रोनाल्डो फैंस के नाम एक पत्र
मैस्सी के फुटबॉल विश्वकप जीतने के बाद से #CristianoRonaldo के प्रशंसकों का पारा सातवें आसमान पर है। #Messi की जीत को वे लोग पचा ही नहीं पा रहे हैं। कुछ ने तो ये तक कह डाला है कि ये विश्व कप मैस्सी को जीताने के लिए ही आयोजित किया गया था
#FIFAWorldCup
इस प्रकार के आरोप लगा रहे #CR7 के फैंस ने क्या कभी इस बात पर ध्यान दिया कि मैस्सी को विश्वकप जीताने के लिए उसकी टीम के खिलाड़ी और कोच जी-जान लगाने की तैयारी करके आए थे। स्वयं मैस्सी भी एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए आए थे और मैस्सी सहित अर्जेंटीना के खिलाड़ीयों ने ऐसा किया भी।
लेकिन #CristianoRonaldo का क्या? खराब फॉर्म के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच ने रोनाल्डो को बैंच पर बिठाया इस फ्रस्ट्रेशन में विश्व कप प्रारंभ होने के पूर्व एक विस्फोट साक्षात्कार में रोनाल्डो ने अपने क्लब (मैनचेस्टर यूनाइटेड) को गरियाया।
#FIFAWorldCup #Messi #ManchesterUnited
मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हेग को गरियाया।
क्या परिणाम हुआ इसका? रोनाल्डो की फॉर्म वापस आ गई? उल्टा मैनचेस्टर और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाड़ी ब्रूनो फर्नाडेज रोनाल्डो से कन्नी काटने लगे।
#FIFAWorldCup #CristianoRonaldo #Messi #CR7𓃵
रोनाल्डो द्वारा अपनी खराब फॉर्म के फ्रस्ट्रेशन में पैदा किए गए अनावश्यक विवाद के कारण पुर्तगाल की टीम में अजीब और अनिश्चित वातावरण का निर्माण हुआ। खिलाड़ीयों की आपस में बोलचाल बंद होने तक की खबरें आई।
#FIFAWorldCup #CR7𓃵 #Messi #CristianoRonaldo
पुर्तगाल के कोच ने जब रोनाल्डो को बैंच पर बिठाया तब भी खबर आई कि रोनाल्डो ने टीम को छोड़कर जाने की धमकी दी है।
इन सब बातों को अलग भी रख दें तो विश्व कप में रोनाल्डो का प्रदर्शन कैसा रहा? कितने गोल, कितने असिस्ट किए?
#FIFAWorldCup #CR7 #CristianoRonaldo #Messi
विश्व कप के ऐन पहले #CR7 ने गड्ढा खोदा और उनकी टीम उसमें जाकर गिर गई तो फिर गलती किसकी?
जब टीम का दूसरा बड़ा खिलाड़ी ब्रूनो फर्नाडेज, रोनाल्डो से कन्नी काट रहा हो, जब ड्रेसिंग रूम का पूरा माहौल ही खराब हो गया हो तब ऐसी टीम की जीतने की आशा कैसे की जा सकती है?
#FIFAWorldCup
ऐसे खराब वातावरण में भी पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ये पुर्तगाल की बड़ी सफलता मानी जाएगी।
एक समस्या रोनाल्डो के Ego की भी रही। वो ये स्वीकार ही नहीं कर पाए कि उनको भी बैंच पर बिठाया जा सकता है।
#CR7𓃵 #FIFAWorldCup #Messi #CristianoRonaldo
बार्सिलोना छोड़कर मैस्सी जब PSG पहुंचे तब कुछ मैचों में उनको भी बैंच पर बिठाया गया लेकिन उन्होंने रोनाल्डो जैसी हाय-तौबा नहीं मचाई। चीजों को, परिस्थितियों को स्वीकार किया।
#FIFAWorldCup #CristianoRonaldo #CR7𓃵 #Messi𓃵
इसलिए रोनाल्डो के प्रशंसकों को नाराज, क्रोधित या फ्रस्ट्रेट नहीं होना चाहिए। रोनाल्डो द्वारा निर्मित अनावश्यक विवाद के कारण बने नकारात्मक वातावरण के बाद रोनाल्डो या पुर्तगाल की हार का दोष किसी अन्य "कारण" को मत दिजिए।
#FIFAWorldCup #CristianoRonaldo #CR7𓃵 #Messi𓃵
@threadreaderapp please unroll
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.