आज चर्चा करते है एक बहुप्रचारित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की. और देखते है किस प्रकार बॉलीवूड की सी ग्रेड फिल्म भी इस घोटाले से जुडी साजिशो से बेहतर है
इस घोटाले में 3 वर्ष से जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चियन जेम्स माइकल ने अनेक खुलासे किये है #AugustaWestlandConspiracy 1/n
माइकल द्वारा ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिखे इस 9 पेज के पत्र पर चर्चा कर ये समझते है की भारतीय राजनीती कितनी गिर चुकी है, मोदी-शाह किस स्तर तक गिर सकते है. #AugustaWestlandConspiracy 2/n
5 अक्टूबर 2021 को लिखा ये पत्र अभी ही सामने आया है, इस पत्र में गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण और गिरफ़्तारी के बाद के हालातो पर खुल कर लिखा है माइकल ने.
इस वर्ष फरवरी में संयुक्त राष्ट्र ने माइकल की गिरफ़्तारी को UAE की राजकुमारी लतीफा के एवज में "स्वैप डील" बताते हुए तत्काल रिहाई की मांग की थी #AugustaWestlandConspiracy 4/n
माइकल के पत्र के अनुसार, मई 2018 में तत्कालीन सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना ने दुबई में माइकल के साथ मीटिंग कर दबाव बनाया की वो एक झूठा कबूलनामा साइन कर सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अहमद पटेल पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाये. #AugustaWestlandConspiracy 5/n
अन्यथा उन्हें भारत लाया जाएगा और लंबे समय के लिए जेल में डाल दिया जाएगा, यदि जमानत मिल भी गयी तो भारत से बाहर जाने पर रोक लगा कर कम से कम 20 वर्ष भारत से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. इस मीटिंग में UAE के 5 अधिकारी भी शामिल थे. #AugustaWestlandConspiracy 6/n
माइकल के अनुसार, UAE की राजकुमारी लतीफा जो अपने परिवार के अत्याचार की वजह से देश छोड़ कर भागी थी, उन्हें भारतीय कोस्ट गार्ड ने मार्च 2018 में गिरफ्तार किया, और माइकल के एवज में भारत सरकार ने लतीफा को UAE को सौंप दिया. #AugustaWestlandConspiracy 7/n
दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन रशीद ने लतीफा के भागने पर मोदी को फोन किया, और लतीफा को पकड़ कर उसे सौंपने की मांग की, जिसके एवज में मोदी ने माइकल की गिरफ़्तारी की मांग की: माइकल #AugustaWestlandConspiracy 8/n
14 नवम्बर 2018 को माइकल के प्रत्यर्पण की अर्जी को UAE के सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया, अगले ही दिन इस मामले को फिर से आरम्भ किया गया, माइकल के वकील तुरंत दुबई पहुंचे तो उन्हें एअरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 9/n
माइकल को 4 दिसम्बर 2018 को आँखों पर पट्टी बांध कर, एक प्राइवेट जेट से भारत लाया गया. भारत में 40 दिन तक ब्रिटिश हाई कमिश्नर तक को उससे मिलने नहीं दिया गया. #AugustaWestlandConspiracy 10/n
लतीफा को गिरफ्तार करने के लिए कोस्ट गार्ड की पूरी बटालियन भेजी गयी, भारी गोलाबारी की गयी भारतीय कोस्ट गार्ड द्वारा, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, फिर लतीफा को गिरफ्तार किया गया. आखिर इस छोटी बच्ची को गिरफ्तार करने के लिए ये कार्यवाही क्यों? #AugustaWestlandConspiracy 11/n
इसी पत्र में माइकल ने नवम्बर 25 से तिहाड़ में भूख हड़ताल आरम्भ करने की घोषणा की.
इस पूरी कहानी से दो बाते स्पष्ट होती है, केवल गाँधी परिवार को फंसाने के लिए ये साजिश रची गयी, और इस साजिश के सूत्रधार सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग है. #AugustaWestlandConspiracy 12/n
दुसरा, केवल राजनितिक फायदे के लिए देश की लोकतान्त्रिक सिद्धांतों का तो गला घोंटा ही गया, साथ ही, एक पीड़ित लड़की को पुनः यातनाएं झेलने के लिए आततायी परिवार को सौंप दिया गया जो भारत की "शरणागत को अभय" परंपरा के भी विरुद्ध है #AugustaWestlandConspiracy 13/n.
भारतीय राजनीती किस हद तक गिर सकती है? हर दिन ऐसा लगता है इससे अधिक क्या गिरेगी मगर फिर हम गलत साबित होते है, अगले दिन और अधिक गिरी हुई पाई जाती है. इसका कारण है सत्ताधीशो की फासीवादी सोच. #AugustaWestlandConspiracy 14/n
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
आज के युग में जब अधर्मी आतंकी गोडसे के अनुयायी महात्मा गाँधी पर सवाल उठा रहे है तब @DainikBhaskar ने महात्मा गाँधी पर लिखी किताबो और उन उपलब्ध इतिहास के पन्नो से गोडसे के अनुयायियों के सवालों के उत्तर निकाले है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को फिर से 40 दिन की पैरोल दी गई. गुरमीत राम रहीम की आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को खत्म हुई थी। वह 14 अक्टूबर को रिहा होने कर 25 नवम्बर को वापस जेल गया था... मात्र दो माह पूर्व. 1/4 #GurmeetRamRahim
2017 में बलात्कार का आरोप सिद्ध हुआ, 2019 में एक पत्रकार की हत्या और 2021 में ह्त्या की साजिश सिद्ध होने के बाद 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह सरकार की विशेष कृपा के पात्र रहे है. 2/4 #GurmeetRamRahim
पंजाब चुनाव के ठीक पहले 2 हफ्ते की छुट्टी मिली, चुनावों में प्रचार किया, फिर अक्टूबर में पेरोल मिली उत्तर प्रदेश में सत्संग किया, जहाँ भाजपा के अनेक नेताओं ने भाग लिया और अब अपना जन्मदिन बनाएगा 3/4 #GurmeetRamRahim
गाँधी जी की अंतिम यात्रा आँखों देखी दुनिया को सुनाने वाले मशहूर रेडियो कमेन्टेटर Melville De Mellow ने अपने संस्मरण में उस शाम के बारे में लिखा था: मैं कमेंट्री खत्म होने के घण्टों बाद तक अपने वैन की छत पर भीड़ के कम होने के इंतज़ार में बैठा था। #Last_Journey 1/n
इस समय मेरे पास अजनबियों का साथ था। एक महिला, जो बेहोश हो चुकी थी और सुरक्षा के लिए उसे वैन की छत पर बिठाया गया,एक छोटी बच्ची और लड़का, जो भीड़ में लगभग मरने वाले थे। तभी मैंने एक हाथ छत के किनारे को पकडते हुए देखा। मैंने देखा वो प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू थे। #Last_Journey 2/n
मैंने हाथ पकड़ कर उन्हें खींच कर ऊपर चढ़ा लिया। उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपने गवर्नर जनरल को देखा है? मैंने उन्हें बताया वे आधे घण्टे पहले चले गए। फिर उन्होंने पूछा , क्या आपने सरदार पटेल को देखा है? मैंने उत्तर दिया, वे भी गवर्नर जनरल के कुछ देर बाद चले गए। #Last_Journey 3/n
राजघराने का आम आदमी @digvijaya_28
"आपने यह रेड कार्पेट क्यों बिछाया? कृपा इसे हटा लीजिए। कतार बनाकर खड़ी आप सभी बहनें भी कृपया ऐसा न करें।" पांचवीं मंजिल से चलकर वे जैसे ही लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर उतरे उन्होंने अपने स्वागत में किये गए भारी तामझाम को देखते ही यह कहा। #DVS 1/n
मुख्य अतिथि के इतना कहते ही वल्लभ भवन के पीछे के खेल मैदान में बनाये गए मंच से लिफ्ट तक बिछाये गए रेड कार्पेट को कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने तत्काल हटा दिया। #DVS 2/n
हाथों में फूलों की टोकरी लिए स्वागत के लिए खड़ी महिला कर्मचारियों की अपने युवा अतिथि पर पुष्पवर्षा करने की हसरतें अधूरी रह गई। मुख्य अतिथि के इस व्यवहार को देखकर सब एक दूसरे की ओर देखने लगे। #DVS 3/n
गाँधी जी ह्त्या नाथूराम गोडसे ने की, और गोडसे ने गोली भले ही चलाई हो मगर असली हाथ सावरकर का था ये तो हम सभी जानते है, आज बात करते है इस हत्याकांड में शामिल एक ऐसे परिवार की जिसके विषय में कम ही लोग जानते है. #GandhiAssassins 1/n
9 mm M1934 model Beretta रिवाल्वर जिससे आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोडसे ने निहत्थे बुजुर्ग महात्मा की हत्या की उसके ओरिजिन की बात करते है. #GandhiAssassins 2/n
यह रिवाल्वर एक इटालियन सेना अधिकारी की थी, जब ग्वालियर 4th इन्फेंट्री रेजिमेंट ने द्वितीय विश्वयुद्ध में इस अफसर को इथोपिया में हराया, तो इस अफसर ने आत्मसमर्पण करते समय ये रिवाल्वर कर्नल वी वी जोशी को सौंप दी. #GandhiAssassins 3/n