Jansampark MP Profile picture
Official Handle of the Department of Public Relations, Government of Madhya Pradesh.

Jun 9, 2022, 11 tweets

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं सद्गुरु श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में #SaveSoil अभियान अंतर्गत आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम

#SaveSoilMP
@ishafoundation
@cpsavesoil

twitter.com/i/broadcasts/1…

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'जन-जागरण कार्यक्रम' में @ishafoundation के प्रमुख @SadhguruJV का पीपल का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

#SaveSoilMP
#JansamparkMP

भारत ने आज नहीं बल्कि हजारों साल पहले कहा। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। हम विश्व कल्याण की बात करते हैं। विश्व के कल्याण के लिए सद्गुरु निकल पड़े हैं :CM श्री @ChouhanShivraj

सर्वे भवन्तु सुखिनः का मंत्र तब साकार होगा, जब धरती बचेगी। हम आभारी हैं श्री सद्गुरु के कि उन्होंने यह अभियान चलाया। सब जानते हैं मनुष्य ने धरती मां के साथ अन्याय किया है। हमने धरती खोदकर खनिज निकाल लिए, पानी निकाल रहे हैं, जंगल साफ कर रहे हैं :CM श्री @ChouhanShivraj
#SaveSoilMP

मिट्टी बचाओ अभियान में पूरा मध्यप्रदेश आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। आपने जो प्रस्ताव दिया है उसका हम पूरी तरह से पालन करेंगे :CM श्री @ChouhanShivraj
#SaveSoilMP
#JansamparkMP

पर्यावरण बचाने हम पेड़ लगाने का काम कर रहे हैं। मुझे लगा केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा। अगर हम खुद करेंगे तो लोगों को प्रेरित कर पाएंगे। मैं पहले एक पेड़ लगाता था अब किसी ना किसी संस्था के लोग साथ में पौधरोपण करते हैं :CM श्री @ChouhanShivraj
#SaveSoilMP
#JansamparkMP

हरियाली अमावस्या के दिन हम फिर एक महीने वृक्षारोपण का अभियान चलाएंगे और मध्यप्रदेश को हरा-भरा बनाकर ही चैन की सांस लेंगे: CM श्री @ChouhanShivraj

#SaveSoilMP
#JansamparkMP

आज मिट्टी बचाओ अभियान का 79वां दिन है। दुनियाभर में 25 हजार किमी की यात्रा में 74 देशों ने इसका समर्थन किया है। ये 533वां कार्यक्रम है। 2.5 मिलियन लोग मिट्टी बचाओ अभियान से जुड़ गए हैं: सद्गुरु श्री @SadhguruJV

#SaveSoilMP
#JansamparkMP

हमें मिट्टी को बचाने के लिए प्रयास करना होगा। आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे, यह हम पर निर्भर करता है। यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है: श्री @SadhguruJV

#SaveSoilMP
#JansamparkMP

आप किसी भी धर्म के हों, किसी भी देश के हों, लेकिन हम सब में एक चीज का संबंध एक समान है, वह है मिट्टी। हम मिट्टी से आये हैं, हम मिट्टी में पलते-बढ़ते हैं और जब हमारी मृत्यु होती है तो हम इसी मिट्टी में मिल जाते हैं : श्री @SadhguruJV

#SaveSoilMP
#JansamparkMP

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में खेती के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल शुरू होने के बाद लोगों को लग रहा है कि पैसा कमाने के लिए ये जादू है। लेकिन उससे जमीन की उर्वरकता खत्म हो रही है। पेड़-पौधे,पशु धरती से खत्म होते जा रहे हैं। उनकी जगह मशीनें आ गई हैं: श्री @SadhguruJV
#SaveSoilMP

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling