आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है
इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n
माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
5 अक्टूबर 2021 को लिखा ये पत्र अभी ही सामने आया है, इस पत्र में गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण और गिरफ़्तारी के बाद के हालातो पर खुल कर लिखा है माइकल ने.
3 साल से भारत की जेल में बंद माइकल पर अब तक कोई ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. #AugustaWestlandConspiracy 3/n
इस वर्ष फरवरी में संयुक्त राष्ट्र ने माइकल की गिरफ़्तारी को UAE की राजकुमारी लतीफा के एवज में "स्वैप डील" बताते हुए तत्काल रिहाई की मांग की थी #AugustaWestlandConspiracy 4/n
माइकल के पत्र के अनुसार, मई 2018 में तत्कालीन सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना ने दुबई में माइकल के साथ मीटिंग कर दबाव बनाया की वो एक झूठा कबूलनामा साइन कर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अहमद पटेल पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाये. #AugustaWestlandConspiracy 5/n
अन्यथा उन्हें भारत लाया जाएगा और लंबे समय के लिए जेल में डाल दिया जाएगा, यदि जमानत मिल भी गयी तो भारत से बाहर जाने पर रोक लगा कर कम से कम 20 वर्ष भारत से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. इस मीटिंग में UAE के 5 अधिकारी भी शामिल थे. #AugustaWestlandConspiracy 6/n
माइकल के अनुसार, UAE की राजकुमारी लतीफा जो अपने परिवार के अत्याचार की वजह से देश छोड़ कर भागी थी, उन्हें भारतीय कोस्ट गार्ड ने मार्च 2018 में गिरफ्तार किया, और माइकल के एवज में भारत सरकार ने लतीफा को UAE को सौंप दिया. #AugustaWestlandConspiracy 7/n
दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन रशीद ने लतीफा के भागने पर मोदी को फोन किया, और लतीफा को पकड़ कर उसे सौंपने की मांग की, जिसके एवज में मोदी ने माइकल की गिरफ़्तारी की मांग की: माइकल #AugustaWestlandConspiracy 8/n
14 नवम्बर 2018 को माइकल के प्रत्यर्पण की अर्जी को UAE के सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया, अगले ही दिन इस मामले को फिर से आरम्भ किया गया, माइकल के वकील तुरंत दुबई पहुंचे तो उन्हें एअरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 9/n
माइकल को 4 दिसम्बर 2018 को आँखों पर पट्टी बांध कर, एक प्राइवेट जेट से भारत लाया गया. भारत में 40 दिन तक ब्रिटिश हाई कमिश्नर तक को उससे मिलने नहीं दिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 10/n
लतीफा को गिरफ्तार करने के लिए कोस्ट गार्ड की पूरी बटालियन भेजी गयी, भारी गोलाबारी की गयी भारतीय कोस्ट गार्ड द्वारा, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, फिर लतीफा को गिरफ्तार किया गया. आखिर इस छोटी बच्ची को गिरफ्तार करने के लिए ये कार्यवाही क्यों? #AugustaWestlandConspiracy 11/n
इसी पत्र में माइकल ने नवम्बर 25 से तिहाड़ में भूख हड़ताल आरम्भ करने की घोषणा की.
इस पूरी कहानी से दो बाते स्पष्ट होती है, केवल गाँधी परिवार को फंसाने के लिए ये साजिश रची गयी, और इस साजिश के सूत्रधार सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग है. #AugustaWestlandConspiracy 12/n
दुसरा, केवल राजनितिक फायदे के लिए देश की लोकतान्त्रिक सिद्धांतों का तो गला घोंटा ही गया, साथ ही, एक पीड़ित लड़की को पुनः यातनाएं झेलने के लिए आततायी परिवार को सौंप दिया गया जो भारत की "शरणागत को अभय" परंपरा के भी विरुद्ध है #AugustaWestlandConspiracy 13/n.
भारतीय राजनीती किस हद तक गिर सकती है? हर दिन ऐसा लगता है इससे अधिक क्या गिरेगी मगर फिर हम गलत साबित होते है, अगले दिन और अधिक गिरी हुई पाई जाती है. इसका कारण है सत्ताधीशो की फासीवादी सोच. #AugustaWestlandConspiracy 14/n
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.