sohit mishra Profile picture
Journalist. Views expressed are personal. विचार निजी। सरदार भगत सिंह से प्रेरित। सत्यमेव जयते
Jan 11 8 tweets 2 min read
#Thread
महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना बताया, इसके साथ ही एकनाथ शिंदे सहित उनके किसी भी विधायक को अपात्र नहीं ठहराया, लेकिन इसमें कई सवाल उठते हैं.. स्पीकर सहित किसी के पास अगर इसके जवाब हैं, तो कोई उसे यहां दे सकता है सवाल नंबर 1:
राहुल नार्वेकर ने कहा की साल 2018 में शिवसेना की ओर से जारी संविधान सही नहीं है, उद्धव ठाकरे के पार्टी प्रमुख होने पर सवाल उठाए, चुनाव आयोग के पास जो संविधान है, वो 1999 का है..अगर यह सही है तो उद्धव ठाकरे ने 2019 में बतौर अध्यक्ष शिंदे को दिया AB फॉर्म सही कैसे? Image
May 19, 2023 8 tweets 3 min read
Thread

क्या कोई यूनाइटेड किंगडम में 19 दिन केवल एक लाख रुपए में बिता सकता है? समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी के विजिलेंस जांच में पता चला की वानखेड़े ने यूनाइटेड किंगडम के 19 दिन का खर्च केवल एक लाख रुपए बताया..इस विजिलेंस रिपोर्ट में और भी कई चौंकाने वाली चीजें मौजूद हैं.. (1/8) कोर्डिलिया ड्रग्स क्रूज मामले में ऐन मौके पर आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम वानखेड़े ने जोड़ा था और ऐसे लोग जिनके पास से रोलिंग पेपर भी मिला था, उन्हें क्लीन चिट देकर जाने दिया गया..

किरण गोसावी को नियमों का उल्लंघन करने की।खुली छूट वानखेड़े ने दी थी! (2/8)
Aug 9, 2022 7 tweets 5 min read
यह @Dev_Fadnavis का फरवरी 2021 का वीडियो है..तब उनका कहना था कि संजय राठोड के खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं और उन्हें सज़ा दी जानी चाहिए..आज यह मंच पर ताली बजाकर संजय राठोड को मंत्री बनाया रहे थे.. अब इन सब का कहना है कि राठोड को क्लीन चिट दी गई है..सवाल है कि क्या पूजा को न्याय मिला?? 28 फरवरी 2021 का यह वीडियो है... विधानसभा सत्र के एक दिन पहले तब @Dev_Fadnavis कह रहे थे कि महा विकास आघाडी सरकार का आशीर्वाद संजय राठोड को है और इसलिए वो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है और बीजेपी इस मुद्दे को उठाएगी, यह भी उन्होंने कहा..
May 13, 2022 7 tweets 4 min read
महाराष्ट्र में लगातार चल रहे लाउडस्पीकर, अज़ान, हनुमान चालीसा और हिंदुत्व जैसे मुद्दों के बीच आज आपको कृष्णा तुसामड की कहानी बता रहा हूँ.. कृष्णा एक कृत्रिम गहने बनाने वाली कंपनी में सफाई का काम करते थे जहाँ 7 मई को गहने चोरी करने के शक पर उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई.. (1/7) कृष्णा को एक कुर्सी पर बाँधा गया, करीब ढाई घंटों तक उसे बैट, लोहा, सरिया और लकड़ियों से पीटा गया.. माँ ने अपने बेटे को अस्पताल में देखा, वो बता रही हैं कि बेटे की हालत क्या थी... (2/7)
Feb 8, 2022 8 tweets 4 min read
जब मजदूरों को पलायन करना पड़ा था,तब सोचा नहीं था कि जिस मुद्दे को लेकर हम सभी का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए, कभी इसपर भी राजनीति की जाएगी.. ट्रेन और बस तो बहुत देरी से शुरू हुईं, माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, लोग पहले ही भूख के कारण सड़कों पर पैदल चलने लगे थे..

Thread.. 8 महीने की गर्भवती महिला इसलिए सड़क पर नहीं थी कि कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, इसलिए सड़क पर थीं, क्योंकि इनके पास रहने और खाने के पैसे नहीं थे। इन्हें अपने किराए के मकानों से किराया नहीं देने पर निकाला जा रहा था, इनकी मदद करने वाला कोई नहीं था, दो साल बाद इसपर राजनीति हो रही है
May 8, 2020 5 tweets 2 min read
पिछले कुछ दिनों में मजदूरों की परेशानी बताई है, अबतक जो समझ में आया उसके अनुसार यह सब कर उनकी परेशानी खत्म तो नहीं, पर कम कर सकते हैं

1: मजदूरों के लिए ट्रक या बस की व्यवस्था की जाए.. मजदूर दिन रात चल रहे हैं, बस में या ट्रक में 12 घंटे खुशी खुशी खड़े रहकर वो चले जाएंगे (1/5) 2: सड़क पर चल रहे मजदूर सोशल डिस्टेन्स वैसे भी नहीं रख रहे, इसलिए बस में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बिठाया जाए, गाँव पहुंचने पर क्वारंटाइन किया ही जाएगा

3: हाइवे पर जगह जगह पर पानी के टैंकर रखे जाएं, मजदूरों को 24 घंटे में एक बार खाना नसीब हो रहा है, पानी से मदद मिलेगी (2/5 )