VISHWA JAIN SANGATHAN Profile picture
'Live and let live' Animals also have 'RIGHT TO LIFE' #Jain #Jainism #Animalrights Make everyone happy and be happy....Sanjay Jain
Jun 22 6 tweets 5 min read
नालंदा में विहार संख्या 01 से पुरातत्व विभाग द्वारा वर्ष 1927 में खुदाई में प्राप्त 9-10वी सदी की प्रथम #Jain तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की कांस्य निर्मित दुर्लभ प्राचीन पद्मासन प्रतिमा #Nalanda #Museum में (Acc. No. 11153 @ASIGoI NM, G3, S5) प्रदर्शित है।
#नालंदा_विश्वविद्यालय से खुदाई में प्राप्त प्राचीन #Jainism प्रतिमा यहां जैन धर्म के प्रचलन में होने का प्रमाणिक प्रमाण है जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी या #Bihar मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी द्वारा नहीं किया गया?
@MinOfCultureGoI @NMANEWDELHI
@nalanda_univImage विश्व प्रसिद्ध नालंदा #Bihar में पुरातत्व विशेषज्ञ एलेग्जेंडर द्वारा लगभग 5वीं सदी के चूने से ढककर छिपा दिए गये 36 फीट ऊँचे प्राचीन जैन मंदिर व प्रतिमाओं को खोजा गया था!
नालंदा में जैन धर्म के प्राचीन समय से ही प्रचलन में होने के प्रमाणिक प्रमाण है लेकिन प्रधानमंत्री श्री @narendramodi और बिहार मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय @nalanda_univ उद्घाटन पर उल्लेख न किए जाना दुखद।

एलेग्जेंडर द्वारा #Nalanda में खोजे गए 5वी सदी के प्राचीन #Jain मंदिर में उन्होंने अनेकों जैन प्रतिमाएं देखी थी, इनमे से एक प्रतिमा भगवान महावीर की वर्ष 1447 में स्थापित थी!
साईट क्र. 1 और 9 में @ASIGoI द्वारा खुदाई में प्राप्त तीर्थंकर आदिनाथ की पाषाण और धातु से निर्मित प्राचीन प्रतिमाये नालंदा #museum में स्थापित है!

पुरातत्व विभाग द्वारा वर्ष 1861 की रिपोर्ट के पेज न. 36 पर प्राचीन जैन मंदिर को चिन्हित कर नक्शे में प्रकाशित किया है!
@IndiaatUNESCO में नालंदा के विश्व धरोहर सूची में पंजीकरण हेतू पुरातत्व विभाग द्वारा प्रकाशित है कि;
"नालंदा की पवित्रता बौद्ध धर्म ही नही अपितु #Jainism के भगवान महावीर से जुडी है!"
@MinOfCultureGoI @NMANEWDELHI @PMOIndia @TourismBiharGov #History #ancient #NalandaUniversityImage
Image
Oct 4, 2022 8 tweets 3 min read
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ श्री शत्रुंजय गिरिराज #Palitana #Jain नगरी 5 साल में मिटाकर सनातन नगरी बनाने के लिए लोगो को मंदिर जाने के लिए भड़काता साधू शायद संविधान, कानून, समाज से परिचित नहीं!
क्या जैन फिर से अपने तीर्थ लुटने देंगे?
Source: Social media
@Bhupendrapbjp @vijayrupanibjp गुजरात हाई कोर्ट ने 19.8.2021 को विश्व हिंदू परिषद का मुकदमा खारिज कर श्री शत्रुंजय गिरिराज,पालिताना के शिखर से तलहटी तक जैन समाज के अधिकार को स्वीकार कर अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी किये थे
जैन समाज अब अपने तीर्थ लुटने नहीं देगा
#SaveSammedShikharji
#SavePalitana #SaveGiriraj Image