Srinibash Swain Profile picture
Main bhi huun Chowkidar
Jul 28, 2024 5 tweets 1 min read
इसको जूम करके देखिए👇🏻👇🏻
और बहुत ध्यान से पढ़िए जरुर प्लीज़ !!
पेपर लीक पर चिल्लाने वाले @RahulGandhi खुद घोटाले में शामिल है....
छत्तीसगढ़ की @bhupeshbaghel की @INCIndia सरकार ने जम के रेवड़ियां बांटी.... Image 50 Asstt Professor में 36 भूपेश बघेल और @INCIndia नेताओं के रिश्तेदार हैं। कई तो पेपर भी नहीं देने गये, घर बैठे ही select कर दिए।

छत्तीसगढ में विष्णु देव की @BJP4India सरकार ने CBI जाचं शुरू की तो छत्तीसगढ के कांग्रेसी नेता फरार हैं।
Jun 17, 2024 5 tweets 1 min read
Kuldiep Singh, security adviser, Manipur Government arrives for a high-level meeting on Manipur, chaired by Union Home Minister Amit Shah in Delhi. He is the chair of the Unified Command that takes all security related decisions in the violence-hit State. CM N Biren Singh is not part of the meeting.

Army chief Manoj Pande, Army chief-designate Lt Gen Upendra Dwivedi, Lt Gen HS Sahi, GOC, 3 Corps, Assam Rifles DG, Lt Gen Pradeep Chandran Nair, Chief Secretary, Manipur Vineet Joshi. to participate in the meeting.
Jun 17, 2024 5 tweets 1 min read
एक एक कर होती दुर्घटनाएं और हमले @narendramodi सरकार पर प्रश्नचिन्ह तो लगा ही रही हैं साथ ही @RahulGandhi के आग लगाने वाले बयान के कार्यान्वित होते हुए साबित भी कर रही हैं। राहुल गांधी ने कहा था मोदी के चुनाव जीतने के बाद देश में आग लग जाएगी। अभी रेलवे दुर्घटना के कुछ घंटे ही बीते हैं कि @nehafolksinger का गाना आ गया। मतलब इतनी जल्दी लिख लिया गया, कंपोज हो गया एडिट हो गया और अपलोड हो गया। यह सब देखने में जितना सामान्य लग रहा है उतना है नहीं, बहुत सावधानी से साजिश हो रही है।
Jun 6, 2024 14 tweets 2 min read
The new MPs...

* West Bengal:*
(1) Hamid-ur-Rahman (TMC),
(2) Abdul Karim Chowdhury (TMC),
(3) Muhammad Ghulam Rabbani (TMC),
(4) Azad Minj-ul-Arfeen (TMC)
(5) Musharraf Hussain (TMC),
(6) Tarif Hussain Mandal (TMC),
(7) Tajmal Hussain (TMC),
(8) Abdul Rahim Bakshi (TMC), (9) Yasmin Shabina (TMC) C),
(10) Mohammad Abdul Ghani (TMC),
(11) Munirul Islam (TMC),
(12) Aqar Al-Zaman (TMC),
(13) Ali Mohammad (TMC),
(14) Idris Ali (TMC),
(15) Somak Hussain (TMC),
(16) Humayun Kabir (TMC),
(17) Rabi-ul-Alam Chowdhury (TMC),
(18) Hasan Al-Zaman Sheikh (TMC)
Apr 10, 2024 5 tweets 1 min read
Media ignored a major news on Sittwe

India secures rights to operate second overseas port in Myanmar, Sittwe, in Myanmar.

The key is its Strategic Location Advantage

Why China overthrow the elected Govt in Myanmar? Image because that govt objected the Sino-Myanmar O&G pipeline and want to shut it

Now India has taken operating right of this key port which will hit China interest

Sino-Myanmar pipelines refers to the oil and natural gas pipelines linking Myanmar's deep-water port of
Feb 21, 2024 5 tweets 1 min read
French journalist Vanessa Dougnac was informed that she had to leave the country as the Indian authorities accused her of writing “malicious and critical” reports, “inimical to the interest of the sovereignty and integrity of India.” The Indian authorities used diplomatic language. Two things and you deduce :

1. During her 23-year journalism career in India, Dougnac wrote reports from different parts of India and nearby countries like Afghanistan, Bangladesh, Nepal, Pakistan and Sri Lanka.
Feb 1, 2023 14 tweets 3 min read
#मोदीजी का ऑपरेशन #काला_गुलाब' सफल हुआ...

-क्या काला गुलाब भी होता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि काला नहीं हरा गुलाब भी होता है। काला और हरा दोनों रंग के गुलाब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में मौजूद हैं। इसी मुगल गार्डन का नाम अब प्रधानमंत्री मोदी ने बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। लेख के आखिरी हिस्से में मुगल गार्डन वाला कम्युनिस्ट प्रोपागेंडा भी एक्सपोज करेंगे। लेख पूरा पढिएगा।

-मुगल गार्डन को अंग्रेजों ने बनवाया था और उसके नाम से दो तरह की गुलामी की गंध आती थी...
Feb 1, 2023 13 tweets 3 min read
300 वर्ष तक भारत के बड़े भूभाग पर राज करने वाले होलकर की जाति से आने वाले धनगर और सिंधिया के कुनबे वाले आज पिछड़े हैं।

उन महाराजा विक्रमादित्य हेमराज तेली के वंशज आज पिछड़े हैं जिन्होंने अखंड भारत पर राज किया। वह मौर्य साम्राज्य आज पिछड़ा/दलित है, जिनके वंशजों ने पीढ़ियों तक बंगाल की खाड़ी से लेकर पर्शिया की सीमा तक अखंड भारतवर्ष पर राज किया।

महापद्मनंद और धनानंद का वंशज नाई समुदाय आज पिछड़ा है। जो भारत के सबसे शक्तिशाली राजे होते थे।
Feb 1, 2023 15 tweets 4 min read
#बाघेश्वरधाम महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर तुरंत अपना मुंह चियारने वाले ढोँगाचार्य श्रीरामचरितमानस प्रतियां जलाए जाने पर उसी मुंह में दही जमाए बैठे है हकीकत में ऐसे ही गुरूघंटाल हिन्दू समाज के असल दुश्मन है
बता दू "राम चरित मानस" जलाने वालों ने अपने कुल और आने वाली पीढ़ियों पर इतनी कालिख पोत दी है कि उसकी धुलाई के लिये गंगा और जमुना का जल भी कम पड़ जायेगा शापित लोग है ये इन की छाया मात्र से भी समाज कलंकित हो जायेगा साथियों आते है क्रिया की प्रति क्रिया पर कि हमे क्या करना चाहिए इस लहन के बोडे स्वामी ने जो करना था कर दिया
Feb 1, 2023 7 tweets 2 min read
*गरीब क़ैदियों की ज़मानत का पैसा सरकार देगी: सीतारमण, वित्त मंत्री*
*इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे…बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा*

*अब मैनहोल में नहीं उतरेंगे सफ़ाई कर्मचारी, मशीनों से होगी सफाई…*

*2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है: निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री* *वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा…सात लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा…*

*आयकर छूट सीमा पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख की गई…*

निर्मला सीतारमण: मोबाइल फोन, टीवी, कैमरा लेंस और लिथियम बैटरी सस्ती होंगी।

निर्मला सीतारमण ने 7% ब्याज दर पर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की घोषणा की।
Feb 1, 2023 15 tweets 3 min read
प्राचीन समय भारत मे कभी छुआछुत रहा ही नहीं, और ना ही कभी जातियाँ भेदभाव का कारण होती थी।
चलिए हजारो साल पुराना इतिहास पढ़ते हैं।

सम्राट शांतनु ने विवाह किया एक मछवारे की पुत्री सत्यवती से। उनका बेटा ही राजा बने इसलिए भीष्म ने विवाह न करके, आजीवन संतानहीन रहने की भीष्म प्रतिज्ञा की।

सत्यवती के बेटे बाद में क्षत्रिय बन गए, जिनके लिए भीष्म आजीवन अविवाहित रहे, क्या उनका शोषण होता होगा?
Feb 1, 2023 9 tweets 2 min read
*सरकार की बड़ी सौगात- सात लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं*

मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमृत काल का पहला बजट पेश कर रही हैं। मोदी 2.0 का यह पूर्ण अंतिम बजट है। यह बजट इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। निर्मला सीतारमण ने इस बजट में महिलाओं और विद्यार्थियों का विशेष ध्यान रखा है। मोदी सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कुछ विशेष घोषणाएं की जा सकती हैं।

आम आदमी के लिए टैक्स में छूट
- 0 से 3 लाख की आय पर 0 कर
- 03 से 6 लाख रुपए तक 5 फीसदी कर
Feb 1, 2023 15 tweets 3 min read
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत होगी!

30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित होंगे!

47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा!

एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी की नई योजना शुरू होगी!

राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित की जाएगी! बैंक प्रबंधन सुधार के लिए कानून में संशोधन किया जायेगा!

शेयर और लाभांश के पुनः दावे के लिए बनेगा एकीकृत आईटी पोर्टल!

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी! इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा!

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख हुई!
Feb 1, 2023 6 tweets 1 min read
Dear disgruntled middle class voters..

8 years ago, income tax on taxable income between 2 L and 5 L was 10%, now 5%.

8 years ago, tax on restaurant bills was 13% to 28%, now 5%.

8 years ago, interest on home loans was 10.3%, now 6.65%. 8 years ago, 1 GB of 3G data pack was Rs 250, now, 1 GB of 4G at less than Rs 5.

8 years ago, sky high prices of medicine and stents, now they are several notches less.

8 years ago, inflation in double digits, now under 5%. Prices of pulses and vegetables fall.
Jan 31, 2023 4 tweets 1 min read
5 fake news were spread in last 1 week by Anti India ecosystem!

1. Modi is responsible for Gujarat riots
2. China captured Indian land
3. Adani is a fraud company
4. Pathan is superhit
5. Bagheshwar dham spreading superstition.

We busted all these lies but it's just beginning! From tomorrow every tom dick and harry will be economist and will tell you how Modi ji screwed economy. The middle class as usual will talk about Rs 100 tax cut otherwise will sell themselves to people who screwed nation for 70 years.

TRUST YOUR LEADER
Jan 31, 2023 5 tweets 1 min read
Congratulations to PM Modi & EAM S Jaishankar for taking bold & courageous decsion in killing the termite on Indian soil since 74yrs.

One committee of UN(United Nations Military Observer Group in India & Pakistan) was operating since 74yrs in India by the blessing of Lehru govt. This group was in India since 1948 observing dispute of JK between India and Pakistan.

All these years India was bearing their all expenditure of office and staff including their Food, Transportation, Accomodation, and all other expenses.
Jan 31, 2023 4 tweets 1 min read
The true state of Indian Politics today ❤️

If Modi says that after visiting the toilet everyone must wash their hands with soap.

What would the opposition leaders say?

Kejriwal ❤️ : Modi has taken money from the soap manufacturing companies. Rahul Gandhi ❤️ : Modi wants the poor people to spend their money to wash their hands for his own" SWACHH BHARAT" scheme.

Owaisi ❤️ : I will not wash my hands as it is not written in the constitution. Even if you keep the knife in my neck I will not wash it.
Jan 31, 2023 12 tweets 3 min read
सुप्रीम कोर्ट में बैठे “धृतराष्ट्र” जजों को,
“रामचरितमानस” के अपमान और उसे
जलाने में भी कोई Hate Speech या
Hate Mongering दिखाई नहीं देती?
कभी हिंदुओं के लिए भी स्वतः संज्ञान
लीजिए मीलार्ड -

पिछले अक्टूबर में कपिल सिब्बल एक मुस्लिम की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने नफरती बयानों पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार को खुद संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और पीठ ने धार्मिक सभाओं के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ दिए गए कुछ बयानों और
Jan 31, 2023 15 tweets 3 min read
यही तो है हिन्दू राष्ट्र का आगाज...!!
जय महाकाल...! बात बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है... बल्कि, अभी महज 7-8 साल पहले अर्थात 2014 से पहले कहीं न कहीं मन में ये एहसास होने लगा था कि... यार, हम खुद को खुश करने के लिए चाहे जितना भी कश्मीर कश्मीर कर लें लेकिन अब कश्मीर लगभग हमारे हाथों से निकल चुका है.

तथा, बंगाल और असम भी कश्मीर बनने के राह पर अग्रसर हैं.

जहाँ कश्मीर एक खास कम्युनिटी का गढ़ माना जाने लगा था वहीं बंगाल और असम को
Jan 31, 2023 5 tweets 1 min read
एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन जोश जोश में अपने गधे को घर की छत पर ले गए... जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था।

बहुत कोशिश के बाद भी जब नाकाम हुए तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे। कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया कि गधा छत को लातों से तोड़ने को कोशिश कर रहा है मुल्ला नसरुद्दीन बहुत चिंतित हुए कि छत तो नाज़ुक है, इतनी मज़बूत नहीं कि गधे की लातों को सहन कर सके...

दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लाने का प्रयास किया,
Jan 31, 2023 4 tweets 1 min read
Vedanta likely to scrap plans to sell mega Indian copper smelter

Vedanta Ltd. has shelved the plan to sell its copper smelter in the southern Indian state of Tamil Nadu, which accounted for almost 40% of the metal’s production in the country, and has doubled down on its efforts to restart the plant, according to people familiar with the matter.

China will be very unhappy as it hit their Copper export to India gained after close down