#THREAD
आज बात करते है मराठा गौरव वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की. एक भ्रान्ति फैलाई गयी की शिवाजी वीर हिन्दू थे और मुस्लिमों के खिलाफ थे. मगर शिवाजी को किसी भी प्रकार से मुसलमानों के प्रति नफ़रत नहीं थी, ना तो एक संप्रदाय के रूप में और ना ही एक धर्म के रूप में. #शिवाजी_महाराज 1/n
वीर शिवाजी के दादा मालोजीराव भोसले ने सूफी संत शाह शरीफ के सम्मान में अपने बेटों को नाम शाहजी और शरीफजी रखा था. #शिवाजी_महाराज 2/n
शिवाजी के खिलाफ औरंगजेब की सेना का नेतृत्व करने वाले राजा जयसिंह थे, जो एक राजपूत थे, और औरंगजेब के राजदरबार में उच्च अधिकारी थे.
शिवाजी की नौसेना की कमान सिद्दी संबल के हाथों में थी और सिद्दी मुसलमान उनके नौसेना में बड़ी संख्या में थे. #शिवाजी_महाराज 3/n
जब शिवाजी आगरा के किले में नजरबंद थे तब कैद से निकल भागने में जिन दो व्यक्तियों ने उनकी मदद की थी उनमें से एक मुसलमान थे, उनका नाम मदारी मेहतर था.
उनके गुप्तचर मामलों के सचिव मौलाना हैदर अली थे और उनके तोपखाने की कमान इब्राहिम ख़ान के हाथों में थी. #शिवाजी_महाराज 4/n
शिवाजी सभी धर्मों का सम्मान करते थे और उन्होंने 'हज़रत बाबा याकूत थोरवाले' को ताउम्र पेंशन देने का आदेश दिया था तो फ़ादर एंब्रोज की भी उस वक्त मदद की जब गुजरात स्थित उनके चर्च पर आक्रमण हुआ था. #शिवाजी_महाराज 5/n
शिवाजी ने अपनी राजधानी रायगढ़ में अपने महल के ठीक सामने मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए एक मस्जिद का ठीक उसी तरह निर्माण करवाया था जिस तरह से उन्होंने अपनी पूजा के लिए जगदीश्वर मंदिर बनवाया था. #शिवाजी_महाराज 6/n
अफ़ज़ल ख़ान ने उन्हें अपने तंबू में बुलाकर मारने की योजना बनाई थी तो शिवाजी को एक मुसलमान, रुस्तमे जमां, ने आगाह कर दिया था, और शिवाजी ने लोहे के पंजे से अफजल खान का वध किया
अफ़ज़ल ख़ान के सलाहकार एक हिंदू, कृष्णमूर्ति भास्कर कुलकर्णी थे #शिवाजी_महाराज 7/n
ये सब शिवाजी का सांप्रयादिक सौहार्द दर्शाता है, और उनका प्राथमिक लक्ष्य अपने राज्य की सीमा को अधिक से अधिक क्षेत्र तक स्थापित करना था. उन्हें मुस्लिम विरोधी या इस्लाम विरोधी दर्शाया जाना सच्चाई का उपहास करना है. #शिवाजी_महाराज 8/n
आज शिवाजी महराज का नाम राजनैतिक स्वार्थ के लिए इस्तमाल किया जाता है, जबकि उन्होंने किसी भी धर्म का अनादर नहीं किया, ना ही कभी मराठा साम्राज्य को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोई चेष्ठा की, उन्होंने सदैव अपने राज्य के सभी धर्मो के रहवासियों की सुरक्षा की मान दिया. #शिवाजी_महाराज 8/n
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.