंह को जमानत क्यों दिलवाई गई?
―पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की कितनी मदद की गई?
―राफेल कितने में खरीदा? ―राफेल की फाइल रक्षा मंत्रालय से कैसे चोरी हुई?
―तमाम बैंक लुटेरे भगोड़ों का भारत प्रत्यर्पण कब होगा?
―चीन ने भारतीय सीमा के अंदर गांव कैसे बसा लिया?
―मोदी की विदेश यात्राओं से देश को क्या और कितना लाभ हुआ?
―अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटने पर भी यहां कम क्यों नहीं होते?
Sep 30, 2023 6 tweets 2 min read
मैनें तीस दिन काम किया
तनख्वाह ली - टैक्स दिया
मोबाइल खरीदा - टैक्स दिया--'
रिचार्ज किया - टैक्स दिया
डेटा लिया - टैक्स दिया
बिजली ली - टैक्स दिया
घर लिया - टैक्स दिया
TV फ्रीज़ आदि लिये - टैक्स दिया
कार ली - टैक्स दिया
पेट्रोल लिया - टैक्स दिया
सर्विस करवाई - टैक्स दिया रोड पर चला - टैक्स दिया
टोल पर फिर - टैक्स दिया
लाइसेंस बनाया - टैक्स दिया
गलती की तो - टैक्स दिया
रेस्तरां मे खाया - टैक्स दिया
पार्किंग का - टैक्स दिया
पानी लिया - टैक्स दिया
राशन खरीदा - टैक्स दिया
कपड़े खरीदे - टैक्स दिया
जूते खरीदे - टैक्स दिया
किताबें ली - टैक्स दिया
Sep 30, 2023 10 tweets 3 min read
हिन्दू राजा हनमंत सिंह ने महाराजा जैसलमेर को पाकिस्तान के साथ विलय करने को राजी कर लिया । फिर छुप छुपा कर दिल्ली में जिन्ना से मिले, शर्त रख दी कि हम दो हिन्दू स्टेट पाकिस्तान के साथ रहें तों हमें स्वागत में क्या क्या मिलेगा , जिन्ना ने भारत के लीडरान को नीचा दिखाने का मौका ताड़ दराज से एक सफेद कागज निकाला और राजा हनमंत की ओर बढ़ा दिया , लिखो जो शर्त हैं मैं आंख बंद कर दस्तखत कर दूंगा ।
करार हुआ कि कल तक आपको शर्तें पहुचा दी जायेंगीं, और दोनों मराज अपने होटल लौट आये, होटल में वी पी मेनन इंतजार कर रहे थे , मेनन ने मिलते ही कहा आपको वायसराय ने
Sep 23, 2023 5 tweets 2 min read
कल बेरोज़गारी पर जो भयावह रिपोर्ट आयी है कि भारत की जवानी व्यापक स्तर पर बेरोजगार होकर नशे और धार्मिक उन्माद के गड्ढे में जा रही है तथा बाकी बची हार्ट अटैक से मर रही है
उसका मूल कारण है कि भारत पर वैश्विक पूंजीवाद की कठपुतली सरकार वो नीतियां लागू कर चुकी है जो भारत के हालातों पर सही नहीं उतरती तथा मुझे पूर्व राष्ट्रपति बीवी गिरि के पौत्र लेखक व पत्रकार पी साईनाथ की बात याद आती है कि मोदी सरकार की नीतियां एंटी नेशनल हैं और तो ये सरकार एंटी नेशनल हुयीं न?
भारत का कत्ल नीतियों के जरिए संस्थागत रूप से हुआ है
ये पूंजीवाद है और इससे जो टकराया वो मरवा दिया गया
Sep 22, 2023 5 tweets 1 min read
#ऐक_रोचक_भाषण जो बहुतों ने सुना।
एक भाषण में साहब फरमा रहे थे -"मैं बचपन में जब बहुत छोटा था,चौथीं कक्षा में था, तब पहली बार पोस्ट आफिस गया,पोस्टमास्टर ने मेरी तरफ से सैनिक स्कूल जामनगर से प्रोस्पेक्टस मंगाने का आवैदन व लिफाफा तैयार कराया। लेकिन मेरे पिताजी प्रोस्पेक्टस के शुल्क के दो रू नहीं दे पाये, इसलिए बिना शुल्क ही मैंने पोस्ट कर दिया। इसलिए प्रोस्पेक्टस नहीं आया। मेरी फौजी बनने की तमन्ना वहीं दफ़न हो गई।
इसके बाद मित्रों ! जब मैं सातवीं कक्षा में था... तो 1962 की चीन की लड़ाई शुरू हुई, मैंने सुना मेहसाणा जंक्सन से फौजियों से भरी ट्रेनें युद्धभूमि
Sep 20, 2023 20 tweets 5 min read
एक राज्य के नगर सेठ पर आर्थिक संकट आया तो वह राजा के पास मदद के लिये गया।
उसने राजा से कहा कि राजा उसे आवश्यक धन उधार दे, वह लौटने पर रकम वापस कर देगा। राजा ने उसे अपेक्षित राशि राजकोश से दिलवा दी।
सेठ की एक प्रार्थना और भी थी। वह चाहता था कि उसके लौटने तक राजा उसके चार दृष्टिहीन बेटों को अपने आश्रय में रखे रहे।
"मेरे बेटे दृष्टिहीन अवश्य हैं, महाराज", सेठ बोला। उसकी आँखें चमक रही थीं,"लेकिन हुनरमंद हैं ,एक रत्न विशेषज्ञ है तो एक घोड़ों का नंबर एक पारखी,तीसरा औरतों का विशेषज्ञ है और चौथा आदमियों का !
कभी आजमाकर देखियेगा मेरे बेटों के हुनर को !"
Sep 17, 2023 17 tweets 4 min read
राजा की क्लास
राजा बैठा सबकी क्लास ले रहा था।
'अच्छा तुम बताओ! ऐसे मौके पर तुम क्या करोगे!' राजा ने एक टीवी चैनल वाले की ओर संकेत कर पूछा।
'महाराज, जैसा कि आपने समझाया, जब अपने यहाँ प्याज महंगे होने लगे, तब हम पड़ोसी देश के महंगे होते टमाटर दिखाने लगेंगे।' चैनल वाला बहुत खुशी से बोला। जैसे क्लास में किसी बच्चे को प्रश्न का उत्तर मालूम होता है, तो वह सबसे पहले हाथ खड़ा करता है। उत्तर देते वक्त कुछ ऐसे ही भाव थे उसके चहेरे पर।
पर राजा ने उसे कोई भाव नहीं दिया और न ही तो उसके चेहरे पर कोई भाव आये। उसने तुरन्त ही अपना दूसरा प्रश्न उछाला,'रोजगार
Sep 3, 2023 4 tweets 1 min read
#बुढ़ापा_नापने_का_थर्मामीटर
🙏🥰🙏

1. दोस्त बुलाये पर, जानें का दिल न करे,
समझ लो बूढ़े हो गए।

2. पड़ोसन की जगह,पत्नी पर ज़्यादा प्यार आनें लगे,
समझ लो बूढ़े हो चले।

3. नए कपड़े खरीदनें की,इच्छा कम हो रही हो,
तो समझना बूढ़े हो चले। 4. रेस्टोरेंट में खाना खाते वक़्त,घर के खाने की याद आने लगे,
समझना बूढ़े हो चले।

5. बारिश हो रही हो और,पकौड़े की जगह छाता याद आये,
समझो बूढ़े हो चले।

6. हर बात पर युवाओं के,फैशन पर टिप्पणी करनें लगे हो,
समझना बूढ़े हो चले।

7. मौज-मस्ती वाली फिल्मों की,आलोचना करनें लगे हो तो,
Sep 3, 2023 6 tweets 2 min read
एक बार राजा ने खुश होकर लोहार को चंदन का बाग भेंट कर दिया।

लोहार को चंदन के पेड़ की उपयोगिता और कीमत का अंदाजा नहीं था इसलिए उसने पेड़ो को काटकर उन्हें जलाकर उसका कोयला बना कर बेचना शुरू कर दिया।

ऐसा करते-करते, धीरे-धीरे सारा बाग खाली हो गया। एक दिन राजा घुमते हुए लोहार के घर के बाहर से गुजर रहे थे तो राजा ने सोचा अब तो लोहार चंदन बेच-बेचकर बहुत अमीर हो गया होगा। प्रत्यक्ष देखने पर लोहार कि स्थिति जैसे की तैसी पहले जैसी नजर आई यह देखकर राजा को आश्चर्य हुआ। राजा के मुँह से अनायास निकला यह कैसे हो सकता है?
Sep 3, 2023 5 tweets 2 min read
राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में बयान दिया : अगर अडानी की जाँच होती है तो अडानी को कोई नुक़सान नहीं होगा, "किसी और" को नुक़सान होगा?
राहुल गांधी के ये "किसी और" वाले अल्फ़ाज़ पर "सुई पटक सन्नाटा" है!! अडानी पर राहुल कुछ बोले और बीजेपी/मीडिया ख़ामोश रहे ऐसा होता है क्या? बीजेपी को तो चुनौती देना था..
गवर्नर सत्यपाल मलिक साहेब तो साफ़ लफ़्ज़ों में बोल चुके है कि अडानी के नाम पर जो दौलत, मिल्कियत खड़ी की गई है वो मोदी की है!! इसपर भी सुई पटक सन्नाटा ही था!!
मैं ठहरा "घुटा हुआ डबल संघी ख़्यालों वाला"..