Swati Mishra Profile picture
यहां लिखी बातें मेरे अपने विचार हैं. इसका किसी और व्यक्ति या संस्थान से कोई लेना-देना नहीं है.
Mar 20 6 tweets 2 min read
बदायूं में साजिद और जावेद ने दो बच्चों आयुष और आहान की गला काटकर नृशंस हत्या की. साजिद पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. जावेद को खोजा जा रहा है. उसे इस जघन्यतम अपराध की जो भी सजा मिले, कम ही होगी. बात इतनी ही थी और यहीं खत्म हो जानी चाहिए थी. फिर भी तमाम लोग साजिद और जावेद के
1/6
बहाने सभी मुस्लिमों के खिलाफ जहर फैला रहे हैं. साजिद-जावेद के लिए किसी ने तिरंगा रैली नहीं निकाली है, फूलमाला पहनाकर स्वागत नहीं किया है. यहां तक कि साजिद के मां-बाप ने भी कहा कि साजिद को उसके किए की सजा मिली और उसकी मौत से ज्यादा उन्हें उन दोनों बच्चों के मरने का अफसोस है.
2/6
Jan 24 9 tweets 2 min read
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. तब से लगातार मुस्लिमों को मारने-पीटने, उकसाने, धमकाने, मस्जिद में भगवा झंडा लगाने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इस थ्रेड में ऐसी ही कई खबरें हैं. आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं और बढ़ने की आशंका है.
1/
2/
Dec 30, 2023 6 tweets 2 min read
जवान राजेश यादव आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए और उन्हें उनके 4 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी. इस बारे में शुभम शुक्ला ने ट्वीट किया. उस ट्वीट पर राजेश यादव के लिए मां की गाली देते हुए एक कॉमेंट आया - यादव है मा***द, मर गया अच्छा है. ये कॉमेंट करने वाले के हैंडल
1/6
में संदीप लिखा है. ट्विटर नेम 'देशद्रोही की फाड़ देंगे' है. लोगों ने खोज निकाला कि इस आदमी ने एक बार एयरटेल से इंटरनेट की शिकायत करते हुए एक रजिस्टर्ड फोन नंबर डाला था, जो कि शालू/शैलेश मिश्रा के नाम है और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. फिर इस आदमी ने अपने ट्वीट के लिए
2/6
Nov 29, 2023 4 tweets 1 min read
पेशे से डॉक्टर धर्मेंद्र प्रजापति ने गुजरात हाईकोर्ट में एक पीआईएल डाली कि मस्जिदों में अजान से ध्वनि प्रदूषण होता है. चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस अनिरुद्ध मायी की बेंच के पास मामला गया. चीफ जस्टिस ने पूछा, 'आप जो म्यूज़िक बजाते हैं, उससे डिस्टर्बेंस नहीं होता?'
1/4
धर्मेंद्र की तरफ से कहा गया कि म्यूज़िक घर में बजता है, मस्जिद जैसे पब्लिक प्लेस पर नहीं. चीफ जस्टिस ने कहा, 'हम घर में बजने वाले म्यूज़िक की तो बात ही नहीं कर रहे. आप मंदिर में भजन और आरती के लिए लाउड म्यूज़िक बजाते हैं. उससे डिस्टर्बेंस नहीं होता?'
2/4
Nov 21, 2023 4 tweets 1 min read
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की पतंजलि से कहा है कि झूठे और भ्रामक विज्ञापन बंद कर दें, वरना किसी बीमारी के इलाज वाले झूठे विज्ञापन के लिए हर प्रॉडक्ट पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा. बाबा रामदेव के झूठे विज्ञापनों में कोरोनिल भी शामिल है. कोरोना से लोग मर रहे थे,
1/4
दुनिया में कहीं भी कोरोना की कोई दवा नहीं थी. लेकिन बाबा रामदेव ने कोरोनिल को कोरोना को ठीक करने वाली दवा बताया. बवाल मचने पर उसे इम्यूनिटी बूस्टर बता दिया. हालांकि उनकी सफलता ये रही कि उसका प्रचार भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से करवा दिया. कोरोनिल पर भरोसा बढ़ाने के लिए
2/4
Aug 1, 2023 5 tweets 2 min read
हरियाणा में दंगे हो रहे हैं. आज तक के रिपोर्टर अनमोल से बजरंग दल के लोग कैमरा बंद करने को कहते हैं. कोई भला कैमरा क्यों बंद करवाएगा? इसलिए ताकि वहां जो रहा है, वो कैमरे में रिकॉर्ड न हो पाए! अनमोल टीवी ऐंकर को बताते हैं कि अभी आपने 4 बार फ़ायरिंग की आवाज़ सुनी होगी.
1/4
कैमरे पर दिखता है कि लोग बंदूकें और धारदार हथियार लेकर घूम रहे हैं. ये जगह दिल्ली से 100 किलोमीटर भी नहीं है और डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में इस कदर दंगे हो रहे हैं, दंगाई सड़कों पर घूम रहे हैं. ये समझना कोई बड़ी बात नहीं कि दंगे से किसे फ़ायदा होता है.
2/4
Jul 19, 2023 8 tweets 2 min read
जिस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी जी 2024 के चुनाव के लिए 38 दलों को अपने साथ जोड़कर ख़ुद को मज़बूत दिखाने में लगे हुए थे, उस वक़्त मणिपुर की कुछ महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में वो महिलाएं बिना कपड़ों के हैं. एक भीड़ उनके कपड़े उतार चुकी है और उन्हें नोचते-खसोटते
1/8
हुए धान के एक खेत की तरफ़ ले जा रही है गैंगरेप करने के लिए. ये महिलाएं उस मणिपुर में क़रीब 3 महीने से चल रही हिंसा की शिकार हुई हैं, जहां पर डबल इंजन सरकार चल रही है. ये घटना 4 मई की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस को दी गई शिकायत में बी. फाइनोम
2/8
Jun 8, 2023 7 tweets 2 min read
एक हफ़्ते पहले यूपी के बुलंदशहर के 4 मंदिरों की कई मूर्तियां किसी ने तोड़ दीं. कई दक्षिणपंथियों ने इसका आरोप मुस्लिमों पर लगाते हुए न जाने क्या-क्या कहा. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों हरीश, शिवम, केशव और अजय को गिरफ्तार किया है. एक हफ़्ते पहले इस ख़बर को सुधीर चौधरी ने
1/7
अपने शो ब्लैक ऐंड वाइट में दिखाते हुए कहा कि हमारे देश में मस्जिद या चर्च पर हमले की झूठी ख़बर भी आ जाए, तो दंगे भड़क जाते हैं. लेकिन मंदिर पर हमला हो जाए, तो हमारे देश में चर्चा तक नहीं होती. सुधीर चौधरी ने बहुत दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली से सिर्फ़ 110 किलोमीटर दूर
2/7
Jun 7, 2023 4 tweets 2 min read
मनोज बाजपेयी के टोकने के बाद टाइम्सनाऊ नवभारत ने झूठी ख़बर के वीडियो वाला ट्वीट डिलीट किया. टाइम्सनाऊ नवभारत ने मनोज बाजपेयी से फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड को लेकर उनकी यादों पर बात की और उनकी बात को ये कहकर दिखाया
1/4
कि ‘विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह ने फ़िल्मफेयर पर विवादित टिप्पणी की है’ जिस पर मनोज बाजपेयी ने ये जवाब दिया है. मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया कि उनका बयान किसी को जवाब नहीं था, फिल्मफेयर की याद के सवाल पर जवाब था. फिर टाइम्सनाऊ ने डिलीट किया.
2/4
Jun 6, 2023 7 tweets 3 min read
ज़िवामी से 15 लाख लड़कियों के डेटा लीक मामले में पकड़े गए हिंदूवादी संजय सोनी @Cyber_Huntss की अच्छी-खासी हिस्ट्री रही है. इसके बारे में लोग फ़ेसबुक-ट्विटर पर 2019 से लिख रहे हैं. नीचे थ्रेड में उन तमाम मामलों की जानकारी है. किसी ने 2019 में लिखा कि उन्हें कैफे चलाने के लिए कोई चाहिए था. संजय मिला. शुरू में सही चला. बाद में संजय ने कैफे का लैपटॉप, मोबाइल बेच दिया. खरीदारी के लिए दिए पैसे खा गया. पड़ोसी की जमीन किसी को किराए पर दे दी. पैसे मांगने पर किडनैपिंग का केस करा दिया.
Jun 4, 2023 5 tweets 2 min read
तो ये है हिंदू लड़कियों के ठेकेदार बन रहे आदमी की असलियत! @Cyber_Huntss नाम का ट्विटर अकाउंट वाला संजय सोनी ख़ुद को कट्टर हिंदूवादी दिखाता था और मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाता था. संजय ने ट्वीट किया कि महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बेचने वाली ऑनलाइन शॉपिंग साइट zivame से
1/5
15 लाख हिंदू लड़कियों का डेटा लीक हुआ है. इस डेटा में लड़कियों के नाम, फ़ोन नंबर, घर का पता और अंडरगारमेंट का साइज़ तक था. संजय ने लिखा कि ये डेटा मुस्लिमों के साथ शेयर किया जा चुका है. संजय ने वकीलों से कंपनी पर केस करने की अपील भी की. संजय ने एक और ट्वीट में कहा कि
2/5
Apr 27, 2023 4 tweets 2 min read
कर्नाटक चुनाव के वक्त वहां लाखों वोटर्स का डेटा बिक रहा है. इस डेटा में नाम, उम्र, पता, वोटर आईडी के अलावा फोन नंबर तक है. @thenewsminute ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस डेटा का फॉर्मैट कमोबेश ERONET पर सेव डेटा जैसा है.
1/4
ERONET सरकारी प्लैटफॉर्म है, जहां वोटर्स का डेटा है और जिसे केवल चुनाव अधिकारी ही देख सकते हैं. इस बात की आशंका है कि शायद वहां से या तो डेटा किसी ने लीक किया है या फिर ये हैकिंग भी हो सकती है.
2/4
Apr 16, 2023 4 tweets 1 min read
अतीक-अशरफ के तीन हत्यारों का हाल देखिए. आज तक की खबर के मुताबिक अरुण मौर्या 8-9 साल पहले चलती ट्रेन में लूट के बाद रेलवे पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या के केस में जेल जा चुका है.
1/4
लवलेश तिवारी के पिता कहते हैं - वो नशेड़ी है. बीए में फेल हो चुका है. उसने एक लड़की को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह से जेल में भी रहा. हम लोगों की उससे कई सालों से बातचीत बंद है.
2/4
Mar 30, 2023 5 tweets 1 min read
सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए हेट स्पीच पर बहुत तीखी बातें कही हैं. जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा - सरकार इम्पोटेंट (शक्तिहीन/नपुंसक) है. सरकार वक्त पर कदम नहीं उठाती है. जैसे ही राजनीति और धर्म को अलग करेंगे, हेट स्पीच उसी वक्त से रुक जाएगी.
1/5
उन्होंने आगे कहा - वो लोग बहुत अपमानजनक बातें कहते हैं. किसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ न दौलत है, न सेहत है, सबसे बढ़कर उसकी गरिमा है. 'पाकिस्तान चले जाओ' जैसी बातें कहकर गरिमा को लगातार चोट पहुंचाई जा रही है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने इस देश को चुना, यहां रहने को चुना.
2/5
Mar 29, 2023 5 tweets 1 min read
"हम मंत्रालय को याद दिलाना चाहते हैं कि सरकार की आलोचना ना तो देश के विरुद्ध है, ना देशद्रोह, ना ही भारत विरोधी. सरकार के आलोचक उतने ही देशभक्त हैं जितने सरकार के लोग. और जो आलोचक प्रशासन की नाकामियां या कमियां रेखांकित करते हैं, या संवैधानिक नियमों के उल्लंघन पर
1/5
रोशनी डालते हैं, वो एक स्वाभाविक और बेहद बुनियादी मानवाधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं."

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स के 350 से ज्यादा वकीलों ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू के बयान की निंदा करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है. रिजिजू ने कुछ रोज पहले आलोचना करने वाले
2/5
Mar 28, 2023 4 tweets 2 min read
दिल्ली में नवरात्रि की वजह से बीजेपी नेता रविंदर सिंह मीट की दुकानों को बंद करवा रहे हैं. लेकिन उन्हीं की पार्टी के नेता और प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा चिकन-मटन बनाकर बेच रहे हैं. नीचे थ्रेड में देखिए
1/3
ये रहे रविंदर सिंह नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद करवाते हुए

2/3
Mar 27, 2023 5 tweets 1 min read
जर्मनी. अगस्त 1988. Gladbeck हॉस्टेज क्राइसिस.

दो अपराधी बंदूक लेकर डॉयचे बैंक ब्रांच में डकैती के लिए पहुंचे. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची. अंदर बैंक स्टाफ थे, तो पुलिस और अपराधियों के बीच नेगोशिएशन हुआ. पुलिस ने उन्हें एक गाड़ी और नकदी देना मंजूर किया.
1/5
अपराधी दो बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर साथ ले गए, फिर एक बस हाइजैक की. इस केस में मीडिया लगातार अपराधियों के पीछे, उनके साथ बनी रही. सबको बेस्ट फोटो, बेस्ट विडियो चाहिए था. पब्लिक टीवी स्क्रीन्स से चिपकी थी. रेडियो, टीवी, पेपर सब इसी केस से भरे थे.
2/5
Mar 25, 2023 9 tweets 3 min read
खुद को PMO में सीनियर ऑफिसर बताने वाले ठग किरन पटेल के मामले में एक बड़ी बात हुई है. इसके अलावा भी इस मामले की जड़ें न जाने कहां-कहां फैली दिख रही हैं. गुजरात चीफ मिनिस्टर ऑफिस के अडिशनल पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर हितेश पांड्या ने इस्तीफा दे दिया है. हितेश गुजरात CMO में 22 साल से
+ +
काम कर रहे थे. उन्होंने 2001 में लैटरल एंट्री से बतौर असिस्टेंट PRO जॉइन किया था. उन्होंने केशुभाई पटेल, नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, विजय रूपाणी और भूपेंद्र पटेल के साथ काम किया. हितेश का बेटा अमित पांड्या कश्मीर ट्रिप पर किरन पटेल के साथ था. @the_hindu में @LangaMahesh की
+
Mar 24, 2023 4 tweets 1 min read
मोदी जी 2013 में छत्तीसगढ़ में: मैडम आई थीं. शहजादे आए थे. मैं हैरान हूं कि वो आकर कह रहे हैं कि इतना हज़ार करोड़ छत्तीसगढ़ को दिया. मैं छत्तीसगढ़वालों को पूछता हूं भैया, क्या आप भीख का कटोरा लेकर खड़े हैं? जरा जवाब दीजिए मुझे.
1/4
ये दिल्ली वाले आकर भीख की बातें करते हैं, आपको मंजूर है क्या? ये आपका अपमान है कि नहीं हैं? मैं शहजादे से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे दिए, पैसे दिए, पैसे दिए कह रहे हो, मामा के घर से लाए थे क्या?
2/4
Feb 18, 2023 5 tweets 2 min read
नासिर और जुनैद हत्याकांड में @ndtvindia के @Saurabh_Unmute ने अपनी रिपोर्ट में जो बताया, वो दिल दहलाने वाला है. बहुत आशंका है कि नासिर-जुनैद को जब जलाया गया, तब वो जिंदा रहे हों. उन्हें गाड़ी के अंदर बेल्ट से बांधकर पेट्रोल डालकर जलाया गया. उन्हें हरियाणा पुलिस बचा सकती थी.
1/5
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी ने काफी कुछ बताया है. नासिर और जुनैद गाड़ी से जा रहे थे. रिंकू और उसके साथियों ने उन्हें रोका और गोतस्करी के शक में पूछताछ शुरू की. उन दोनों के पास कोई गाय नहीं थी, इसलिए ये पूछने के लिए बेतहाशा पीटा
2/5
Feb 8, 2023 5 tweets 2 min read
बैनर पर प्रधानमंत्री के साथ गंभीर अपराध के आरोपी की फोटो वाली खबर छापने वाले एक पत्रकार की हत्या हो गई. महाराष्ट्र में पत्रकार शशिकांत वारिशे की 7 फरवरी को मौत हो गई. 6 फरवरी को एक थार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और कुछ दूर तक घसीटा. थार चलाने वाले आरोपी का नाम
1/4
पंढरीनाथ आंबेरकर है. 6 फरवरी को ही पंढरीनाथ के खिलाफ महानगरी टाइम्स में शशिकांत की एक रिपोर्ट छपी. मराठी में छपी रिपोर्ट की हेडिंग कुछ यूं है: प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बैनर पर गंभीर अपराध के आरोपी की फोटो; रिफाइनरी विरोधी किसानों का सनसनीखेज आरोप
2/4