अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj Profile picture
Entrepreneur, Blogger, Digital & Data journalist and an experienced Data Analyst aspiring to be Author

Aug 20, 2022, 10 tweets

सुनो भारत के युवाओ..आज आपके सबसे बड़े लीडर का जन्मदिन है आज राजीव जीवित होते तो इस देश की तस्वीर कुछ अलग ही होती लेकिन आज वो हमारे बीच में नही है आज हर तरफ झूठ है तो देश के युवाओँ को सच बताने की जिम्मेदारी हर उस व्यक्ति की है जिन्होने राजीव को पढ़ा,सुना और देखा है #RajivGandhi

राजीव ने इस देश को क्या दिया है उसका जवाब आपके हाथ में है जिससे आप यह पोस्ट पढ़ रहे है यह राजीव गांधी ही थे,जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.आज जिस डिजिटल इंडिया का जाप साहब करते रहते है उसका मूल विचार राजीव का ही था सी-डॉट से लेकर एमटीएनएल जैसी कंपनियां उनकी ही देन है

90 के दशक लाखो लोगो को रोजगार देने वाले एसटीडी पीसीओ बूथ उनकी ही देन है आज जो स्वरोजगार का मॉडल मोदी सरकार जनसेवा केंद्र के नाम कॉपी पेस्ट करके आपको परोस रही है उसकी नींव औऱ अधोसरंचना राजीव ने ही दी थी #RajivGandhi

आज भारत का युवा आईटी सेक्टर मैं जो झंडे गाड़ रहा है उसके पीछे एक छोटी उम्र के प्रधानमंत्री की बड़ी सोच है राजीव गांधी ने अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा के साथ मिलकर देश में कंप्यूटर क्रांति लाने का काम किया राजीव विज्ञान और तकनीक की ताकत जानते थे

उन्होंने सस्ते कंप्यूटर के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दी थी . रेलवे में कम्प्यूटरों का इस्तेमाल करके टिकीटिंग भी शुरू करवाई आईबीएम के साथ देश मे कम्प्यूटर के व्यवसायिक उपयोग को गति राजीव के प्रयासों से ही मिली थी आज अगर भारत आईटी सेक्टर का सुपर पावर है तो उसकी एक वजह राजीव भी है

मात्र 40 वर्ष की उम्र में देश का प्रधानमंत्री बनने वाले युवा से देश के युवाओं की बहुत अपेक्षा थी और मैं लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के महान लोकतंत्र का सबसे बडा कैटेलिस्ट मानता हूँ राजीव मानते थे कि युवा ही देश का भविष्य है #RajivGandhi

इसलिए उनकी लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ना चाहिए इसलिए राजीव सरकार ने 1989 में संविधान के 61 वें संशोधन के जरिए वोट देने की उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर इस लोकतंत्र की जवान कर दिया #डाटावाणी #RajivGandhi

शिक्षा क्षेत्र में क्रांति की पहल करते हुए नवोदय विद्यालयों की शुरुआत की औऱ गाँव के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले इसलिए गाँव गाँव मे नवोदय विद्यालय खोलकर बच्चों को 6 से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा और रहने की सुविधा दी #डाटावाणी

आज नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी पूरे देश विदेश मैं देश का झंडा ऊंचा कर रहे है उसके पीछे राजीव की शिक्षा नीति भी है तो सुनो राजीव के राजकुमारो तुम्हें राजीव ने सच का कंप्यूटर दिया है झूठ का मंतर नही, तुम्हे ज्ञान का मोबाइल दिया है #घोरकलजुग #RajivGandhi

तानाशाही नही, तुमसे शिक्षा की बात की है मन की बात नही, इसलिए अगर राजीव गाँधी के जन्मदिन पर तुम्हे कांगि, चमचा आदि इत्यादि बोले तो समझ जाना की राजीव आज भी जिंदा है क्योंकि अंधभक्त आज भी उनके काम को लेकर सजिन्दा है
देश के युवाओ के राजीव को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई #RajivGandhi

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling