वैभव शुक्ला Profile picture
A CONGRESS MAN OF DIS'QUALIFIED DEMOCRACY हज़ार बर्फ गिरे,लाख आँधियाँ उठे,वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
Oct 31, 2023 7 tweets 2 min read
साल 1967 था।तब इंदिरा गांधी का वो जलवा नहीं था,जैसा बाद में कायम हुआ।तब कम बोलने की वजह से कुछ विपक्षी उन्हें गूंगी गुड़िया कहकर चिढ़ाते थे।आम धारणा थी कि वे बहुत कोमल हैं और प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं।वे रैली के लिए उड़ीसा गई थीं।उड़ीसा स्वतंत्र पार्टी का गढ़ हुआ करता था। Image इंदिरा गांधी ने एक चुनाव सभा में जैसे ही बोलना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

स्थानीय कांग्रेसियों ने उनसे तुरंत भाषण बंद करने को कहा। उनके सुरक्षा अधिकारी उन्हें हटाना चाहते थे। इंदिरा गांधी ने किसी की नहीं सुनी और बोलना जारी रखा। उन्होंने क्रुद्ध भीड़ का
Jun 30, 2023 6 tweets 2 min read
सुषैण वैद्य जब लक्ष्मण की मूर्छा दूर करने के लिए संजीवनी बूटी बताकर लंका लौटा तो रावण ने उसको गिरफ्तार कर राजदरबार में बुला लिया और सुषैण वैद्य को उसका नागरिक कर्तव्य ध्यान दिलाया तो उसको बड़ी ग्लानि हुई ।उसने रावण से अपने लिए मृत्युदंड की माँग की । रावण ने कहा तुम्हारे लिए मृत्युदंड सजा सजा नही बल्कि पुरस्कार होगा इसलिए मैं तुमको श्राप देता हूँ कि तुम कलयुग में मानव योनि में जन्म लेकर चूरन बेचोगे । तुम अपनी ये सारी विद्या भूल जाओगे ।
सुषैण वैद्य बोला महाराज क्षमा करें । मुझको इतना कठोर दंड ना दें । अपनी विद्या के बिना तो
Jun 28, 2023 7 tweets 2 min read
कैम्ब्रिज से करोलबाग़ तक जो एक जैसा अपना दख़ल रखता है, वह है @RahulGandhi ।

दुनिया की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी में दुनिया भर के क़ाबिल विद्यार्थियों के बीच खड़े होकर बोलने में उसे ज़रा भी हिचक नही,ठीक वैसे,जैसे ट्रक ड्राइवर से बात करते वक़्त और कल करोल बाग में



बाइक मैकेनिक्स के बीच बैठकर,उनसे बात करने में,यह होती है परसिनैलिटी,जिसे कपड़े बदल बदल कर आकर्षक नही बनाया जाता,बल्कि अपने व्यवहार से बनाया जाता है ।

हम बचपन में अपने बड़ों से एक सबक सुनते थे की अपने को ऐसा गढ़ो,कि कोई कमज़ोर भी तुम्हारे साथ बैठने में कमतर न महसूस करे
Jun 23, 2023 9 tweets 2 min read
राजा शारदानन्द की पुत्री विद्योत्तमा को अपनी विद्वता पर बहुत घमंड था । उसने अपनी शादी के लिए एक अजीब सी शर्त रखी थी । शर्त ये थी कि जो भी विद्वान उसे शास्त्रार्थ में हरा देगा वह उससे शादी कर लेगी।

देश विदेश के पंडित आये । अच्छे अच्छे विद्वान, यहाँ तक कि काशी के पंडित तक। लेकिन कोई भी विद्योत्तमा को परास्त नहीं कर पाया।

शास्त्रार्थ में परास्त सारे पंडित ईर्ष्या के मारे जल रहे थे।
सबने मिलकर विद्योत्तमा को सबक सिखाने की ठानी।

उपाय ये निकाला गया कि विद्योत्तमा की शादी परले दर्जे के एक मूर्ख के साथ करा देते हैं।सारी विद्वत्ता निकल जाएगी।
Jun 23, 2023 5 tweets 2 min read
#SnoopGate कांड
तस्वीर में जो लडकी नजर आ रही है.. वह मानसी सोनी है , यह वही लडकी है जिस पर मुखिया जी जी फिदा थे । साथ में जो आदमी नजर आ रहा है वह पूर्व IAS अधिकारी प्रदीप शर्मा है.
मुखिया जी ने मानसी सोनी को पहली बार अहमदाबाद के किसी कॉलेज के कार्यक्रम में देखा था । https://t.co/2CADCajtAc




देखते ही मानसी सोनी से प्यार हुआ । मुखियाबजी ने मानसी सोनी को प्रायवेट सेक्रेटरी बनने का ऑफर दिया।मानसी सोनी ने यह ऑफर स्वीकार भी कर लिया ।
कुछ दिनों बाद मुखिया जी जबरन मानसी सोनी का शोषण करने लगे ।
उसके बाद मुखिया जी ने अपने ऑफिस से निकाल फेंका ,
Jun 16, 2023 9 tweets 3 min read
जिस 'हिंद के जवाहर' ने अपने जीते जी अपना घर और पैतृक संपत्ति देश के नाम कर दी थी, उनके जाने के बाद उनके आवास में कौन रहता? जब पैतृक संपत्ति,पैतृक घर सब देश का हुआ, जिसकी राख तक देश के खेतों में छीट दी गई, उसका आवास भी देश का होगा। यही फैसला हुआ था।

जवाहर पीएम बनकर दिल्ली आए तो Image तीन मूर्ति भवन में रहने लगे। यहां 16 साल रहे। यह तीन मूर्ति भवन पहले झंडारोहण से लेकर पहले चुनाव, पहली पंचवर्षीय योजना, पहले बांध, पहले कारखाने, पहले विमान, ​पहले बिजलीघर और तमाम पहली-पहली उपलब्धियों का गवाह बना। यहीं उनका देहांत हुआ। उनके मरने के बाद शास्त्री जी की सरकार ने
Jun 16, 2023 5 tweets 2 min read
जब डेमोक्रेसी की संकल्पना दार्शनिक और चिंतक कर रहे थे , वह तब ही इस खतरे को देख रहे थे कि सत्ता में जन भागीदारी की उदात्त और न्यायपूर्ण अवधारणा कहीं बहुमत की तानाशाही में न बदल जाये , इसलिए उन्होंने माइनॉरिटी rights को प्रोटेक्ट करना जनवाद का अविभाज्य अंग बना दिया । उन्हें मालूम था कि यदि सत्ता ऐसे लोगो के हाथ मे आ जायेगी जो जनवाद में यकीन नही करते है तब यही सँख्याबल सोशल जस्टिस नही mob जस्टिस में बदल जायेगा।सत्ता के लिए निम्नस्तरीय संश्रय होंगे,टुच्चे हथकण्डे अपनाये जाएंगे,भयानक ध्रुवीकरण होगा जो जनता को विभाजित कर परस्पर दुश्मन बना देगा।
Jun 16, 2023 9 tweets 3 min read
गाँधी जी और फ़िलीपींस

फ़िलीपींस दक्षिण पूर्व में स्थित एक छोटा देश है, जिसकी राजधानी मनीला है।आज फ़िलीपींस एक गणतंत्र है पर वर्ष 1986 तक यहॉ फरडिनेड मारकोश ( Ferdinend Marcos ) तानाशाह का राज्य थाउसकी पत्नी इमेलडा मारकोस थी ।

मारकोस 1965 में फ़िलीपींस के राष्ट्रपति बने थे ImageImage पर 1972 मे उन्होंने देश में मार्शल लॉ लगा दिया था।बेनिनो एकविनो ( Benigno Aquino) वहॉ के एक सीनेटर थे जो मारकोस की तानाशाही का हमेशा विरोध करते रहते थे । मारकोस ने उन्हें जेल में डाल दिया।1980 में जेल में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इलाज के लिये उन्हें अमेरिका जाने की इजाज़त
Jun 15, 2023 5 tweets 2 min read
उत्तर काशी में जो हो रहा है,इसपर चहुंओर चुप्पी है,वहां से मुसलमानों का पलायन सरकारी संरक्षण में कराया जा रहा है और यह हिंदूवादी संगठन के लोग करा रहे हैं,उनकी दुकानों और मकानों पर काले रंग से क्रास लगाया जा रहा है‌ और उसपर आक्रमण किया जा रहा है।

ना मीडिया पैनल डिस्कशन करा रही है ना सबका साथ वाली @narendramodi सरकार बोल‌ रही है , मुसलमानों पर आरोप है कि उत्तर काशी में उनकी जनसंख्या बढ़ रही है , इस कारण वहां अपराध बढ़ रहे हैं। इसलिए हिन्दूवादी संगठनों द्वारा दहशत फैलाई जा रही है और मुसलमान वहां से पलायन कर रहे हैं।

2011 की जनगणना के आंकड़े के अनुसार
Jun 14, 2023 4 tweets 1 min read
मोदी मूर्ख नहीं, धूर्त हैं, सुनियोजित तरीके से कर रहे हैं देश का कबाडा

आपको लगता होगा कि देश मोदी से संभल नहीं रहा है। कम पढे लिखे मोदी देश की अर्थव्यवस्था को समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। जो हो रहा है, वो सुनियोजित तरीके से हो रहा है। अमेरिका और चीन दोनों भारत के उभार से परेशान था।

चितपावन जब भारत की सत्ता हासिल करने के लिए इस्ट इंडिया कंपनी के साथ मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों की बलि दे सकते हैं, तो चीन और अमेरिका से इतना भर समझौता कौन सी बडी डील है।नागपुर तैयार और मोदी बने मोहरे।

याद कीजिए मोहन भागवत का वो भाषण जिसमें उन्होंने कहा था कि
Jun 14, 2023 8 tweets 2 min read
यह बड़ा दुर्लभ चित्र है। इस चित्र में बाईं तरफ कोने में बापू बैठे हैं। मुंह पर मास्क लगाये। सामने कई डॉक्टर नजर आ रहे हैं। यह पटना के पीएमसीएच के ओपरेशन थियेटर का दृश्य है। तारीख 15 मई 1947, रात के 8 से 9 बजे के बीच। गांधी की पोती मनु का एपेंडिक्स का ओपरेशन चल रहा है। Image यह चित्र इसलिये दुर्लभ है क्योंकि गांधी इलाज के लिये एलोपेथी पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते थे।वे अपना इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से करते थे और दूसरों को भी इस बारे में सलाह देते थे।मगर जब मनु गांधी का दर्द बरदास्त से बाहर हो गया तो उन्होने एलोपेथी की सर्जरी के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।
Jun 14, 2023 7 tweets 2 min read
आपने किसी जमींदार या नवाब की पुरानी हवेली देखी है, जो समय के साथ जर्जर होती चली गयी। नये दौर में उसके नये मालिकों फिट नहीं हो पाये और गरीब होते चले गये। उसने उसके हिस्सों को टुकड़ों-टुकड़ों में बेचना शुरू कर दिया।अब उसमें कहीं कोई पान की गुमटी खुली है, तो किसी में दर्जी की दुकान, किसी जगह भैंस का तबेला बना है, तो किसी जगह किसी सेठ का गोदाम है। उसी हवेली के किसी कोने में ऊंची दीवारों और बड़े दरवाजों के पीछे खाट लगाकर उस हवेली का असली मालिक किसी तरह दिन गुजार रहा है।

आपने जरूर देखी होगी, अब समझ लीजिये कि अपने देश का वही हाल होने जा रहा है।
Jun 14, 2023 4 tweets 1 min read
चे ने भारत की यात्रा के बाद 1959 में भारत रिपोर्ट लिखी थी जो उन्होंने फ़िदेल कास्त्रो को सौंपी थी.
इस रिपोर्ट में उन्होंने लिखा था, "काहिरा से हमने भारत के लिए सीधी उड़ान भरी. 39 करोड़ आबादी और 30 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल. हमारी इस यात्रा में सभी उच्‍च भारतीय Image राजनीतिज्ञों से मुलाक़ातें शामिल थीं. नेहरू ने न सिर्फ दादा की आत्‍मीयता के साथ हमारा स्‍वागत किया बल्कि क्यूबा की जनता के समर्पण और उसके संघर्ष में भी अपनी पूरी रुचि दिखाई."

चे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "हमें नेहरू ने बेशकीमती मशविरे दिए और हमारे उद्देश्‍य की पूर्ति में
Jun 12, 2023 7 tweets 3 min read
@RSSorg की गोदी में बैठने के लिए लालायित , पुरी पीठ के शंकराचार्य होने का दावा करने वाले निश्चलानन्द सरस्वती इतने उतावले हैं कि अब वे गोडसे की तारीफ करने लगे हैं।

दरअसल, अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज भी पुरी पीठ के शंकराचार्य होने का दावा करते हैं। हम यह तो नहीं कह सकते कि ImageImage किसका दावा सही है और किसका गलत, क्योंकि हम इस विषय के जानकार नहीं हैं।

लेकिन इतना जरूर जानते हैं कि देश का जो इलाका पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ यानी पुरी पीठ के कार्यक्षेत्र में आता है,उसमें अधोक्षजानंद जी की ही स्वीकार्यता है।

खास बात यह है कि अधोक्षजानंद जी वृन्दावन में रहते हैं
Jun 11, 2023 8 tweets 2 min read
रामप्रसाद बिस्मिल भारत का अकेले ऐसे कवि और साहित्यकार थे जो अपनी लिखी किताबें बेचकर हथियार खरीदते थे।उन्होंने क्रांतिकारी बनने के बाद पहला तमंचा अपनी किताब की बिक्री से मिली राशि से ही खरीदा था।

30 साल के जीवनकाल में उनकी कुल 11 पुस्तकें प्रकाशित हुईं थीं। Image जिनमें ज्यादातर अंग्रेजों ने नष्ट करा दिया था।गोरखपुर जेल में रहकर उन्होंने बहुत सारी रचनाएं भी लिखीं लेकिन उसे भी जेल प्रशासकों ने जलवा दिया था।आत्मकथा को उन्होंने अपनी फांसी से 2 दिन पहले ही गोरखपुर जेल में रहकर पूरा किया था। बाद में मशहूर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने
Jun 10, 2023 4 tweets 2 min read
तो @Profdilipmandal जी जवाब है कि उस वक्त मुगल पंडित तानसेन शर्मा ,पंडित बीरबल शर्मा, टोडरमल, ठाकुर मानसिंह ,जय सिंह, जसवंत सिंह आदि कबिनेट मंत्रियों के साथ मस्त थे मगर हां उस वक्त भारत के रजवाड़े समेत हिंदू राष्ट्र नेपाल के राजा सुपरसोनिक हवाई जहाज बना रहे थे , सुखोई और रफाल उनका ही इजाद किया है‌ , नाली की गैस से चाय बना रहे थे।

मंडल जी को बता दूं उसके पहले शेरशाह सूरी सड़क बना रहे थे GT ROAD उनकी ही बनाई हुई है , अलाउद्दीन खिलजी ने मौजूदा भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माण किया और अकबर ने तमाम धर्मों को जगह देकर उभारा।
Jun 10, 2023 6 tweets 3 min read
संघ के देशभक्तिपूर्ण कारनामे जो आजादी से पहले इतिहास मे दर्ज है
1) भगतसिंह के खिलाफ संघी शोभा सिंह और शादी लाल की गवाही और भगतसिंह को फांसी दिलवाना

2) चंद्रशेखर आज़ाद की संघी वीरभद्र तिवारी द्वारा मुखबरी और चंद्रशेखर आज़ाद की अंग्रेजों द्वारा हत्या

@SupriyaShrinate
@LambaAlka Image 3. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिन्द सेना में संघी गोलवरकर द्वारा हिन्दुओं को भर्ती न होने का फरमान और सावरकर द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के खिलाफ अंग्रेजों की सेना में हिन्दुओं की भर्ती

4. अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध और आन्दोलन कारियों को मार देने का अंग्रेजों को सुझाव
Jun 9, 2023 8 tweets 2 min read
वह आँखे जो एक माँ से बेटे तक आईं और बेटे से उसकी बेटी और उसकी बेटी से उसके बेटे और उस बेटे से उसके नीचे की नस्ल में तैर गईं । यह उस माँ का आँचल है, जिसने अपने बच्चों को सख़्त तपिश सहना सिखाया । एक माँ जिसने जेल की सलाखें अपने शौहर और बेटे के साथ देखीं । Image उनकी सख़्ती को झेला,किसलिए,यह समझना हर एक के बस का नही है।

स्वरूपरानी जी अपने बेटे पण्डित जी के साथ यहाँ मौजूद हैं।इस तस्वीर में उस सदी का एक बच्चा है, जो मां के कंधों पर सर टिकाए अपनी आंखों से कह रहा है कि देख लो,एक दिन यह आँखे दो आँख बारह हाथ की तरह छा जाएँगी
Jun 8, 2023 4 tweets 1 min read
बड़ी हत्या के लिए पुलिस कस्टडी ज्यादा आसानी पैदा कर रही है क्या ?

कस्टडी में जो कैदी है वह यूं भी कहीं भाग नही सकता लिहाजा टारगेट किलिंग में टारगेट को aim करना ज्यादा आसान होता है । टाइमिंग तो किसी भी छुटभैये से पता चल सकती है । यानी टारगेट भी फिक्स , टाइमिंग भी clear । जहां तक पुलिस की बात है तो कल जैसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हमला हुआ तो वो सब भाग गए थे , अतीक में केस में तो वीडियो ही उपलब्ध है । यानी हत्या के लिए सबसे मुफीद स्थितियां पुलिस कस्टडी प्रोवाइड कर रही है ।

जबकि यही सब असल encounter की स्थितियां है जिसमे हमला होता है
Jun 8, 2023 4 tweets 2 min read
मणिपुर में कुकी समुदाय के विरुद्ध हिंसा अभी भी जारी है।प्रदेश में 56 गांव उपद्रवियों ने जला डाले हैं और अनेक लोगों की हत्या कर दी गई है। हिंसा का तांडव रुक नहीं रहा है।हजारों परिवारों ने घरों से भागकर दूरस्थ क्षेत्रों में शरण ले रखी है।मुख्यमंत्री का रवैया तानाशाहीपूर्ण है। ImageImageImageImage वे स्थिति नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। इसलिए वहां तत्काल सरकार भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले मणिपुर निवासियों ने बड़ी संख्या में 'कुकी लाइव्स मैटर' और 'प्लीज सेव कुकी लाइव्स' आदि नारे लगाते हुए सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
Jun 6, 2023 5 tweets 2 min read
झूठ और सच की लड़ाई ने देश के ज़र्रे ज़र्रे को बाँट दिया है ।नसेंगल विवाद ने @the_hindu की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी की कुर्सी की बलि ले ली । उन्हें अखबार के मुखिया पद से इस्तीफा देना पड़ा।
मालिनी के हिन्दू के अन्य बोर्ड मेंबर्स से ताजा रस्साकस्सी की वजह बनी Image वो सरकारी घोषणा जो कहती है कि सेंगल को माउंटबेटन ने नेहरू को सत्ता स्थानांतरण के प्रतीक के तौर पर दिलवाया था ।
हिन्दू के एक पत्रकार ने तथ्यों के साथ ये सिद्ध कर दिया था कि ये एक बोगस क्लेम है ।
दिग्गज पत्रकार और हिन्दू के पुराने चेयरमैन एन राम ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके