गाँधी जी की अंतिम यात्रा आँखों देखी दुनिया को सुनाने वाले मशहूर रेडियो कमेन्टेटर Melville De Mellow ने अपने संस्मरण में उस शाम के बारे में लिखा था: मैं कमेंट्री खत्म होने के घण्टों बाद तक अपने वैन की छत पर भीड़ के कम होने के इंतज़ार में बैठा था। #Last_Journey 1/n
इस समय मेरे पास अजनबियों का साथ था। एक महिला, जो बेहोश हो चुकी थी और सुरक्षा के लिए उसे वैन की छत पर बिठाया गया,एक छोटी बच्ची और लड़का, जो भीड़ में लगभग मरने वाले थे। तभी मैंने एक हाथ छत के किनारे को पकडते हुए देखा। मैंने देखा वो प्रधानमंत्री पण्डित नेहरू थे। #Last_Journey 2/n
मैंने हाथ पकड़ कर उन्हें खींच कर ऊपर चढ़ा लिया। उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपने गवर्नर जनरल को देखा है? मैंने उन्हें बताया वे आधे घण्टे पहले चले गए। फिर उन्होंने पूछा , क्या आपने सरदार पटेल को देखा है? मैंने उत्तर दिया, वे भी गवर्नर जनरल के कुछ देर बाद चले गए। #Last_Journey 3/n
मुझे महसूस हुआ कि भगदड़ में दोस्तों से दोस्त बिछड़ गए थे।
तभी भीड़ ने नेहरू को देख लिया और वे उन्हें सुनने के लिए वैन के चारों ओर इकठ्ठा होने लगे। उस समय जब मैं इस महान व्यक्ति के पैरों के पास था, मेरे दिमाग में एक आश्चर्यजनक विचार आया। #Last_Journey 4/n
कैसा जबरदस्त संयोग है।
एक तरफ़ राष्ट्र के पिता के शरीर को अग्नि लपेट रही है और यहाँ राष्ट्र का पुत्र खड़ा है, उनका सबसे प्रिय शिष्य, स्वतंत्रता की मशाल लिए और स्वयं को राष्ट्र के लिए फिर से समर्पित करते हुए। #Last_Journey 5/n
दूसरी सुबह 2 बजे मैं घर की ओर से ड्राइव करते हुए राजघाट चला गया। भीड़ छंट चुकी थी। राजघाट पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात था। मैंने राजघाट के पास फिर से सारे दृश्य को मन में दोहराया। उस अंधेरे में मुझे ऐसा लगा कि ... #Last_Journey 6/n
मैंने सफ़ेद खादी पहने व्यक्ति की आकृति देखी, उसके चेहरे पर एक दृढ़ संकल्प था। वही व्यक्ति जिसकी ओर कुछ घण्टों पहले लाखों आंखें आशाओं और राहत की चाह लिए देख रही थी। वह उसी व्यक्ति की आकृति थी , वैन की छत पर जिसके पाँव के पास मैं बैठा था। वे जवाहरलाल नेहरू थे।" #Last_Journey 7/n
Courtesy: Vijay Shukla Facebook page #Last_Journey 8/n
facebook.com/photo/?fbid=10…
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.