CKJ 2. कोरोना वायरस क्या है? #कोरोना व #COVID19 में क्या अंतर है?
#कोरोना_वायरस का पूरानाम SARS-CoV-2 वायरस है।
(Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus 2)
इस वायरस के कारण हुई बीमारी कोCOVID-19 कहा जाता है
(Coronavirus disease dat emerged in 2019) (1/5) #कोरोना_को_जानें
कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म वायरस का एक समूह है जो बहुत से mammals व पक्षियों को संक्रमित करते हैं।
इनमे से कुछ के कारण हल्की खांसी जुख़ाम जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं.
मानव को संक्रमित करने वाले सात कोरोना वायरस में से तीन सर्वाधिक हानिकारक रहे हैं (2/5) #कोरोना_को_जानें
#SARS_CoV_2 एक नया कोरोना वायरस है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वायरस चमगादड़ से ही मनुष्य में आया है।
2002 से पहले दो और कोरोना वायरस इस प्रकार दूसरी species से मनुष्य मे संचारित हुए थे
SARS-CoV-1 (In Guangdong, China 2002)
MERS-COV ( In Middle East, 2012) (3/5) #कोरोना_को_जानें
कोरोना वायरस #RNAVirus है जिसकी संरचना लिपिड एन्वेलप, RNA व प्रोटीन से होती है।
बाहरी स्पाइक प्रोटीन से बने ‘मुकुट’ के कारण इस का नाम कोरोना(=crown) पड़ा
जिन वैक्सीन का निर्माण वर्तमान में किया जा रहा है वो वायरस के प्रोटीन को ही मुख्यतः टार्गेट करती हैं(4/5)
#कोरोना_को_जानें
बाहरी लिपिड एन्वेलप #कोरोनावायरस की कमज़ोरी है - यह detergent/ऐल्कहाल जैसे disinfectants से नष्ट हो जाता है जिस से वायरस निष्क्रिय हो जाता है।
इसीलिए #COVID__19 संक्रमण से बचने हेतु बार बार हाथ धोना या उसे सैनिटायज़ करना बहुत ज़रूरी है ।(5/5)
#कोरोना_को_जानें
@anil_pleader आशा है इस ट्वीट से आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा 😊
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.