Dr. Mamata R. Singh Profile picture
||Travel Enthusiast|| About 1.5 Lakh own Pics. of seen places|| Engineer|| Proud Hindu|| RTs&Likes≠Endorsements||

Aug 6, 2022, 6 tweets

#श्रृंखला #Thread
हमारी वैदिक रीतियां..हमारी पहचान..!!

आइए जानें इन रीतियों के वैज्ञानिक कारण:
• चप्पल मंदिर के बाहर उतारना
• दीपक के ऊपर हाथ घुमाना
• मंदिर में घंटा बजाना
• भगवान की मूर्ति को गर्भगृह के बीच रखना
• मंदिर की परिक्रमा करना

1/6

चप्पल बाहर क्यों उतारते हैं:

इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि मंदिर की फर्शों का निर्माण इस प्रकार किया जाता है कि ये इलेक्ट्रिक और मैग्नैटिक तरंगों का सबसे बड़ा स्त्रोत होती हैं। जब इन पर नंगे पैर चला जाता है तो अधिकतम ऊर्जा पैरों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाती है।
2/6

दीपक के ऊपर हाथ घुमाने का वैज्ञानिक कारण:

आरती के बाद सभी लोग दिए पर या कपूर के ऊपर हाथ रखते हैं और उसके बाद सिर से लगाते हैं और आंखों पर स्पर्श करते हैं। ऐसा करने से हल्के गर्म हाथों से दृष्टि इंद्री सक्रिय हो जाती है और बेहतर महसूस होता है।
3/6

मंदिर में घंटा लगाने का कारण:

जब भी मंदिर में प्रवेश किया जाता है या जहां भगवान की मूर्ति होती है, घंटा या घंटी बजाई जाति है, इसके पीछे कारण यह है कि इसे बजाने से निकलने वाली आवाज से सात सेकंड तक गूंज बनी रहती है जो शरीर के सात हीलिंग सेंटर्स को सक्रिय कर देती है।
4/6

भगवान की मूर्ति को गर्भ गृह के बिल्कुल बीच में रखने का कारण:

ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर सबसे अधिक ऊर्जा होती है जहां सकारात्मक सोच से खड़े होने पर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा पहुंचती है और नकारात्मकता दूर भाग जाती है।
5/6

परिक्रमा करने के पीछे वैज्ञानिक कारण:

हर मुख्य मंदिर में दर्शन करने और पूजा करने के बाद 8-9 बार परिक्रमा की जाती है। परिक्रमा से सारी सकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश कर जाती है और मन को शांति मिलती है।

📷: Various sources (pls tag for credit)
6/6

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling