चिदानंद रूपः शिवोहम l प्रातःप्रवात l तत् त्वम् असि l क्रियता l बोधन I वाचन l कथा l कथन l लेखन :
#swarajya #opindia #indica #शिवशक्ति
Apr 18 • 15 tweets • 3 min read
किसी जमाने में पं. विष्णुदत्त शास्त्री ज्योतिष के प्रकांड विद्वान हुआ करते थे।
उनकी पहली संतान का जन्म होने वाला था, पंडित जी ने दाई से कह रखा था कि जैसे ही बालक का जन्म हो, एक नींबू प्रसूति कक्ष से बाहर लुढ़का देना।
+++ (धागा)
बालक का जन्म हुआ... लेकिन बालक रोया नहीं। तो दाई ने हल्की सी चपत उसके तलवों में दी, पीठ को मला और अंततः बालक रोने लगा।
दाई ने नींबू बाहर लुढ़का दिया और बच्चे की नाल आदि काटने की प्रक्रिया में व्यस्त हो गई।
उधर पंडित जी ने गणना की तो पाया कि बालक कि कुंडली में "पितृहंता योग" है
Jan 25, 2022 • 29 tweets • 4 min read
राम से मेरा प्रेम स्वाभाविक है..
जीवन की प्रथम स्मृति यही है कि बाबा पलंग के कोने में आसान पे मानस पढ़ते थे और उनकी उसी सुमधुर ध्वनि से से नींद खुलती थी!
अवधी भाषा का ज्ञान ना होने से मेरा मन केवल अर्थ सुनने में रहता जो बाबा बिना झुंझलाए सुनाते थे..
उमर बढ़ी ..
(धागा)
>>> #राम
और प्रेम वैसे ही बढ़ता गया..राम की कहानी मेरी सबसे पसंदीदा कथा थी..