विपक्ष ने अपने नाकार, निठल्लेपन के कारण चुनाव को मुद्दा विहीन बना दिया है?
या
विपक्ष जानबूझकर जनता के मुद्दों को नहीं उठा रहा क्योंकि सत्ता मिलने पर वो भी जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहता?
⬇️⬇️
सबसे पहले तो ये बात स्पष्ट हो जानी चाहिए कि सत्तापक्ष के लिए ये स्थिति सबसे अनुकूल होती है जब चुनाव मुख्य मुद्दों से हटकर गैर जरूरी और मनगढ़ंत मुद्दों पर होने लगता है। आज स्थिति वही है विपक्षी कांग्रेस गठबंधन मुख्य मुद्दों को छोड़कर ऐसे मुद्दों पर मुखर है...
⬇️⬇️
Dec 31, 2023 • 9 tweets • 2 min read
कृतघ्न भाई
एक माता के कई संतानें थी। माता अपनी सभी संतानों से एक समान प्रेम करती थी। लेकिन फिर समय का ऐसा चक्र चला कि उस माता कि एक संतान उन्नति करने लगी। माता का प्रेम भी अपनी उस एक संतान के लिए अधिक होता चला गया।
⬇️⬇️
अन्य संतानों ने इस पर आपत्ति भी नहीं की और वे अपने उस भाई की उन्नति में और सहयोग करने लगे संभवतः इस सोच के साथ कि समय आने पर उनका भाई उनके लिए कुछ न कुछ अवश्य ही करेगा।
⬇️⬇️
Oct 4, 2023 • 9 tweets • 2 min read
आज के समय यदी आपको लगता है कि मीडिया सिर्फ मोदी सरकार का गुणगान कर रहा है और विपक्ष को नहीं दिखा रहा तो एक वो दौर भी याद करिए जब मीडिया में सिर्फ गुजरात दंगा ही छाया हुआ था। हर घटना को गुजरात दंगों से जोड़ दिया जाता था।
⬇️⬇️
2010 से अप्रैल 2014 तक ये क्रिया अपने चरम पर थी। आजकल यू-ट्यूब पर निष्पक्षता का चोला ओढ़कर बैठे क्रांतिकारी पत्रकार इस काम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने को लालायित रहते थे।
⬇️⬇️
May 25, 2023 • 10 tweets • 2 min read
बहुत ही आम लोगों के लिए लिखा है। अगर आपकी नेताओं, पत्रकारों और अधिकारियों से सेटिंग वगैरह है तो इसे पढ़ने में अपना अमूल्य समय व्यर्थ मत किजिएगा।
#UPSC का परिणाम आया, प्रधानमंत्री से लेकर पत्रकारों तक ने और पत्रकारों से लेकर उन लोगों तक ने अभ्यर्थियों को बधाई, शुभकामनाएं दे डालीं जिनका उनसे दूर दूर तक कोई नाता नहीं है।
May 23, 2023 • 13 tweets • 7 min read
कश्मीर में G20 की मीटिंग हो रही है और इसमें 5 देश हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
चीन
सऊदी अरब
तुर्की
इंडोनेशिया
इजिप्ट
इसमें चौंकने, भौंचक्का होने, हैरान होने, परेशान होने, आश्चर्यचकित होने जैसी कोई बात नहीं है। हां अगर इन देशों में से कोई आता तो आश्चर्य होता।
#G20Kashmir
चीन ने अपने न आने का कारण गिना ही दिया, तुर्की व सऊदी न आने को लेकर कुछ बोले ही नहीं।
एक बात विशेष ध्यान रखिए, बात जब कश्मीर (मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र) की हो तो कुछ भी कूटनीतिक नहीं होता, सब एजेंडे के अनुसार ही होता है। इसलिए ये देश अपने एजेंडों की पूर्ति हेतु ही कश्मीर नहीं आए।
Apr 12, 2023 • 12 tweets • 3 min read
CAA, NRC को ठंडे बस्ते में डालकर मोदी-शाह ने सही किया है और अब CAA, NRC को छुआ भी न जाए तो ही बेहतर होगा।
ऐसा क्यों? इस क्यों का उत्तर आपको मध्यप्रदेश में मिलेगा... तो आइए मध्यप्रदेश चलते हैं।
इस योजना में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंकों के बाहर, सरकारी कार्यालयों के बाहर माताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं।
Apr 3, 2023 • 17 tweets • 3 min read
जब छोटे थे तब हिंदू राष्ट्र, अखंड भारत जैसे शब्द बहुत आकर्षित किया करते थे लेकिन जब सामाजिक और जमीनी सच्चाई के बारे में थोड़ा बहुत पता चला तब समझ आया कि इन शब्दों का प्रयोग एक सांस्कृतिक संगठन की राजनीतिक शाखा मात्र अपनी राजनीतिक स्वार्थ सिद्धी हेतु कर रही है।
न तो उस सांस्कृतिक संगठन का और न ही उसकी राजनीतिक शाखा का हिंदू राष्ट्र, अखंड भारत, हिंदू हित जैसे शब्दों से कोई लेना-देना है।
वो राजनीतिक दल अगर आपका हित चिंतक होता तो आपको दिल्ली में जनवरी 2020 में दो दिनों के लिए मरने के लिए नहीं छोड़ता।
Mar 26, 2023 • 22 tweets • 6 min read
खिसियाना परिवार खंबा नोचे
मात्र मैं, मेरा परिवार और मेरी पार्टी। इससे आगे कुछ सूझता ही नहीं सिर से लेकर पांव तक अंहकार में डूबे परिवार विशेष को। स्वयं के सिर पर सामंतवाद सवार है और बात की जा रही है लोकतंत्र को बचाने की।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र भारत के प्रधानमंत्री को दस साल... जी हां पूरे दस साल अपनी अंगुली पर नचाने वाले लोग लोकतंत्र की दुहाई देते कतई अच्छे नहीं लगते।
Mar 19, 2023 • 11 tweets • 3 min read
सर्वशक्तिमान सत्ता एक ही है
जब वो क्रिकेट की दुनिया में आया तो क्रिकेट पंडितों ने उसे "क्रिकेट के भगवान" का उत्तराधिकारी बताया।
उस बात को उसने सही भी सिद्ध किया खूब चौके-छक्के लगाए, दे दनादन शतक लगाए। अपने समय के Fab Four खिलाड़ीयों में भी सबसे आगे खड़ा दिखाई देने लगा।
एटिट्यूड तो उसमें पहले से था ही और समय भी अच्छा चल रहा था उसका... अभिमान हो गया उसे, सामान्य बात है समय अच्छा होता है तो प्राणी इसी अभिमान जनति भ्रम में जीने लगता है कि जो कुछ हो रहा है वही कर रहा है भगवान समझने लगता है अपने आप को, वो भी अपने आपको भगवान समझने लगा था संभवतः।
Dec 19, 2022 • 11 tweets • 11 min read
रोनाल्डो फैंस के नाम एक पत्र
मैस्सी के फुटबॉल विश्वकप जीतने के बाद से #CristianoRonaldo के प्रशंसकों का पारा सातवें आसमान पर है। #Messi की जीत को वे लोग पचा ही नहीं पा रहे हैं। कुछ ने तो ये तक कह डाला है कि ये विश्व कप मैस्सी को जीताने के लिए ही आयोजित किया गया था
#FIFAWorldCup
इस प्रकार के आरोप लगा रहे #CR7 के फैंस ने क्या कभी इस बात पर ध्यान दिया कि मैस्सी को विश्वकप जीताने के लिए उसकी टीम के खिलाड़ी और कोच जी-जान लगाने की तैयारी करके आए थे। स्वयं मैस्सी भी एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए आए थे और मैस्सी सहित अर्जेंटीना के खिलाड़ीयों ने ऐसा किया भी।
Dec 19, 2022 • 5 tweets • 4 min read
ये संभवतः #Messi𓃵 का अंतिम विश्वकप है। मैस्सी को विश्व कप जीताने के लिए अर्जेंटीना की टीम ने सब कुछ झोंक दिया। अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अर्जेंटीना को विश्वकप जीताने से ज्यादा मैस्सी को विश्व कप जीताने के लिए खेल रही थी।
#FIFAWorldCup
अर्जेंटीना के खिलाड़ीयों की इस भावना का इसी से अनुमान लगाइए कि साउदी अरब से पहला मैच हारने के बाद भी उन्होंने मनोबल गिरने नहीं दिया। हार को भुलाकर उन्होंने पोलैंड,मैक्सिको, आस्ट्रेलिया,नीदरलैंड,क्रोशिया और अंत में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना का, #Messi𓃵 का सपना पूरा किया।
Dec 19, 2022 • 18 tweets • 16 min read
फाइनल का रोमांच
फुटबॉल विश्वकप का फाइनल बिल्कुल फाइनल जैसा रहा। जिस रोमांच की आशा लेकर दर्शक फाइनल मैच देखता है वो रोमांच इस फाइनल में देखने को मिला हालांकि पहले 78वें मिनट तक ऐसा कुछ नहीं था।
#FIFAWorldCup#ARGFRA#Messi𓃵#leomessi
पहले 78वें मिनट तक मैच अर्जेंटीना की ओर झुका रहा और एक साधारण सा मैच खेला जा रहा। लेकिन मैच के 79वें मिनट से सबकुछ बदल गया। मैच ने जब करवट बदली तो मैस्सी के प्रशंसकों को भी सिर पकड़ने के लिए विवश होना पड़ा।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के कारण जो कष्ट देश को हो रहा है बस वही कष्ट, उर्दू और अंग्रेजी के शब्दों की घुसपैठ के कारण, हमारी हिन्दी को भी हो रहा है।