भाषाप्रेमी, मराठी,हिंदी,अंग्रेजी। अनुवाद,तकनीकी हिंदी,राजभाषा प्रचार प्रसार,काव्य में रुचि।
Sep 13, 2021 • 5 tweets • 2 min read
56. च्यांग चिंगख्वेइ (चीन)
पेइचिंग यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज के अध्यक्ष । महाकवि जयशंकर प्रसाद की कविता ‘आंसू' के मर्मज्ञ। हिंदी में कहानियां लिखते हैं। 2007 में न्यूयॉर्क में आयोजित आठवें विश्व हिंदी सम्मेलन में हिंदी सेवा के लिए सम्मानित।
रोनाल्ड स्टुअर्ट मैक्ग्रेगर (ब्रिटेन)
1959-60 में हिंदी के अध्ययन के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आए। 1964 से लेकर 1997 तक कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाई। 1972 में हिंदी व्याकरण पर ‘ एन आउट लाइन ऑफ हिंदी ग्रामर' नाम से महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी। 2013 में निधन।
जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम।
एक हृदय में प्रेम बढ़ावे, एक पाप के ताप हटावै।
दोनों सुख के सागर हैं दोनों ही हैं पूरण काम।
चाहे कृष्ण कहो या राम। #बिंदूजी #श्रीराम_नवमी#श्रीरामनवमी #काव्य#काव्य_कृति
रे मन, राम सों करि हेत।
हरिभजन की बारि करिलै, उबरै तेरो खेत॥
मन सुवा, तन पींजरा, तिहि मांझ राखौ चेत।
काल फिरत बिलार तनु धरि, अब धरी तिहिं लेत॥
सकल विषय-विकार तजि तू उतरि सागर-सेत।
सूर, भजु गोविन्द-गुन तू गुर बताये देत॥ #सूरदास#काव्य_कृति#श्रीराम_नवमी#श्रीरामनवमी
Apr 14, 2020 • 34 tweets • 15 min read
राजभाषा हिंदी प्रचार प्रसार में एण्ड्राइड मोबाइल की भूमिका -
1.लिला-राजभाषा (कृत्रिम बुद्धि ) हिंदी सीखने के लिए एक बहु-मीडिया आधारित बुद्धिमान स्वयं शिक्षक उपकरण है। Lila का उपयोग करके, अपने मोबाइल पर हिंदी भाषा अपनी मातृभाषा द्वारा सीखें। play.google.com/store/apps/det… #हिंदी#Hindi
2.सी.एस.टी.टी. ग्लोसरी नामक मोबाइल अप्प
तकनीकी शब्दावली आयोग, भारत सरकार ने सी.एस.टी.टी. ग्लोसरी नामक मोबाइल अप्प बनाया है। play.google.com/store/apps/det…
Apr 11, 2020 • 19 tweets • 8 min read
भारतीय संस्कृति में स्वच्छता
स्नानाचारविहीनस्य सर्वा:स्यु: निष्फला: क्रिया: (वाधूलस्मृति 69)
स्नान और शुद्ध आचार के बिना सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं, अतः: सभी कार्य स्नान करके शुद्ध होकर करने चाहिए। #स्वच्छ #करोना_वायरस#bathing#गद्य_कृति
तथा न अन्यधृतं धार्यम्
(महाभारत अनु.104/86)
दूसरों के पहने कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
धृत वस्त्र
Nov 1, 2019 • 88 tweets • 21 min read
हिंदी प्रचार प्रसार में हिन्दीतर भाषियों का योगदान - 1. हिंदी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य की रचना फ्रांसीसी लेखक ग्रासिन द तैसी ने की थी । 2. हिंदी पर पहला विस्तृत सर्वेक्षण भी किसी भारतीय ने नहीं, सर जॉर्ज अब्राहम ने की थी जो अँगरेज़ थे ।
#हिंदी #Hindi
3. हिंदी भाषा पर पहला शोध कार्य (द थिओलाज़ी ऑफ़ तुलसीदास) को विश्वविद्यालय में पहली बार किसी भारतीय ने नहीं, अँगरेज़़ विद्वान जे. आर. कार्पेंटर ने प्रस्तुत किया था ।
Sep 3, 2019 • 33 tweets • 8 min read
#मोरया शब्द का इतिहास
"गणपति बप्पा मोरया" यह उदघोष बड़ा ही सर्वसुलभ एवं जन-प्रचलित है... परन्तु अधिकाँश लोगों को इसमें "मोरया" (विकृत होकर :- मोरिया, मोर्या) शब्द का अर्थ मालूम नहीं है... चूँकि सभी लोग उदघोष कर रहे हैं, इसलिए वे भी कर देते हैं...
#GanpatiBappaMorya #गणेशोत्सव
मोरया गोसावी नामक संत चौदहवीं शताब्दी के संत थे. वे भगवान गणेश के एकनिष्ठ एवं अनन्य भक्त थे. गोसावी का जन्म पुणे के पास मोरगांव में हुआ था. इन्होंने मोरगांव में ही तपस्या करके मोरेश्वर (अर्थात गणपति) की पूजा की थी.