Tapash Nayak(S.T) Profile picture
& I do ❤ #Deadly_counterattack तेरे से ✌ कदम आगे
Oct 22, 2022 5 tweets 2 min read
सबसे पहले अन्ना को निबटाया,
फिर..
प्रोफेसर आनन्द कुमार को निबटाया,
किरण बेदी को निबटाया,
शाज़िया इल्मी को निबटाया,
अलका लांबा को निबटाया,
प्रशांत भूषण और शांति भूषण को निबटाया, कपिल मिश्रा को निबटाया,
आशीष खेतान को निबटाया,
मयंक गांधी को निबटाया,
आशुतोष को निबटाया,
(1/5) मधु भादुड़ी को निबटाया,
अंजली दमानिया को निबटाया,
अजित झा को निबटाया,
विनोद कुमार बिन्नी को निबटाया,
कैप्टन जी आर गोपीनाथ को निबटाया,
अशोक अग्रवाल को निबटाया,
एस पी उदय कुमार को निबटाया,
एम एस धीर को निबटाया,
मौलाना काज़मी को निबटाया,
एडमिरल राम दास को निबटाया,
(2/5)
Oct 22, 2022 6 tweets 2 min read
एक मित्र का पत्र
---------------
शहर जाकर ऐ मेरे दोस्त अपना पता लिखना !
क्यों छोड़ा था तूने अपना ये गाँव जरा लिखना !!

क्या अब स्वाद नही रहा चूल्हे की जली रोटी में !
क्यों खफा हुआ इस आबो हवा से जरा लिखना !!
(1/6) माना के चंद कागज़ के टुकड़े की कमी थी यहाँ पर !
मिल जाए गर सुकून मेरे गावों जैसा जरा लिखना !!

कहने को होंगे बहुत से खजाने कुबेर के तेरे शहर मैं !
मिल जाए मिटटी में खुसबू यहाँ जैसी जरा लिखना !!
(2/6)
Oct 21, 2022 5 tweets 2 min read
हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे थक हार कर वापस उनकी ही राह पर वापस आना पड़ रहा है।

1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।

2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर
(1/5) अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।

3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।

4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना ।

5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA
(2/5)
Oct 15, 2022 17 tweets 4 min read
प्रश्न 1:- भारत में गरीबी कब शुरू हुई ?
उत्तर :- 26 मई 2014 से
इससे पहले, गरीब महंगी कारों में घूम रहे थे और ठंडी कॉफी पी रहे थे।

प्रश्न २ :- कुटिल मीडिया और कुछ धार्मिक संस्थानों का भारतीय लोकतंत्र में कब भरोसा टूटा ?
उत्तर :- 26 मई 2014 को
(1/n) प्रश्न ३ :- अंबानी और अदानी कब अमीर बन गए?
उत्तर :- 26 मई 2014 को
इससे पहले, वे मुंबई सड़कों पर भीख मांग रहे थे।

प्रश्न 4 :- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कब हुई?
उत्तर :- 26 मई 2014 को
उस दिन तक, प्रति लीटर 14 रुपये में
(2/n)
Oct 13, 2022 9 tweets 3 min read
सब प्रायोजित है,
अचानक कुछ नही होता, सब कुछ प्रायोजित है।

अचानक से ट्रेन एक्सिडेंट होने लगते है, कभी पटरी टूटना, डिब्बे चढ़ना, ट्रेन टकराना..
कुछ दिन अखबारों की सुर्खियों मे शामिल होते है, फिर अचानक से सब ठीक हो जाता है?

अचानक से गौ हत्या होने लगती है, गौ तस्करी के खुलासा
(1/n) होता है, गौ मांस पकडे जाते हैं....
फिर कुछ समय बाद सब कुछ शांत जैसे कही कुछ हुआ ही नहीं?
अचानक से संभ्रांत लोगो को भारत मे रहने मे डर लगने लगता है,
देशप्रेम जाग जाता है, राष्ट्र वाद पर बहस होने लगती है राष्ट्रगान बहस का मुद्दा बन जाता है, गृह युद्ध की बाते हवा में गूंजने लग
(2/n)
Apr 18, 2022 18 tweets 4 min read
Today marks the 92nd anniversary of the historic #Chittagong_Uprising. This earth-shattering event handed the British their first ever military defeat in the 20th century India & totally vanquished the so-called myth of British invincibility.

On April 18, 1930, under the
(1/n) stupendous leadership of great 'Masterda' Surya Sen, Chittagong's iconic revolutionary group aka the Indian Republican Army (made up mostly of teenagers & young adults) furnished the Chittagong armoury raid (Auxiliary Force Armoury & Police Force Armoury), cut off
(2/n)