Jansampark MP Profile picture
Official Handle of the Department of Public Relations, Government of Madhya Pradesh.
Jun 10, 2022 4 tweets 2 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज संभावना कौशल एवं सामाजिक विकास संस्थान के विद्यार्थियों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देखना ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य विधाओं में आगे बढ़ने के लिए सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Jun 10, 2022 12 tweets 2 min read
10 सवाल 10 जवाब, आशा है विशेषरूप से तैयार की गई ये प्रश्नोत्तरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसी पोस्ट में देखिए 10 सवाल…और ठीक 7:10 बजे इसी के आखिर में देखिए इनके जवाब...

#MPQuiz
#JansamparkMP 1. इनमें कौन से मिलान सही हैं:-

1. पीली क्रांति- अंडे 3. गोल क्रांति- आलू
2. सुनहरी क्रांति- तिलहन 4. भूरी क्रांति- उर्वरक
Jun 9, 2022 11 tweets 11 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं सद्गुरु श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में #SaveSoil अभियान अंतर्गत आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम

#SaveSoilMP
@ishafoundation
@cpsavesoil

twitter.com/i/broadcasts/1… मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'जन-जागरण कार्यक्रम' में @ishafoundation के प्रमुख @SadhguruJV का पीपल का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

#SaveSoilMP
#JansamparkMP
Jun 8, 2022 6 tweets 6 min read
'मिट्टी बचाओ' अभियान के तहत, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं श्री @SadhguruJV की गरिमामयी उपस्थिति में जन-जागरूकता कार्यक्रम होना है। इसी श्रृंखला में मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी का संरक्षण क्यों जरूरी है ?
#JansamparkMP
@ishafoundation
#SaveSoilMP मिट्टी बचाओ (𝐒𝐀𝐕𝐄 𝐒𝐎𝐈𝐋) अभियान के तहत, मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल से समझें कि मिट्टी की उर्वरता क्या होती है ?
#JansamparkMP
@ishafoundation
#SaveSoilMP
Jun 8, 2022 4 tweets 2 min read
लोकतंत्र का मनोरथ आम लोगों की भलाई होता है। हमारे देश में लोकतंत्र तो स्थापित हुआ किंतु शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, सामाजिक न्याय, सड़क जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े जन-कल्याणकारी मुद्दे सरकार की प्राथमिकताओं में वर्ष 2014 में शामिल किए गए।
#JansamparkMP Image 26 मई 2014 का दिन देश के भविष्य का ऐतिहासिक और प्रभावकारी दिन बन गया। जब देश का नेतृत्व जमीन से जुड़े उस महान नेता को मिला, जिनकी हर साँस में भारत माता की बेहतरी की अनगिनत कोशिशें और कार्यों में देश के प्रति असीम प्रतिबद्धता रही है।
Jun 8, 2022 4 tweets 2 min read
राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिले में कम से कम पांच मतदान केन्‍द्रों को आदर्श मतदान केन्‍द्र के रूप में तैयार किया जाए।

#SENSE
#MPLocalElections Image इन केन्‍द्रों में मतदान दिवस पर जरूरी व्‍यवस्‍थाएँ कर आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाया जा सकता है। मतदान केन्‍द्र भवन के भू-तल पर बनायें। प्रवेश द्वार को तोरण द्वार, रंगोली, गुब्‍बारों एवं फूलों आदि से सजायें।
Jun 8, 2022 4 tweets 2 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी,समर्पण और प्रतिबद्धिता के साथ जुड़ें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों में विलम्ब न हो।

@AlirajpurDm
#JansamparkMP गरीबी और पलायन अलीराजपुर जिले की मुख्य समस्याएं हैं। राज्य शासन द्वारा जनता का जीवनस्तर सुधारने के लिए आवश्यक सभी पक्षों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्रियान्वयन में जनता की भागीदारी को जोड़कर योजनाओं को अधिक परिणाममूलक बनाया जा सकता है।
Jun 7, 2022 4 tweets 2 min read
त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव (chunav) एप बनाया है। इस एप से नागरिक नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संबंधी जरूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। देवास जिले के लोगों को चुनाव (chunav) एप से जानकारी मिलेगी।
#JansamparkMP Image देवास जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
Dec 18, 2021 10 tweets 2 min read
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल के प्रथम दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल श्री पटेल ने 30 प्रतिभावान छात्रों को पदक और 2222 विद्यार्थियों को उपाधियाँ वितरित की।

#JansamparkMP राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। प्राध्यापकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों में सेवा और संस्कार रोपित कर उन्हें आदर्श छात्र एवं नागरिक बनाने का प्रयास करें।
Dec 18, 2021 4 tweets 1 min read
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 18 दिसम्बर को 3987 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 2085 पुरूष और 1902 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।

#JansamparkMP अभी तक कुल 23 हजार 222 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 12 हजार 226 पुरुष और 10 हजार 984 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
Dec 18, 2021 10 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की।

#MPFightsCorona
#JansamparkMP सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ने से रोकने के लिए और बेहतर उपाय किये जायें।ओमीक्रॉन के केस मध्यप्रदेश में अभी नहीं हैं लेकिन अन्य राज्यों की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लेहर से निपटने की पूरी तैयारी रखें।जिससे लहर आने का खतरा न हो।
Dec 18, 2021 8 tweets 2 min read
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए निर्वाचन प्रकिया जारी रहेगी।

#JansamparkMP सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
Dec 18, 2021 5 tweets 2 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj को इंडिया टुडे के सीनियर एसोसिएट एडिटर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ श्री राहुल नरोन्हा ने @IndiaToday समूह की ओर से इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट कॉन्क्लेव 2021 के अंतर्गत "Most improved big state in agriculture" का पुरस्कार निवास कार्यालय में भेंट किया। उल्लेखनीय है कि इंडिया टुडे द्वारा प्रतिवर्ष राज्यों को कृषि क्षेत्र में 2 कैटेगरी में पुरस्कृत किया जाता है। यह श्रेणियां ओवरऑल बेस्ट तथा मोस्ट इंप्रूव्ड स्टेट इन एग्रीकल्चर हैं ।
Dec 18, 2021 11 tweets 4 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @prahladspatel तथा श्री @Bishweswar_Tudu की उपस्थिति में जलजीवन मिशन, केन बेतवा लिंक, स्वच्छ भारत की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

#JansamparkMP मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल सम्मेलन आयोजित कर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गाँव-गाँव में पानी का पैसा जमा कराने के लिए लोगों में दायित्व बोध विकसित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा।
Dec 18, 2021 4 tweets 2 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में शमी, बेलपत्र और खेजड़ी का पौधा लगाया। इस दौरान शहीद अमृता देवी विश्नोई पर्यावरण संरक्षण संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#OnePlantADay
#JansamparkMP शमी वृक्ष पूजा-पाठ के साथ इसका औषधीय महत्व भी है,कई रोगों के इलाज में इसका उपयोग होता है। वहीं बेलपत्र वृक्ष हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है।बेलपत्र दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद है, इसका काढ़ा पीने से रक्त संचार दुरुस्त होता है। खेजड़ी वृक्ष भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाता है।
Dec 17, 2021 7 tweets 2 min read
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री @Indersinghsjp आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में "बोर्ड रिफॉर्म्स एंड असेसमेंट'' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह में शामिल हुए।

@schooledump
#JansamparkMP मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारतीय संस्कृति, सभ्यता और गौरव की पुनर्स्थापना के साथ ही भारत को विश्व का सिरमौर बनाने की दिशा में आजादी के बाद उठाया गया सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
Dec 17, 2021 5 tweets 2 min read
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज पंचायत निर्वाचन 2021-22 के लिये नियुक्त प्रेक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

#JansamparkMP राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि निर्वाचन प्रेक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग के आँख-कान है। प्रेक्षकों की निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सिंह ने कहा कि भय, दबाव और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराना है।
Dec 17, 2021 4 tweets 1 min read
पंचायत निर्वाचन 2021-22 में प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 17 दिसम्बर को 8081 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 4180 पुरूष और 3501 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं।

#JansamparkMP अभी तक कुल 14 हजार 525 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 7 हजार 631 पुरुष और 6 हजार 482 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
Dec 17, 2021 12 tweets 3 min read
10 सवाल 10 जवाब, आशा है विशेषरूप से तैयार की गई ये प्रश्नोत्तरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसी पोस्ट में देखिए 10 सवाल…और ठीक 7:10 बजे इसी के आखिर में देखिए इनके जवाब...

#MPQuiz
#JansamparkMP 1. क्योटो प्रोटोकॉल को कब अपनाया गया?
Dec 17, 2021 4 tweets 3 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज स्मार्ट उद्यान में धर्मश्री फाउंडेशन के पदाधिकारियों श्री सिद्धार्थ तिवारी, सुश्री प्रिया तिवारी और श्री प्रखर कोचर के साथ अर्जुन और करंज के पौधे लगाए।

#OnePlantADay
#JansamparkMP संस्था द्वारा विगत 2 वर्षों में कोरोना काल में "कोई भूखा न सोए मेरे भोपाल में" मिशन के तहत गरीब असहाय व जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित कर मानव सेवा का महान कार्य किया गया है।

संस्था द्वारा मास्क,सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि सामग्री भी निःशुल्क वितरित की गई।
Dec 17, 2021 4 tweets 2 min read
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कवि रहीम की जयंती पर निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

अब्दुर्रहीम ख़ान-ए-ख़ाना या रहीम दास, मध्यकालीन कवि, दानवीर, बहुभाषाविद, कलाप्रेमी एवं विद्वान थे।

#JansamparkMP वे भारतीय संस्कृति के अनन्य आराधक तथा सभी संप्रदायों के प्रति समादर भाव के सत्यनिष्ठ साधक थे। वे कलम और तलवार के धनी थे और मानव प्रेम के सूत्रधार थे।

रहीम दास जी हिन्दी साहित्यिक जगत के महान कवियों में से एक थे।

#JansamparkMP