Shashibala Rai🇮🇳🌹🌷मोदीजी के परिवार! Profile picture

Jan 14, 2022, 5 tweets

बंधुओ आपने आज मंगलमय संक्रांति का आनंद उत्सव मनाया होगा कुछ लोग संभवतःकल मनायेंगे।यह त्यौहार ही परिवर्तन और एकता का है।हमारा समाज खिचड़ी ही तो है जब तक सब वस्तु समानुपातिक हो और स्नेह या घी शुद्ध और पर्याप्त पड़ा हो तो खिचड़ी से स्वादिष्ट सुपाच्य स्वास्थ्यप्रद भोजन और नही हो सकता

मै यह सब आज इसलिये लिख रही हूं कि आज मुझे न जाने क्यों ऐसा लगा कि हमारा बहुसंख्यको को जगाने एकजुट करने का प्रयास कही अधिक चुनौतीपूर्ण तो नही होता जा रहा?आज एक बात तो स्पष्ट हो गयी कि अब जो भी चुनाव होगा वह To Be या Not toBe अर्थात करो या मरो के बीच होगा।बहुसंख्यक आज भी जातिवाद

प्याज टमाटर पेट्रोल की पनचक्की मे घूम रहा है।कसाई गडासा लिये वध के लिये तैय्यार है पर बकरे निश्चिन्त हरी घास चरने मे लगे हुये है।इस बात से बेखबर कि उनकी अपनी जिंदगी खतरे मे है।जब पाकिस्तान चीन से सीमा पर युद्ध होता है तो सेना के पीछे देश एक जुट खड़ा होता है आज हर प्रान्त मुहल्ले

हर बूथ पर घमासान है पर लड़नेवाले छद्मवेशी दुश्मन हमारे शस्त्र से हमारा ही वध करने को उद्यत है बाहरी दुश्मनो से भी अधिक खतरनाक लड़ाई है दुश्मन के पास लोक तंत्र का कवच और सिकुलरिज्म की तलवार है!अभिमन्यु चक्रव्यूह मे सात स्तर पार कर प्रवेश तो कर गया है पर दुर्बुद्धि सात महारथियों के

महागठबंधन को कैसे तोड़ेगा?अर्जुन श्रीकृष्ण को युवा पीढीं से ये राक्षस दूर लेगये हैं तब तक युद्ध को भीम युधिष्ठिर के सहारे कैसे जीता जा सकता है ?हां चिंतित हूं मै यह जानते हुये भी कि जहां धर्म है!न्याय है वहीं विजय है!

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling